Last Updated:April 12, 2025, 18:24 IST
Kolkata : कोलकाता में सौमिक मजूमदार ने अपनी मां देबजानी मजूमदार की चाकू मारकर हत्या कर दी. पहले भी वो कई बार चायवाले से कहता था कि उसने अपनी मां को मारा है, लेकिन इस बार उसकी बात सच निकली.

सच्चाई जानकर हर कोई हैरान रह गया. (Representational Picture)
हाइलाइट्स
सौमिक मजूमदार ने मां की चाकू मारकर हत्या की.हत्या के बाद कांपते हुए चायवाले से सच बताया.पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.Kolkata : कोलकाता में अक्सर एक युवक आस-पड़ोस और सोसाइटी के पास मौजूद एक चाय वाले से कहता था कि मैंने अपनी मां को मार दिया है. 33 साल का सौमिक मजूमदार पहले एक कॉल सेंटर में काम करता था. बाद में नौकरी से निकाले जाने के बाद वो डिप्रेशन का शिकार हो गया. मजूमदार की बात सुनकर आमतौर पर लोग उसे इग्नोर ही कर देते थे क्योंकि उसके दावे गलत साबित होते. युवक की मां हर बार बिल्डिंग में सुरक्षित नजर आती. इस बार का नजारा कुछ अलग था. युवक सुबह-सुबह सोसाइटी के पास मौजूद चायवाले के पास पहुंचा. उसने कहा कि मैंने अपनी मां को मार डाला है. रात से मैंने कुछ खाया भी नहीं है. यह कहते वक्त उसके हाथ-पांव कांप रहे थे.
चायवाले ने तुरंत सोसाइटी के गार्ड को इसकी जानकारी दी. घर जाकर देखने पर सच में युवक की मां खून से लथपथ अवस्था में मृत मिली. चाकू गोदकर उसकी हत्या की गई थी. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. बेटे ने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने अपनी मां की हत्या की है. पूछताछ में उसने बताया कि रात को मां की हत्या करने के बाद पूरी रात उसने शव के साथ गुजारा. इस फ्लैट में केवल मां-बेटे ही रहते थे. सौमिक मजूमदार ने गुरुवार देर रात बहस के बाद कथित तौर पर अपनी मां देबजानी मजूमदार की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. हालांकि शुरुआती पूछताछ में वो पुलिस से मां द्वारा खुद अपनी जान लेने की बात कह रहा था.
पड़ोसियों से मांगता था खाना
वारदात के बाद उसने चायवाले से कहा कि मैंने अपनी मां को मार दिया है. मैंने पूरी रात कुछ नहीं खाया है. क्या कोई खाना है?” हाथ-पैर कांप और डर से हकलाते देख चायवाला भी डर गया. सौमिक के पिता की मृत्यु 2021 में हो चुकी है. पड़ोस में रहने वाले अब्दुल रशीद ने बताया कि सौमिक हर किसी से पैसे और खाना मांगता रहता था. हाल के महीनों में, वे बिजली के बिल का भुगतान नहीं कर पाए. चाय विक्रेता राबिन बिस्वास ने खुलासा किया कि सौमिक ने पहले भी अस्पष्ट बयान दिए थे जैसे “मैंने अपनी माँ को मार डाला है”. हर बार, बाद में उसकी माँ को जीवित देखा गया, जिससे अधिकांश लोग उसकी बातों को खारिज कर देते थे. हालांकि इस बार बयान सच साबित हुआ.
First Published :
April 12, 2025, 18:18 IST