Live now
Last Updated:September 20, 2025, 21:53 IST
Today LIVE: संयुक्त राष्ट्र महासभा को भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि अमेरिका यात्रा के दौरान उनकी मार्को रुबियो से मुलाकात हो सकती है.

Today LIVE: कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक के खुलासे से भारत की सियासत गरमा गई है. बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे को कठघरे में खड़ा करने का मौका नहीं चूक रही है. भाजपा ने यासीन मलिक के इस दावे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा कि उसने (मलिक ने) 2006 में तत्कालीन केंद्र सरकार के कहने पर लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद से पाकिस्तान में मुलाकात की थी. भाजपा ने कहा कि इससे राष्ट्रीय सुरक्षा और गुप्त कूटनीति के मामले में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठते हैं. अब कांग्रेस ने पलटवार करते हुए भाजपा पर आरोप लगाया कि उसने दिल्ली हाईकोर्ट में पेश किए गए मलिक के हलफनामे के कुछ हिस्सों को सेलेक्टिव तरीके से लीक किया है, ताकि तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए की छवि को धूमिल किया जा सके और उसके खिलाफ लगे वोट चोरी के आरोप से जनता का ध्यान भटकाया जा सके.
उधर, मुंबई पुलिस ने बांद्रा इलाके में कबूतरों को दाना डालने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपियों में तीन पुरुष और एक महिला शामिल हैं. पुरुषों की पहचान मेहताब अहमद शेख, निखिल हरिनाथ सरोज और सलाम दुर्गेश कुमार के रूप में हुई है, जबकि महिला की पहचान फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है. बांद्रा पुलिस ने बताया कि यह घटना बांद्रा तालाब के पास हुई. बीएमसी अधिकारी वहां निरीक्षण के दौरान मौजूद थे, तभी उन्होंने कुछ लोगों को कबूतरों को दाना डालते हुए देखा. अधिकारियों ने उन्हें रोका और बताया कि यह कार्य कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके बावजूद आरोपियों ने दाना डालना जारी रखा.
100 करोड़ से अधिक के साइबर धोखाधड़ी रैकेट का भंडाफोड़
ऑपरेशन साइबर संग्राम के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, राजस्थान के अलवर जिले में पुलिस ने 100 करोड़ रुपए से अधिक की ऑनलाइन धोखाधड़ी के लिए जिम्मेदार एक बड़े साइबर अपराध रैकेट का भंडाफोड़ किया है. साइबर धोखाधड़ी से प्राप्त धन को सफेद करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सैकड़ों म्यूल बैंक अकाउंट्स बनाने और बेचने में शामिल होने के आरोप में मास्टरमाइंड संजय अरोड़ा समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अलवर के पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि यह कार्रवाई साइबर अपराध की बढ़ती शिकायतों के बाद शुरू की गई है, जिनमें यौन शोषण, ऑनलाइन मार्केटप्लेस घोटाले और धोखाधड़ी वाले डिजिटल लेनदेन के मामले शामिल हैं.
September 20, 2025 21:51 IST
Aaj Ki Badi Khabar LIVE: 'ये देश पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती का खामियाजा भुगत रहा है'
आज की बड़ी खबरें लाइव: दिल्ली: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा H-1B वीजा शुल्क बढ़ाकर 100,000 डॉलर करने के कार्यकारी आदेश के बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा PM मोदी पर किए गए पोस्ट पर कहा, “प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप उनके दोस्त हैं और डोनाल्ड ट्रंप कहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी उनके दोस्त हैं. देश आपकी दोस्ती का खामियाज़ा भुगत रहा है… 71% भारतीयों के पास वह(H-1B) वीजा है… आप देश तबाही की तरफ ले गए…
September 20, 2025 13:16 IST
Aaj Ki Badi Khabar LIVE: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 22 सितंबर से मोरक्को की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा करेंगे
आज की बड़ी खबरें लाइव: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 22 सितंबर से 23 सितंबर तक मोरक्को की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा करेंगे. यह यात्रा मोरक्को रक्षा मंत्री अब्देलतीफ लोदी के निमंत्रण पर होगी. यह किसी भारतीय रक्षा मंत्री की मोरक्को की पहली यात्रा होगी, जो भारत और मोरक्को के बीच बढ़ते रणनीतिक सहयोग को दर्शाती है. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, राजनाथ सिंह की इस यात्रा का प्रमुख आकर्षण टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स की नई निर्माण इकाई का उद्घाटन होगा, जो बेरेचिड में व्हील्ड आर्मर्ड प्लेटफॉर्म 8×8 का निर्माण करेगी. यह संयंत्र अफ्रीका में पहला भारतीय रक्षा विनिर्माण संयंत्र है, जो एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत भारत के रक्षा उद्योग की बढ़ती वैश्विक उपस्थिति को दर्शाता है.
