रतन टाटा से लेकर साधु तक की रंगोलियां, वडोदरा की इस प्रदर्शनी में और क्या खास

4 weeks ago

Rangoli: वडोदरा के परंपरा रंगोली ग्रुप ने लगातार 14वें वर्ष रंगोली प्रदर्शनी का आयोजन किया है. 13 कलाकारों द्वारा बनाई गई कलात्मक रंगोलियां सयाजी विहार क्लब में 26 अक्टूबर से 3 नवंबर तक शाम 5 से रात 10 बजे तक देखी जा सकती हैं.

Local18Last Updated :October 26, 2024, 20:17 ISTEditor pictureWritten by
  Shikhar Shukla

01

Local18

वडोदरा शहर के परंपरा रंगोली ग्रुप ने लगातार 14वें वर्ष रंगोली प्रदर्शनी का आयोजन किया है. इस प्रदर्शनी में 13 कलाकारों द्वारा बनाई गई रंगोलियों का प्रदर्शन किया गया है, जिसे शहरवासी 26 अक्टूबर से 3 नवंबर तक देख सकते हैं.

02

Local18

वडोदरा, जिसे कला नगरी के रूप में जाना जाता है, में यह प्रदर्शनी सयाजी विहार क्लब में आयोजित की गई है. इस प्रदर्शनी में 13 कलाकारों द्वारा तैयार की गई 10 कलात्मक रंगोलियां प्रदर्शित की गई हैं, जो शहर के कला प्रेमियों को आकर्षित कर रही हैं.

03

Local18

परंपरा रंगोली ग्रुप के कलाकारों ने वडोदरा की कला और सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने के उद्देश्य से लगभग 80 से 90 घंटे की मेहनत कर इन रंगोलियों को तैयार किया है.

04

Local18

इस वर्ष, समूह के 13 कलाकारों ने साधु, मूर्ति कला, रतन टाटा, वडोदरा में आई बाढ़ की स्थिति सहित अन्य सामयिक विषयों पर आधारित रियलिस्टिक और कलात्मक रंगोलियां बनाई हैं, जिनमें लगभग 60 किलो रंगों का उपयोग किया गया है.

05

Local18

परंपरा रंगोली ग्रुप द्वारा तैयार की गई इन खूबसूरत रंगोलियों को शहरवासी 26 अक्टूबर से 3 नवंबर तक शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक बिना किसी शुल्क के देख सकेंगे.

Read Full Article at Source