रात से ही दिल्‍ली-NCR में जमकर बरस रहे बदरा, मानसून की विदाई का वक्‍त आया करीब

1 month ago

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली सहित पूरी  एनसीआर में गुरुवार तड़के से ही  झमाझम बारिश हो रही है. तेज बारिश के चलते जगह-जगह जलभराबव की समस्‍या भी पैछा हो गई है. मौसम विभाग ने दिल्‍ली और आसपास के इलाकों के लिए पहले ही आज  और कल यानी गुरुवार और शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया हुआ है. ऐसे में लोगों को बारिश से राहत मिलने की उम्‍मीद नहीं है. इसी बीच मानसून की विदाई की तारीख भी जल्‍द आने वाली है. स्‍काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार साल 2019 के बाद मानसून की विदाई की तारीख में बदलाव किया गया है.

अब राजस्‍थान के पश्चिमी इलाकों में मानसून की विदाई की तारीख 17 सितंबर है. आंकड़े बताते हैं कि पिछले कुछ सालों में मानसून की वापसी में देरी देखी गई है. साल 2017 से 2022 के बीच 20 सितंबर से 6 अक्टूबर के बीच हुई है. साल 2023 में 25 सितंबर को मानसून की वापसी उत्‍तर भारत से हुई. दिल्ली से मानसूनी की वापसी की औपचारिक तारीख 2 सिंतबर है. जबकि पिछले साल यह विदाई अक्टूबर के पहले सप्ताह में हुई थी.

Tags: Delhi weather, Monsoon news

FIRST PUBLISHED :

September 12, 2024, 06:25 IST

Read Full Article at Source