CM योगी ने की बुलडोजर की सवारी? महराष्ट्र चुनाव में वायरल हो रहे वीडियो का सच

1 week ago

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार चरम पर पहुंच गया है. वोटिंग के लिए सिर्फ दो हफ्ते बचे हैं. इसलिए महायुति, महाविकास अघाड़ी, एमएनएस, समेत सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार कर रही हैं. उम्मीदवार घर-घर जाकर प्रचार सभाओं के जरिए लोगों से वोट देने का आह्वान कर रहे हैं.

इस बीच सोशल मीडिया पर प्रत्याशियों के प्रचार को लेकर कई वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं. इस बीच, लाइटहाउस जर्नलिज्म ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर व्यापक रूप से साझा किए जा रहे एक भाजपा उम्मीदवार के प्रचार का वीडियो पाया है, जिसमें दो लोग JCB पर खड़े होकर प्रचार करते नजर आ रहे हैं.

यहां देखें वीडियो…

पढ़ें- Maharashtra Chunav: किसने तोड़ी NCP, क्या शरद पवार थे कर्ताधर्ता? अजीत पवार के खुलासे से महाराष्ट्र की राजनीति में डड़कंप

कई लोगों ने दावा किया है कि इस वीडियो में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुलडोजर लेकर महाराष्ट्र में बीजेपी उम्मीदवार के लिए प्रचार कर रहे हैं. लेकिन, क्या वाकई योगी आदित्यनाथ महाराष्ट्र में किसी बीजेपी उम्मीदवार के लिए प्रचार करने बुलडोजर लेकर गए थे? जब हमने ये जानने की कोशिश की तो एक अलग ही सच सामने आया, आखिर वो सच क्या है…

क्या है वीडियो की सच्चाई?
पूर्व उपयोगकर्ता मनोज कुमार ने अपने प्रोफ़ाइल पर भ्रामक दावों के साथ एक वीडियो साझा किया. वीडियो से मिले कीफ्रेम्स पर रिवर्स इमेज सर्च चलाकर जब वीडियो की पड़ताल की गई तो इस बारे में एक X पर एक पोस्ट मिला. उस पोस्ट में में बताया गया कि उस व्यक्ति ने योगी आदित्यनाथ जैसे कपड़े पहने हुए थे. इसे लेकर मराठी समाचार चैनल एबीपी माझा के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो रिपोर्ट भी मिली.

Tags: CM Yogi, Maharashtra election 2024, Maharashtra Elections

FIRST PUBLISHED :

November 10, 2024, 12:07 IST

Read Full Article at Source