बीजेपी नेता सतीश पूनिया ने कांग्रेस और कुंआरे आदमी की तुलना कर मचाई खलबली

2 days ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राजस्थान

/

Rajasthan Upchunav: कुंआरा आदमी शादी नहीं होने से विचलित हो जाता है और कांग्रेस सत्ता नहीं मिलने पर- पूनिया

दौलत पारीक.

टोंक. राजस्थान में तीन दिन बाद सात विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होने वाले हैं. इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. आरोपी-प्रत्यारोप और तीखी बयानबाजी ने चुनावी माहौल गरमा दिया है. इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं हरियाणा प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया ने कांग्रेस की तुलना कुंवारे आदमी से करके सियासी पारा गरमा दिया है. पूनिया ने टोंक जिले की देवली उनियारा में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि बिना सत्ता के कांग्रेस के लोग बौखला जाते हैं. वे इतने विचलित जाते हैं जैसे कुंवारा आदमी शादी के लिए बौखला जाता है.

दरअसल सतीश पूनिया ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में चिकित्सा मंत्री रहे डॉ. रघु शर्मा के कत्लेआम वाले बयान पर पलटवार किया है. रघु शर्मा के बयान पर बोलते हुए पूनिया ने कहा कि कांग्रेस के लोगों में भ्रम फैलाने की पुरानी आदत है. इससे वह सत्ता प्राप्ति का मार्ग बनाने की कोशिश करते हैं. सत्ता नहीं मिलने पर यह लोग परेशान हो जाते हैं और बौखला जाते हैं. पूनिया ने कांग्रेस नेताओं को सलाह देते हुए कहा कि परिस्थितयों को स्वीकार करें कि वह हार चुके हैं.

पूनिया बोले- कांग्रेस मुद्दों पर बात करें
पूनिया ने कहा कि हम लोग भी विपक्ष में रहे हैं. हमारी सलाह है कि कांग्रेस मुद्दों पर बात करें. प्रदेश हित की बात होने पर उन्हें सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए. कत्लेआम जैसे बयानों को ना तो जनता संज्ञान में लेती है नहीं उनकी पार्टी को भला हो सकता है. पूनिया ने कहा कि जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी तक और देश की राजनीति में दो ही मुद्दे थे. एक राम मंदिर और दूसरा 370. राम मंदिर को लेकर कांग्रेस के लोग उलाहना देते थे तारीख नहीं बताएंगे लेकिन हमने तारीख भी बताई मंदिर भी बनाकर दिखाया. ये लोग कहते थे देश में गृह युद्ध होगा लेकिन एक पत्ता तक नहीं हिला. हिन्दुओं की आस्था का प्रश्न था वह पूरा हुआ.

राजे के सम्मान को कोई गायब नहीं कर सकता
उपचुनाव में पार्टी पोस्टरों और प्रचार में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अनुपस्थिति के सवाल पर पूनिया ने कहा कि उनका राजस्थान और केंद्र की राजनीति में सम्मान बरसों से हैं. वे दो बार राजस्थान की मुख्यमंत्री रहने के साथ ही केन्द्र की मंत्री रही हैं. वर्तमान में पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. उनके सम्मान को कोई गायब नहीं कर सकता है. राजनीति में अनुपस्थिति उनकी व्यक्तिगत और पारिवारिक व्यस्तताएं हो सकती हैं. इसका कोई राजनैतिक कारण नही हैं. विजय बैंसला के चुनाव प्रचार से गायब रहने पर उन्होंने गोलमोल जवाब देते हुए जीत का दावा किया.

Tags: Assembly by election, BJP, Congress, Political news, Satish Poonia

FIRST PUBLISHED :

November 10, 2024, 12:07 IST

Read Full Article at Source