मां को बचाने के लिए कुंए में कूद गया मासूम बेटा, किस्मत ने नहीं दिया और डूब गए

1 week ago

डूंगरपुर. डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना इलाके के दराखांडा गांव में दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां कुएं में डूबने से मां और बेटे की मौत हो गई. इस महिला का बाल्टी से कुएं से पानी निकालते समय संतुलन बिगड़ गया था. इससे वह कुएं गिर गई. इसी दौरान वहां खड़ा उसका महज नौ साल का मासूम बेटा मां को बचाने के लिए खुद भी कुंए में कूद गया. लेकिन दोनों की डूब जाने से मौत हो गई. हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया.

पुलिस के अनुसार दराखांडा गांव निवासी सुनीता पत्नी पूंजीलाल मीणा (30) शनिवार को अपने 9 साल के बेटे नीकेश के साथ कुएं पर पानी लेने गई थी. इस दौरान बाल्टी से पानी निकालते समय महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह कुएं में गिर गई. अपनी मां को डूबता देखकर निकेश से रहा नहीं गया. लिहाजा मां को बचाने के लिए बेटा निकेश भी कुंए में कूद गया. लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया और दोनों मां-बेटे की कुंए में डूब जाने मौत हो गई.

गोताखोर की मदद से शवों को बाहर निकाला गया
घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस गोताखोर ललित श्रीमाल को लेकर मौके पर पहुंची. पुलिस ने गोताखोर की मदद से काफी मशक्कत के बाद दोनों को कुएं से बाहर निकलवाया. लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थी. पुलिस ने दोनों शव लेकर डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंची और उनको मोर्चरी में रखवया.

मां-बेटे की एकसाथ मौत से गांव में पसरा मातम
वहां शवों को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए. मां-बेटे की एक साथ मौत हो जाने से उनके परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं गांव में भी मातम पसर गया. दिनभर मृतकों के घर पर ग्रामीणों की भीड़ लगी रही. ग्रामीण पीड़ित परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाने में लगे रहे लेकिन उनकी रुलाई थमने का नाम नहीं ले रही थी.

Tags: Big accident, Big news

FIRST PUBLISHED :

November 10, 2024, 10:01 IST

Read Full Article at Source