मैंने तो फ्लाइट छूटने की बात कही थी... क्या है मांझी के इस्तीफे की खबर का सच?

2 weeks ago

Agency:News18 Bihar

Last Updated:January 22, 2025, 07:20 IST

Jitan Ram Manjhi News: बिहार के सियासी गलियारे में जीतन राम मांझी के केंद्रीय कैबिनेट इस्तीफे की खबर के बाद चुनाव से पहले अलग-अलग समीकरण तक सेट होने लगे. लेकिन, मंगलवार देर रात केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया सा...और पढ़ें

मैंने तो फ्लाइट छूटने की बात कही थी... क्या है मांझी के इस्तीफे की खबर का सच?

जीतन राम मांझी ने कैबिनेट छूट जाएगा वाले बयान का असली मतलब समझाया है.

हाइलाइट्स

जीतनराम मांझी बार-बार 20 से 40 सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा प्रकट कर रहे हैं.मांझी के बयान से बिहार की सियासत में बीते 2 दिनों से हलचल सी मची है.हालांकि अपने इस्तीफे की खबर को जीतन राम मांझी ने भ्रामक बताया है.

पटना. केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के बयान से बिहार की सियासत में बीते 2 दिनों से हलचल सी मची है. दरअसल जीतनराम मांझी बार-बार बिहार विधानसभा चुनाव में 20 से 40 सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा प्रकट कर रहे हैं. इस बात को लेकर एनडीए से उनकी नाराजगी की खबर सामने आने लगी है. वहीं इसी बीच मंगलवार को बिहार के सियासी गलियारे में जीतन राम मांझी के केंद्रीय कैबिनेट इस्तीफे की खबर के बाद चुनाव से पहले अलग-अलग समीकरण तक सेट होने लगे. लेकिन, मंगलवार देर रात केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया साइट X पर एक पोस्ट शेयर इन तमाम बातों को भ्रामक बता दिया और कहा कि मैं मरते दम तक माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का साथ नहीं छोडूंगा.

जीतन राम मांझी ने अपने पोस्ट में लिखा- कुछ वेब पोर्टल और समाचार चैनलों के द्वारा भ्रमक ख़बर प्रचारित/प्रसारित किया गया है कि “जीतन राम मांझी कैबिनेट से इस्तीफ़ा देंगे.” जबकि मैंने मुंगेर की सभा में हो रही देरी को लेकर कहा था कि ‘आप लोग लेट कर रहें हैं जिसके कारण मेरी फ्लाइट छूट जाएगी और मुझे कैबिनेट छोड़ना पड़ेगा’. वैसे लोगों को मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि मैं मरते दम तक माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का साथ नहीं छोडूंगा. मैंने तो फ़्लाइट छूटने की बात कही थी कैबिनेट नहीं.

मांझी ने मीडिया घरानों को चेतावनी तक दे दी

मांझी ने अपने पोस्ट में मीडिया घरानों को चेतावनी देते हुए लिखा- हम सब अभी देश और बिहार के हित का कार्य कर रहें हैं. तो कुछ मिडिया घराना विपक्ष के इशारे पर हमें बाटने की कोशिश कर रहा है।
मैं वैसे लोगों को चेतावनी देना चाहता हूं कि वह सचेत हो जाएं अन्यथा मैं उनके ख़िलाफ़ न्यायालय की शरण लूँगा और प्रेस काउंसिल में उनकी शिकायत दर्ज करवाऊंगा.

अब डैमेज कंट्रोल में जुटे HAM के नेता

वहीं पार्टी के अन्य नेताओं ने भी जीतनराम मांझी के बयान को लेकर डैमेज कंट्रोल करना शुरू कर दिया है. हम पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुन्दर शरण नेकेंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी जी के कैबिनेट से इस्तीफे की खबर को पूरी तरह से भ्रामक बताया है. श्याम सुन्दर शरण ने पूरे भाषण के बीच में कैबिनेट छोड़ने की बात के संदर्भ को समझाते हुए कहा कि दरअसल मांझी जी को कैबिनेट की बैठक में शामिल होना है और शाम में पटना से फ्लाइट पकड़नी थी. लेकिन, कार्यक्रम जो मुंगेर में आयोजित था उसी में देर होने के कारण पहले भी आयोजक को कह रहे थे कि जल्दी करेंगे अन्यथा कैबिनेट की बैठक छूट सकती है. उसी बात को भाषण जब उनका लम्बा होने लगा तो उन्होंने कहा कि लगता है कैबिनेट छोड़ना पड़ेगा न कि कैबिनेट से इस्तीफा देना पड़ेगा. श्याम सुन्दर शरण ने कहा कि यह सर्वविदित है कि जीतन राम मांझी को जो कहना होता है वो बिना लाग लपेट के बोलते हैं.. लेकिन कैबिनेट छोड़ने की बात की सच्चाई कल की बैठक के संदर्भ में था. इसलिए किसी को भी किसी भी तरह के भ्रम में रहने की आवश्यकता नहीं है.

Location :

Patna,Patna,Bihar

First Published :

January 22, 2025, 07:20 IST

homebihar

मैंने तो फ्लाइट छूटने की बात कही थी... क्या है मांझी के इस्तीफे की खबर का सच?

Read Full Article at Source