Last Updated:May 20, 2025, 14:45 IST
Kharge on Operation Sindoor: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से पहलगाम अटैक का बदला लिया, जिसमें पाकिस्तान में 9 टेरर कैंप उड़ा दिए गए. कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे ने इसे छोटी सी जंग बताया और पीएम मोदी पर निशाना साधा.

मल्लिकार्जुन खरगे ने ऑपरेशन सिंदूर को बताया छोटी सी जंग.
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से पहलगाम अटैक का बदला लिया. इससे पाकिस्तान में छिपे आतंकियों की कमर टूट गई. भारत ने 7 मई को पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 टेरर कैंप को मिसाइलों से उड़ा दिया. आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर भारत का बड़ा अभियान है. इस ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान खौफजदा है. जिस ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकियों की कब्र खोद दी, वही अब मल्लिकार्जुन खरगे को महज छोटी सी जंग नजर आ रही है. जी हां, कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे ने ऑपरेशन सिंदूर को बस छोटी सी जंग बताया है.
मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को ‘बस एक छोटी-सी जंग’ बताते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पहले ही खतरे की आशंका थी. उन्होंने कहा, ‘ ’17 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर पीएम मोदी इसलिए नहीं गए क्योंकि खबर थी कि वहां गड़बड़ हो सकती है. आपने (मोदी) पर्यटकों को जाने से मना क्यों नहीं किया? पहलगाम में मोदी सरकार ने पर्यटकों को सुरक्षा मुहैया नहीं कराई.
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi