Live now
Last Updated:May 17, 2025, 12:50 IST
India-Pakistan Tension LIVE Updates: पहलगाम टेरर अटैक के बाद भारत ने ऑपरेशन सिन्दूर लॉन्च कर पाकिस्तान और आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. अब तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने भी मान लिया कि ...और पढ़ें

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए बॉर्डर इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जम्मू-कश्मीर में खासतौर पर सतर्कता बरती जा रही है. (फोटो: पीटीआई)
India-Pakistan Tension LIVE Updates: पहलगाम हमले के बाद भारत ने जिम्मेदार आतंकवादियों और उन्हें पनाह देने वालों को मिट्टी में मिलाने का वादा किया था. इंडियन आर्म्ड फोर्सेज ने पीओके और पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक कर आतंकवादियों के 9 शिविर को तबाह कर दिया. इससे पाकिस्तान समेत पूरी दुनिया में खलबली मच गई. बौखलाए पाकिस्तान ने भी पलटवार किया. दुश्मन देश की ओर से ड्रोन और मिसाइल से हमले किए गए, लेकिन इंडियन एयर डिफेंस सिस्टम ने उन सभी को बेकार कर दिया. पाकिस्तान इंडियन एयर डिफेंस सिस्टम को भेद नहीं सका. इंडियन एयरफोर्स ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के 11 एयरबेस को तबाह कर दिया. इसके बाद घुटनों पर आया पाकिस्तान सीजफायर के लिए गिड़गिड़ाने लगा. भारत अपनी शर्तों पर युद्ध विराम पर सहमत हुआ है. इंडिया के टॉप लीडरशिप ने साफ कर दिया है कि ऑपरेशन सिंदूर को फौरी तौर पर स्थगित किया गया है, इसे खत्म नहीं किया गया है.
भारत की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की गूंज पाकिस्तान के सैन्य हलकों में भी सुनाई दे रही है, जो भारतीय सशस्त्र बलों की अद्वितीय सटीकता और रणनीतिक सैन्य कौशल को दर्शाता है. इस ऑपरेशन की सफलता ने पाकिस्तान के नेतृत्व को आश्चर्यचकित कर दिया, यहां तक कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी स्वीकार किया कि नूर खान एयर बेस पर हमला हुआ था. 9 और 10 मई की मध्य रात्रि को 2:30 बजे प्रधानमंत्री शरीफ को जनरल असीम मुनीर ने अचानक जगाया और उन्हें पाकिस्तानी क्षेत्र में भारतीय सेना की ओर से किए गए एयर स्ट्राइक के बारे में बताया. भाजपा के राष्ट्रीय आईटी विभाग के प्रमुख और पश्चिम बंगाल के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने कहा कि पाक पीएम शरीफ ने स्वयं नूर खान एयर बेस और अन्य स्थानों पर बमबारी की बात स्वीकार की है. उन्होंने इस घटना को ऑपरेशन सिंदूर की साहस और दक्षता का प्रमाण बताया.
पहलगाम में आतंकवादी हमले के जवाब में शुरू किए गए इस ऑपरेशन में भारत ने रावलपिंडी में नूर खान एयर बेस सहित प्रमुख पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों पर निर्णायक हवाई हमले किए. इस हमले के महत्व को कम करके नहीं आंका जा सकता, क्योंकि यह बेस (जिसे पहले पीएएफ चकलाला के नाम से जाना जाता था) पाकिस्तान के एयर मोबिलिटी कमांड के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में कार्य करता है, जिसमें साब एरीये (हवाई प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली), सी-130 परिवहन विमान और आईएल-78 हवाई ईंधन भरने वाले टैंकर मौजूद हैं. यह पाकिस्तान के लिए एक गंभीर रणनीतिक झटका है, जिससे पाकिस्तान की तीव्र सैन्य कार्रवाई करने की क्षमता काफी सीमित हो जाएगी. रिपोर्ट्स से पता चलता है कि भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तानी हवाई ठिकानों पर सटीक हमले किए, जिनमें रनवे, रडार स्थल, विमान हैंगर और कमांड सेंटर को निशाना बनाया गया. सेटेलाइट से मिली तस्वीरों से पता चला है कि पाकिस्तान को भारी क्षति हुई है. भारत ने मात्र 25 मिनट में 24 मिसाइलें दागीं और सफलतापूर्वक ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया.
