AI Fraud: टेक्नोलॉजी के बढ़ते दायरे के साथ ही ऑनलाइन ठगी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला चीन से सामने आया है. यहां के सबसे बड़े शहर शंघाई में एक व्यक्ति को AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) जेनरेटेड गर्लफ्रेंड ने झांसे में फंसाकर करीब 28,000 डॉलर (24 लाख से ज्यादा भारतीय रूपये ) का चूना लगा दिया. यह ठगी बेहद चौंकाने वाली ही नहीं, बल्कि उन लोगों के लिए चेतवानी भी है जो ऑनलाइन के जरिए प्रेमिका ढूंढ रहे हैं.
AI-Generated गर्लफ्रेंड से हुआ प्यार, फिर लाखों की ठगी
चीन की सरकारी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कैमर्स ने पीड़ित को यह यकीन दिलाने के लिए अत्याधुनिक AI सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल किया और यह दिलाने में कामयाब रहा कि वह असली लड़की से बातचीत कर रहा है. इतना ही नहीं, जालसाजों ने नकली प्रेमिका की मेडिकल रिपोर्ट और फर्जी आईडी भी तैयार की. इस तरह से वह पीड़ित को यह यकीन दिलाने में कामयाब हो गया कि उसकी प्रेमिका को बिजनेस शुरू करने और एक रिश्तेदार के इलाज के लिए पैसे की बहुत जरूरत है.
पीड़ित शख्स मिस्टर लियू ने कभी भी 'मिस जिआओ' से आमने-सामने मुलाकात नहीं की, फिर भी भावनाओं में बहकर उसने ठगों के बताए बैंक खाते में लाखों रुपये ट्रांसफर कर दिए.
AI तकनीक के जरिए बढ़ रहे हैं ऑनलाइन स्कैम
चीन की सरकारी मीडिया CCTV की रिपोर्ट के मुताबिक, यह ठगी एक 'स्कैमर टीम' द्वारा संचालित की गई थी, जिसमें AI तकनीक का इस्तेमाल कर तस्वीरें और वीडियो तैयार किए और कई तस्वीरों को मिलाकर नकली पहचान बनाई गई.
CCTV ने एक वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे लड़की की अलग-अलग तरह से तस्वीरें बनाई गई हैं. इस वीडियो में लड़की को पेंटिंग करते हुए, शहर की सड़कों पर चलते हुए दिखाया गया है ताकि लड़की असली लग सके.
AI आधारित ठगी बढ़ने की चेतावनी
AI तकनीक से होने वाली धोखाधड़ी अब महज चीन तक सीमित नहीं रही. हाल ही में अमेरिकी सोशल मीडिया कंपनी Meta ने भी इस तरह की ऑनलाइन स्कैम्स को लेकर लोगों को सतर्क किया था. Meta ने बताया कि AI-जेनरेटेड टेक्स्ट, इमेज और वीडियो का इस्तेमाल करके रोमांटिक धोखाधड़ी के मामले बढ़ रहे हैं. ठग पहले यकीन जीतते हैं और फिर पैसे की मांग करते हैं, जिससे लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है.
सावधान रहें, AI के जाल में न फंसें!
इस घटना ने यह साबित कर दिया है कि AI टेक्नोलॉजी जितनी फायदेमंद है, उतनी ही खतरनाक भी हो सकती है अगर इसका गलत इस्तेमाल किया जाए. AI एक्सपर्ट्स का कहना है कि किसी भी ऑनलाइन रिश्ते में वित्तीय लेन-देन से पहले पूरी जांच-पड़ताल करनी चाहिए और सिर्फ वर्चुअल बातचीत के आधार पर किसी को भी पैसे नहीं भेजने चाहिए.