Last Updated:May 22, 2025, 13:03 IST
PM Modi Bikaner Rally: बीकानेर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पाकिस्तान को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि भारत का नया स्वरूप न्याय का है, प्रतिशोध का नहीं. 100 से अधिक आतंकवाद...और पढ़ें

ऑपरेशन सिंदूर के बाद अपनी पहली जनसभा में पीएम ने पाकिस्तान जमकर ललकारा है.
हाइलाइट्स
पीएम मोदी ने बीकानेर में जनसभा को संबोधित किया.ऑपरेशन सिंदूर में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए.मोदी ने पाकिस्तान को सीधी चेतावनी दी.PM Modi Bikaner Rally: पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेनाओं द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहली जनसभा में पड़ोसी देश को सीधी चेतावनी दी है. बीकानेर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी का आक्रोश साफ झलक रहा था. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अब एक बात भूल गया कि मां भारती का सेवक सीना तान के खड़ा हैं. मोदी का दिमाग ठंडा रहता है, लेकिन लहू गर्म है… मोदी के नसों में लहू नहीं गर्म सिंदूर बह रहा है.
तालयों की गड़गड़ाहट के बीच पीएम मोदी ने कहा… देशवासियों ये शोध प्रतिशोध का खेल नहीं ये न्याय का नया स्वरूप है. ये ऑपरेशन सिंदूर है. ये सिर्फ आक्रोश नहीं है, ये समग्र भारत का रौद्र रूप है. ये भारत का नया स्वरूप है. पहले घर में घुसकर में किया था वार, अब सीधा सीना पर किया है प्रहार.
उन्होंने ये बातें तीनों सेनाओं द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के संदर्भ में कही. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में घुसकर बमों की बारिश की थी. इसमें उसे भारी क्षति पहुंची है. 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए है. पाकिस्तान की एयरफोर्स की भी कमर टूट गई.
पीएम मोदी ने इसके साथ ही पाकिस्तान को सख्त संदेश देते हुए कहा, ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा. मैं देश नहीं झुकने दूंगा. आज मैं राजस्थान की धरती से देशवासियों से बड़ी नम्रता से कहना चाहता हूं कि देश के कोने-कोने में जो तिरंगा यात्राओं का हुजूम चल रहा है. मैं देशवासियों से कहता हूं जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है. जो हिंदुस्तान का लहू बहाते हैं आज कतरे-कतरे का हिसाब चुका रहे हैं. जो सोचते थे भारत चुप रहेगा आज दुबके पड़े हैं. जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे आज वे मलबे के ढेर में दबे हुए हैं.’
पीएम मोदी ने कहा कि हमने 22 तारीख के हमले के जवाब में हमले 22 मिनट में आतंकवादियों को तबाह कर दिए. दुनिया ने और देश के दुश्मनों ने देख लिया कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है. पीएम मोदी के जोश से भरपूर भाषण को सुनकर जनसैलाब से मोदी-मोदी और भारत माता की जय के नारे लगाए जा रहे थे.
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें