Elon Musk Marco Rubio: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट मीटिंग से जुड़ी एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. व्हाइट हाउस में हुई कैबिनेट बैठक में उस समय तनावपूर्ण माहौल बन गया जब ट्रंप के दो मंत्री आपस में एक बात को लेकर भिड़ गए. DOGE विभाग के प्रमुख एलन मस्क और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के बीच तीखी बहस हो गई. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक यह विवाद स्टेट डिपार्टमेंट में की गई स्टाफ कटौती को लेकर हुआ. खास बता है कि इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ही कर रहे थे.
असल में छंटनी को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने कैबिनेट प्रमुखों को स्पष्ट कर दिया कि अपने विभागों में स्टाफ और नीतिगत फैसलों की अंतिम जिम्मेदारी उन्हीं की होगी न कि मस्क की होगी. यह बात सही है कि सरकारी दक्षता विभाग Department of Government Efficiency के प्रमुख और व्हाइट हाउस के सलाहकार के रूप में मस्क ही कार्यरत हैं लेकिन ट्रंप ने बाकी मंत्रियों को भी ये जिम्मेदारी दी थी. इसी बात का जवाब शायद एलन मस्क कैबिनेट मीटिंग में रूबियो से ले रहे थे.
मस्क ने रूबियो पर लगा दिया आरोप
रिपोर्ट के मुताबिक बैठक के दौरान एलन मस्क ने मार्को रुबियो पर आरोप लगाया कि वे स्टेट डिपार्टमेंट में स्टाफ कटौती को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने उन्हें संघीय नौकरशाही में बड़े पैमाने पर छंटनी की जिम्मेदारी सौंपी थी लेकिन रुबियो इस प्रक्रिया में सहयोग नहीं कर रहे. जवाब में रुबियो ने बताया कि उनके विभाग में 1,500 कर्मचारियों ने अर्ली रिटायरमेंट पैकेज के तहत इस्तीफा दिया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि क्या मस्क चाहते हैं कि मैं उन सभी को दोबारा नौकरी पर रखूं ताकि वे दिखावटी तरीके से निकाले जा सकें?
तीखी बहस में ट्रंप ने बीचबचाव किया
जबकि ट्रंप ने कहा था कि अगर विभाग प्रमुखों ने अपने खर्चों में कटौती नहीं की तो मस्क ही स्टाफ कटौती करेंगे. फिर बैठक में मस्क ने रुबियो पर आरोप लगाया कि 45 दिनों में उन्होंने किसी कर्मचारी को नहीं निकाला जिससे उनके स्टाफ कटौती अभियान में बाधा आ रही है. हालांकि रुबियो ने जोर देकर कहा कि कटौती पहले ही हो चुकी है. दोनों के बीच हो रही इस तीखी बहस में ट्रंप ने बीचबचाव किया.
यह भी बताया जा रहा है कि यह बैठक मस्क के DOGE विभाग द्वारा किए जा रहे स्टाफ कटौती उपायों को लेकर उठी शिकायतों के बाद बुलाई गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक मस्क और अमेरिकी प्रशासन के कई अधिकारियों के बीच पहले से ही तनावपूर्ण संबंध हैं. प्रशासन के कुछ अधिकारियों का कहना है कि मस्क की युवा सिलिकॉन वैली टीम अपनी अधिकार सीमाओं से बाहर जा रही है. फिलहाल इस बैठक में इन मतभेदों के खुलकर सामने आने से यह स्पष्ट हो गया कि सरकार के भीतर इस मुद्दे पर असहमति बनी हुई है.
क्या बोले राष्ट्रपति ट्रंप
हालांकि दूसरी तरफ इस विवाद पर राष्ट्रपति ट्रंप ने स्थिति को संभालने की कोशिश की. शुक्रवार को ओवल ऑफिस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक रिपोर्टर के सवाल पर उन्होंने न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा कि कोई झगड़ा नहीं हुआ. मैं वहां मौजूद था मीडिया इसे बेवजह मुद्दा बना रहा है. एलन और मार्को दोनों शानदार काम कर रहे हैं.