September 20, 2025 11:48 IST
Aaj Ki Badi Khabar LIVE: टोंक में कशीदा कारखाने में तोड़फोड़ से रोष
आज की बड़ी खबरें लाइव: शुक्रवार की रात टोंक शहर के बहिर में सोशल मीडिया टिप्पणी को लेकर फैली अफवाह के बाद एक कशीदा कारखाने में भीड़ द्वारा की गई तोड़फोड़ और सड़क पर हंगामे के बाद बहिर क्षेत्र में हालात तनावपूर्व हो गए थे. शनिवार की सुबह इस मामले में कारखाने में मशीनों की तोड़फोड़ और मोटरसाइकिल तोड़ने को लेकर पीड़ित परिवार ने थाना कोतवाली में मामला दर्ज करवाया है. घटना को लेकर माली समाज के साथ ही हिन्दू संगठनों में भारी रोष देखने को मिल रहा है. भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह चौहान और पूर्व विधायक अजित सिंह मेहता ने इस घटना को लेकर कारखाने में भीड़ द्वारा की गई तोड़फोड़ ओर शहर का माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की पुलिस से मांग की है.
September 20, 2025 11:40 IST
Aaj Ki Badi Khabar LIVE: नरेश बाल्यान से जुड़े मामले में आरोपियों को राहत नहीं
आज की बड़ी खबरें लाइव: राउज एवेन्यु कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के नेता नरेश बाल्यान से जुड़े मकोका के मामले में गिरफ्तार 8 आरोपियों की न्यायिक हिरासत को 26 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है. वहीं, एक आरोपी को कोर्ट ने 7 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. विशेष न्यायाधीश डॉक्टर विशाल गोगने की कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से अतिरिक्त दस्तावेज देने को कहा है. कोर्ट ने दस्तावेज देने के लिए तीन दिन का समय दिया है. मामले की सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने अर्जी दाखिल कर इस मामले में गिरफ्तार अमरदीप उर्फ अमर लोचब की रिमांड की मांग की, जिसके बाद कोर्ट ने उसे सात दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. 27 सितंबर को कोर्ट ने पेश करने के लिए कहा है.
September 20, 2025 11:21 IST
Aaj Ki Badi Khabar LIVE: दिल्ली में पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन
आज की बड़ी खबरें लाइव: दक्षिण-पूर्व दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न स्थानों पर की गई एक बड़े स्तर की छापेमारी के दौरान 63 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई रातभर चली. इस अभियान में 500 पुलिसकर्मी और 40 विशेष टीमों को लगाया गया था. छापेमारी के दौरान 15 तमंचा बरामद की गईं. साथ ही एमडीएमए, कोकीन, हेरोइन और नकदी की बड़ी मात्रा जब्त की गई है. यह व्यापक छापेमारी दक्षिण-पूर्व दिल्ली क्षेत्र में सक्रिय आपराधिक नेटवर्क को निशाना बनाकर की गई थी, जिसका उद्देश्य अवैध गतिविधियों, खासकर ड्रग तस्करी और हथियारों की गैरकानूनी हेरफेर को रोकना था. अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान ठोस खुफिया सूचनाओं के आधार पर बेहद सुनियोजित तरीके से संचालित किया गया. बरामद माल के स्रोत का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है.
September 20, 2025 10:16 IST
Aaj Ki Badi Khabar LIVE: पूजा खेड़कर के फरार पिता का ड्राइवर गिरफ्तार
आज की बड़ी खबरें लाइव: नवी मुंबई पुलिस ने पूर्व आईएएस प्रोबेशनर पूजा खेडकर के पिता के ड्राइवर को उस सड़क हादसे से जुड़े मामले में गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें पिछले हफ्ते एक ट्रक ड्राइवर का अपहरण किया गया था. यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को दी. पुलिस के मुताबिक, पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर, जो इस मामले में वांछित हैं, अब भी फरार हैं. पुलिस ने बताया कि यह घटना 13 सितंबर को नवी मुंबई के मुलुंड-आयरौली रोड पर हुई थी, जब प्रह्लाद कुमार (22) द्वारा चलाए जा रहे कंक्रीट मिक्सर ट्रक की टक्कर एक लैंड क्रूजर कार से हो गई. इसके बाद कुमार और कार में बैठे दो लोगों के बीच बहस हो गई. जांच में पता चला कि दिलीप खेडकर और उनके ड्राइवर प्रफुल सालुंखे ने कुमार को जबरन एसयूवी में बैठाया और उसे पुणे स्थित खेडकर के बंगले में ले गए. पुलिस ने एसयूवी का पता लगाकर पुणे पहुंचकर ट्रक ड्राइवर को बंगले से छुड़ाया. इस दौरान पूजा खेडकर की मां मनोरमा ने पुलिस की एंट्री में बाधा डाली.
