बंगाल की खाड़ी में फिर हलचल, 4 दिनों तक खूब होगी बारिश, IMD का कोहरे का अलर्ट

2 days ago

Today Weather: मौसम विभाग ने बताया कि अगले 12 घंटे में दक्षिणी बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है. इसके वजह से तमिलनाडु, केरल और दक्षिणी आंध्र प्रदेश में सोमवार से अगले 4 दिनों तक बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने पंजाब और हिमाचल प्रदेश में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, आने 4 दिनों तक उत्तर भारत में मौसम में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. न्यूनतम तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री अधिक बने रहेंगे. वही, अधिकतम तापमान पंजाब से लेकर छत्तीसगढ़ तक तीन से चार डिग्री अधिक बने रह सकते हैं. अगले तीन से चार दिनों तक उत्तर भारत में कोई नई मौसमी गतिविधि होने की संभावना नहीं है.

मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में एक नया कम दबाव वाला क्षेत्र बन रहा है. अगले 24 घंटों में तमिलनाडु, केरल और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, 11 से 14 नवंबर तक इन क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है. तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 12 से 15 तक नवंबर को अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश की उम्मीद है, जबकि केरल और माहे में 11 से 15 नवंबर को बारिश स्थिति रहेगी.

मौसम विभाग ने घने कोहरे का भी अलर्ट जारी किया है. उत्तर भारत के पश्चिमी राज्य में कोहरे का प्रकोप दिखना शुरू हो गया है. शनिवार को पंजाब और हिमाचल में कोहरे का प्रकोप दिखा था. शनिवार को अमृतसर में विजिबिलिटी 0 मीटर, भटिंडा में 200 मीटर तो उत्तर प्रदेश के बरेली में 200 दर्ज की गई. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर भारत के कुछ राज्यों जैसे की पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार में सुबह के समय घने कोहरे छाए रहने की संभावना है. शाम होते होते कोहरे के छंटने का संभावना रहेगा.

दिल्ली में स्मॉक और पॉल्यूशन दोनों चिंता की विषय बनी हुई है. हवा लगातार जहरीली बनी हुई है, शहर के कई इलाकों में एक्यूआई भी 400 के पार है. वहीं, सुबह और शाम को छोड़ दे तो, दिल्ली का मौसम भी शुष्क बना हुआ है. तापमान 18 से 32 के बीच बना हुआ है. सुबह और शाम को हल्की सिहरन महसूस हो रही है. मौसम विभाग ने बताया कि 15 नवंबर तक दिल्ली के मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा.

Tags: Delhi weather, Foggy weather, Weather updates

FIRST PUBLISHED :

November 10, 2024, 05:59 IST

Read Full Article at Source