'राखी और वोट'... रक्षाबंधन पर तेजस्वी की चिट्ठी, बहनों से की भावनात्मक अपील

2 weeks ago

Last Updated:August 09, 2025, 09:09 IST

Raksha Bandhan Tejashwi Yadav News: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मी के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बिहार की बहनों को भावनात्मक चिट्ठी लिखी है. सोशल मीडिया पर वायरल इस प...और पढ़ें

'राखी और वोट'... रक्षाबंधन पर तेजस्वी की चिट्ठी, बहनों से की भावनात्मक अपीलगोपालगंज के बैंकुठपुर विधानसभा क्षेत्र में तेजस्वी यादव ने बहनों से कलाई पर रक्षा की डोर बंधवाई.

पटना. विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में सियासी माहौल गरमा गया है. इस बीच राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रक्षाबंधन पर बिहार की बहनों को चिट्ठी लिखकर शुभकामनाएं दीं और अपने लिए राजनीतिक समर्थन मांगा.रक्षाबंधन के मौके पर बिहार की बहनों को एक मार्मिक चिट्ठी लिखी. एक्स और फेसबुक पर साझा इस पत्र में उन्होंने रक्षाबंधन की शुभकामनाओं के साथ-साथ एक विशेष राजनीतिक अपील की. नीतीश सरकार पर 20 साल की नाकामी और घोटाले का आरोप लगाते हुए तेजस्वी ने कहा कि सत्ता में आने पर 70 हजार करोड़ का हिसाब होगा. बहनों से ‘राखी और वोट’ की अपील करते हुए उन्होंने महागठबंधन को जिताने का आग्रह किया. राजद नेता ने बिहार में ‘माई-बहन योजना’, मुफ्त बिजली और सस्ता गैस सिलेंडर जैसी योजनाओं का वादा किया. तेजस्वी यादव ने लिखा, “मेरी प्रिय बिहार की बहनों, आज अपने भाइयों को राखी बांधने के बाद एक राखी अपने इस भाई तेजस्वी के नाम की भी बांधें.” राजनीति के जानकार रक्षाबंधन के मौके पर उनके इस संदेश उनकी चुनावी रणनीति का हिस्सा मान रहे हैं.

महिलाओं के लिए वादों का पिटारा

तेजस्वी यादव ने चिट्ठी में बिहार की महिलाओं के लिए कई योजनाओं का वादा किया. इनमें ‘बेटी प्रोग्राम’ शामिल है जो जन्म से रोजगार तक संपूर्ण देखभाल का वादा करता है. इसके अलावा, ‘माई-बहन मान योजना’ के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये, विधवा और बुजुर्ग महिलाओं के लिए 1500 रुपये पेंशन, 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर, 200 यूनिट मुफ्त बिजली और बेटियों के लिए उच्च स्तरीय कोचिंग संस्थान जैसी योजनाएं शामिल हैं. तेजस्वी यादव ने दावा किया कि ये योजनाएं बिहार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएंगी.

तेजस्वी यादव का महिलाओं से वादा

तेजस्वी यादव ने लिखा, मेरी प्रिय बिहार की बहनों, सबसे पहले आपको रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं. मैं आपका भाई होते हुए आपसे आग्रह करता हूं कि आज अपने भाइयों को राखी बांधने के बाद एक राखी अपने इस भाई तेजस्वी के नाम की भी बांधें. भले मैं हर घर नहीं आ सकता, लेकिन हर बहन की खुशहाली और सुरक्षा के लिए नीतियां बना रहा हूं. इन योजनाओं को लागू करने के लिए मुझे आपकी साझेदारी चाहिए.

तेजस्वी यादव ने वादा किया कि अगर जनता उन्हें मौका देती है तो बिहार की महिलाओं के लिए कई योजनाएं लागू होंगी-

बेटी (BETI) प्रोग्राम: जन्म से रोजगार तक संपूर्ण देखभाल
माई-बहन योजना: महिलाओं को हर महीने ₹2500
विधवा, बुजुर्ग और दिव्यांग महिलाओं की पेंशन ₹1500 प्रतिमाह
₹500 में रसोई गैस सिलेंडर
200 यूनिट मुफ्त बिजली
बेटियों के लिए उच्च स्तरीय आवासीय कोचिंग संस्थान
विश्वस्तरीय खेल प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर
मुफ्त परीक्षा फॉर्म व यात्रा सुविधा
पेपर लीक पर रोक

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार ने 20 वर्षों में जो नहीं किया, अब चुनाव नज़दीक आते ही वही वादे दोहराकर जनता को गुमराह कर रही है. उन्होंने दावा किया कि उनकी 17 महीने की सरकार में लाखों नौकरियां दी गईं और यह सिद्ध किया कि “असंभव” बिहार के शब्दकोश में नहीं है. उन्होंने एक और प्रतिज्ञा करते हुए कहा कि- सत्ता में आते ही 70 हज़ार करोड़ रुपये के घोटाले का हिसाब लिया जाएगा और यह राशि बिहार की बहनों को रक्षाबंधन की शगुन के रूप में दी जाएगी.

तेजस्वी ने अंत में बहनों से अपील की कि वे “ढोंगियों के वादों” में न आएं और महागठबंधन को विजयी बनाकर एक सकारात्मक, विकासशील और महिला-केंद्रित सरकार लाने में साथ दें. तेजस्वी यादव के अनुसार, बहनों का आशीर्वाद ही उन्हें बिहार को नंबर वन बनाने का बल देता है.

नीतीश सरकार पर तीखा हमला

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 20 वर्षों में सरकार ने विकास के नाम पर सिर्फ वादे किए, लेकिन जनता को गुमराह किया गया. उन्होंने अपनी 17 महीने की सरकार का हवाला देते हुए कहा कि इस दौरान लाखों नौकरियां दी गईं और असंभव को संभव कर दिखाया. तेजस्वी ने यह भी दावा किया कि सत्ता में आने पर 70 हजार करोड़ के कथित घोटाले का हिसाब लिया जाएगा और यह राशि बहनों को ‘रक्षाबंधन के शगुन’ के रूप में दी जाएगी.

चुनावी अपील और एकजुटता का आह्वान

सोशल मीडिया पोस्ट पर उनकी लिखी चिट्ठी में तेजस्वी यादव ने बहनों से ‘ढोंगियों के वादों’ में न आने की अपील की और महागठबंधन को वोट देकर एक महिला-केंद्रित सरकार लाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि बहनों का आशीर्वाद ही उन्हें बिहार को नंबर वन बनाने की ताकत देगा.तेजस्वी का यह पत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. राजनीति के जानकार बता रहे हैं कि रक्षा बंधन के अवसर पर तेजस्वी यादव का यह पत्र न केवल भावनात्मक है, बल्कि 2025 के चुनाव में महागठबंधन की रणनीति को मजबूत करने का प्रयास भी है.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

First Published :

August 09, 2025, 09:09 IST

homebihar

'राखी और वोट'... रक्षाबंधन पर तेजस्वी की चिट्ठी, बहनों से की भावनात्मक अपील

Read Full Article at Source