September 20, 2025 10:10 IST
Aaj Ki Badi Khabar LIVE: जीएसटी सुधार से 315 वस्तुओं पर टैक्स घटा : निर्मला सीतारमण
आज की बड़ी खबरें लाइव: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तमिलनाडु फूडग्रेन्स मर्चेंट्स एसोसिएशन के 80वें वार्षिकोत्सव में भाग लिया. मदुरै के आईडीए स्कडर ऑडिटोरियम में आयोजित इस समारोह में उन्होंने जीएसटी सुधारों को राष्ट्र का दिवाली उपहार बताया और कहा कि इससे 140 करोड़ लोगों को लाभ होगा. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने तमिलनाडु फूडग्रेन्स मर्चेंट्स एसोसिएशन को 80 वर्षों की उपलब्धियों के लिए बधाई दी और शक्ति मसाला, इधायम जिंजेली ऑयल जैसे व्यवसायों की चार-पांच पीढ़ियों की सफलता की सराहना की. उन्होंने कहा, ‘315 वस्तुओं पर टैक्स घटाकर दो स्लैब में लाया गया’ दूध, पनीर और दही पर जीएसटी 5 से घटाकर 0 प्रतिशत किया गया’ 99 प्रतिशत वस्तुओं पर कर अब 5 प्रतिशत है.’ सीतारमण ने बताया कि जीएसटी सुधारों से लोगों के हाथों में 2 लाख करोड़ रुपए पहुंचे और व्यापार में दस गुना वृद्धि हुई.
September 20, 2025 10:08 IST
Aaj Ki Badi Khabar LIVE: राष्ट्रपति मुर्मू की गया यात्रा, विष्णुपद मंदिर में करेंगी पिंड दान
आज की बड़ी खबरें लाइव: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शनिवार को गया में पवित्र विष्णुपद मंदिर में अपने पूर्वजों के लिए अनुष्ठान करने के लिए वहां जाएंगी. विष्णुपद मंदिर में राष्ट्रपति मुर्मू अपने पूर्वजों के लिए ‘पिंड दान’ और ‘तर्पण’ जैसे हिंदू रीति-रिवाज करेंगी. ये अनुष्ठान दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके मोक्ष के लिए किए जाते हैं. राष्ट्रपति का यह गया दौरा बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि गया को हिंदू धर्म में सबसे पवित्र स्थानों में से एक माना जाता है, खासकर पितृपक्ष के दौरान पितरों के लिए श्राद्ध कर्म करने के लिए. फल्गु नदी के किनारे स्थित विष्णुपद मंदिर का धार्मिक महत्व बहुत अधिक है और यह पितृपक्ष में देशभर से श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 20 सितंबर को बिहार के गया स्थित विष्णुपाद मंदिर में पूजा-अर्चना करने जाएंगी.
September 20, 2025 10:06 IST
Aaj Ki Badi Khabar LIVE: कश्मीर घाटी में कई जगहों पर छापे
आज की बड़ी खबरें लाइव: जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस शाखा ने शनिवार को आतंकवाद से जुड़े एक मामले में घाटी में कई जगहों पर छापे मारे. अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच के तहत काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) घाटी में आठ जगहों पर तलाशी ले रही है. उन्होंने बताया कि श्रीनगर, बारामूला, अनंतनाग, कुपवाड़ा, पुलवामा और शोपियां जिलों में छापे मारे जा रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि यह छापेमारी प्राथमिकी संख्या 3/2023 से जुड़े मामले में सक्षम अदालत से वारंट मिलने के बाद की जा रही है.
September 20, 2025 10:04 IST
Aaj Ki Badi Khabar LIVE: पीएम मोदी 'समुद्र से समृद्धि' कार्यक्रम में लेंगे भाग
आज की बड़ी खबरें लाइव: पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘आज 20 सितंबर भारत के समुद्री क्षेत्र और आत्मनिर्भरता की दिशा में हमारे प्रयासों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है. सुबह लगभग 10:30 बजे, भावनगर में ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम में भाग लूंगा. 34,200 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का उद्घाटन या शिलान्यास किया जाएगा. इनसे पूरे भारत के लोगों को लाभ होगा. शिपिंग क्षेत्र से जुड़ी प्रमुख नीतियों पर भी हमारा ध्यान केंद्रित रहेगा.’
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 20, 2025, 10:02 IST