Bharat-Pakistan Tension Live: जम्मू-कश्मीर के 6 जिलों में ताबड़तोड़ छापे
भारत-पाकिस्तान टेंशन न्यूज: पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों के संपर्क में रहने वाले 11 आतंकी सहयोगियों और ओवर ग्राउंड वर्कर्स के ठिकानों पर जम्मू-कश्मीर की स्थानीय इंटेलिजेंस एजेंसी ने छापेमारी की है. SIA कश्मीर ने घाटी के विभिन्न जिलों (श्रीनगर, गंदेरबल, बारामुल्ला, सोपोर, कुपवाड़ा और हंदवाड़ा) में 11 आतंकी सहयोगियों और ओजीडब्ल्यू के घरों पर छापेमारी की है. सक्षम अदालत ने इन तलाशियों को लेकर आदेश जारी किया है. रेड की कार्रवाई को कार्यकारी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में अंजाम दिया गया. ये आतंकी सहयोगी पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों के सीधे संपर्क में हैं और कश्मीर घाटी में आतंकवादी गतिविधियों में मदद कर रहे हैं. (विस्तृत खबर पढ़ें)
Bharat-Pakistan Tension Live: शशि थरूर बोले- जय हिंद
भारत-पाकिस्तान टेंशन न्यूज: पाकिस्तान की पोल इंटरनेशनल लेवल पर खोलने के लिए मोदी सरकार ने सर्वदलीय टीम बनाई है. इसमें शशि थरूर का नाम भी शामिल है. उन्हें इसका नेतृत्व सौंपा गया है. इसके बाद कांग्रेस सांसद ने एक्स पर पोस्ट साझा कर कहा, ‘मैं हाल की घटनाओं पर हमारे राष्ट्र का दृष्टिकोण प्रस्तुत करने के लिए पांच प्रमुख राजधानियों में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए भारत सरकार के निमंत्रण से सम्मानित महसूस कर रहा हूं. जब राष्ट्रीय हित शामिल हो और मेरी सेवाओं की आवश्यकता हो, तो मैं पीछे नहीं रहूंगा. जय हिंद!’
I am honoured by the invitation of the government of India to lead an all-party delegation to five key capitals, to present our nation’s point of view on recent events.
When national interest is involved, and my services are required, I will not be found wanting.
Jai Hind! 🇮🇳 pic.twitter.com/b4Qjd12cN9
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) May 17, 2025
Bharat-Pakistan Tension Live: भारत इंटरनेशनल लेवल पर खोलेगा पाकिस्तान की पोल
भारत-पाकिस्तान टेंशन न्यूज: आतंकियों के पनाहगाह पाकिस्तान की करतूतों और उसकी करतूतों को इंटरनेशनल लेवल पर उजागर करने के लिए मोदी सरकार ने स्पेशल टीम गठित की है. कांग्रेस के सीनियर लीडर और सांसद शशि थरूर इस टीम की अगुआई करेंगे. थरूर यूएन में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं, ऐसे में उनके अनुभवों को देखते हुए सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ इंटरनेशनल मुहिम चलाने के लिए गठित टीम की बागडोर उन्हें सौंपी है. बताया जा रहा है कि शशि थरूर अमेरिका और यूरोप के कुछ अन्य देशों में जाकर पाकिस्तान की साजिशों के बारे में पब्लिक ओपिनियन बनाएंगे. टीम के अन्य सदस्य दुनिया के अन्य देशों में जाकर पाकिस्तान की पोल खोलेंगे. बता दें कि पाकिस्तान आतंकवादियों के लिए सुरक्षित ठिकाना है. यूएन और अमेरिका की ओर से प्रतिबंधित आतंकवादी आज भी वहां खुलेआम घूमते हैं. पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल आसिम मुनीर की टीम में ओसामा बिन लादेन के सहयोगी का बेटा शामिल है, जिससे आतंकवादियों के प्रति इस्लामाबाद के संबंध को सहज ही समझा जा सकता है. (विस्तार से पढ़ें)
Bharat-Pakistan Tension Live: ओवैसी ने पाकिस्तान को दी सीधी चेतावनी
भारत-पाकिस्तान टेंशन न्यूज: हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को सीधी चेतावनी दी है. ओवैसी ने कहा कि यदि पाकिस्तान नहीं सुधरता है तो उसे सीधा करना पड़ेगा. AIMIM प्रमुख बोले, ‘पाकिस्तान सुधरने वाला नहीं है. आप दुआ करो अल्लाह उनकी दुम को सीधा कर दे, नहीं तो वक्त आने पर और सीधा करना पड़ेगा.’
Location :
New Delhi,Delhi