Last Updated:May 10, 2025, 13:18 IST
Rajasthan Live News : भारत पाकिस्तान के बीच छिड़ी जंग धीरे-धीरे तेज होती जा रही है. राजस्थान में भारत पाक बॉर्डर पर हालात बेहद तनावपूर्ण होते जा रहे हैं. बाड़मेर शुक्रवार रात से बीते करीब 12 घंटे में तीन बार 'र...और पढ़ें

बीकानेर में भी पुलिस मुनादी करके लोगों को घरों में रहने की अपील कर रही है.
हाइलाइट्स
बाड़मेर में हाई रेड अलर्ट जारी किया गया.जैसलमेर और श्रीगंगानगर में भी रेड अलर्ट.प्रशासन ने लोगों को घरों में रहने की सलाह दी.Rajasthan Live News Update: भारत पाकिस्तान के बीच चल रही जंग में अब जल्दी-जल्दी बड़े बदलाव आने शुरू हो गए हैं. भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित बाड़मेर रेड अलर्ट से शनिवार को सुबह ‘हाई रेड अलर्ट’ पर आ गया है. प्रशासन ने व्यापारियों को तत्काल प्रभाव से अपने प्रतिष्ठान बंद कर घरों में जाने के निर्देश दिए हैं. शहर में फिर तेजी से सायरन बजने लग गया है. बाजारों में घूम रहे लोगों से भी घर जाने की अपील की जा रही है. बाड़मेर में इससे पहले शुक्रवार रात को और शनिवार को तड़के रेड अलर्ट जारी किया गया था. बाजार में पुलिस की गश्त तेज हो गई है. लोगों को जल्दी-जल्दी घर भेजा रहा है.
बाड़मेर के साथ ही बॉर्डर पर ही स्थित जैसलमेर में भी सुबह फिर से रेड अलर्ट जारी किया गया है. उसके बाद जैसलमेर शहर के बाजार बंद करवाए जाने लगे हैं. जिला कलेक्टर और एसपी राउंड पर निकले हैं. यहां भी पाकिस्तान की ओर से हमला किए जाने का अंदेशा है. भारतीय सेना और बीएसएफ लगातार मुस्तैद है. पुलिस प्रशासन लोगों को घर जाने की अपील कर रहा है. प्रशासन ने लोगों को निर्देश दिए हैं कि वे घरों से बाहर नहीं निकलें. कहीं भी समूह में एकत्र नहीं हों. सभी प्रकार के समारोह और आयोजनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है.
श्रीगंगानगर में भी फिर जारी हुआ रेड अलर्ट
वहीं बॉर्डर पर स्थित श्रीगंगानगर जिले में आज सुबह तेज धमाके की आवाज आई. ये धमाके श्रीगंगानगर के हिन्दुमलकोट और सुजावलपुर इलाके में हुए बताए जा रहे हैं. तेज धमाके की यह आवाज सुबक करीब साढ़े 9 बजे आई. इससे एकबारगी इलाके के लोग सहम गए. यहां भी सुबह रेड अलर्ट जारी किया गया था. लेकिन बाद में फिर से ग्रीन अलर्ट जारी कर दिया गया. उसके बाद फिर से रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. श्रीगंगानगर से सटे हनुमानगढ़ जिले में सुबह एक बार रेड अलर्ट जारी किया गया था. वहां भी फिर से ग्रीन अलर्ट कर दिया गया है. लेकिन ऐहतियात बतरने की सलाह दी गई है.
नसीराबाद में भी अलर्ट मोड पर आया प्रशासन
भारत पाक तनाव को लेकर अजमेर से सटे नसीराबाद में भी एहतियात बरती जा रही है. नसीराबाद छावनी परिषद क्षेत्र और इसके बाहर 500 मीटर दायरे तक निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. यहां शाम 7 बजे बाद तेज लाइट, ध्वनि प्रसारित यंत्रों और आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. उपजिला मजिस्ट्रेट देवीलाल यादव ने नसीराबाद छावनी की संवेदनशीलता को देखते हुए ये आदेश जारी किए हैं.
परमाणु सिटी पोकरण में जबर्दस्त धमाके
बॉर्डर इलाके के जैसलमेर जिले के पोकरण के आसपास इलाको में जोरदार धमाकों की आवाज सुनी जा रही है. भारत ने पोकरण में ही अपना परमाणु परीक्षण किया था. यहां 11 और 13 मई 1998 को परमाणु परीक्षण किया गया था. कल परमाणु परीक्षण की वर्षगांठ है. पोकरण में परमाणु परीक्षण के बाद परमाणु सिटी भी कहा जाने लगा है.
बीकानेर में भी घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील
भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही जंग को देखते हुए बीकानेर के नाल इलाके में रेड अलर्ट जारी किया गया है. एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने जनता से अपील की है कि अनावश्यक रूप से घरों से ना निकले. अपने घरों में रहें. लेकिन पैनिक होने की जरूरत नहीं है. बस अलर्ट रहें. जिला प्रशासन और सिस्टम पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है.
फलोदी में बंद की रोडवेज और प्राइवेट बसें
पाकिस्तान की ओर से फलोदी इलाके में किए गए हमले के बाद यहां रोडवेज और प्राइवेट बस के आवागमन को आगामी आदेश तक बंद कर दिया गया है. प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि अत्यंत आवश्यक कार्य को छोड़कर कहीं भी बाहर नहीं निकले. सड़कों पर आवागमन बंद करवाया जा रहा है. पूरा अलर्ट मोड पर है.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
Barmer,Barmer,Rajasthan
राजस्थान समाचार : बॉर्डर पर बाड़मेर में 'हाई रेड अलर्ट', पोकरण में तेज धमाके