Last Updated:July 25, 2025, 19:22 IST

नई दिल्ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को (25 जुलाई 2025) अपने कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण कर लिए. इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रपति भवन और प्रेसीडेंट्स एस्टेट में शुरू की गई कई महत्वपूर्ण जनहितकारी पहलों की जानकारी साझा की. इन पहलों का उद्देश्य दिव्यांगजनों की सुविधा, डिजिटल सुलभता, पर्यावरण संरक्षण और नागरिक सहभागिता को सशक्त बनाना है.
तीसरे वर्ष की प्रमुख उपलब्धियों में राष्ट्रपति भवन को दिव्यांगजनों के लिए पूर्ण रूप से अनुकूल बनाना शामिल है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शारीरिक दिव्यांगजन संस्थान की 50 अनुशंसाओं के आधार पर अब राष्ट्रपति भवन, अमृत उद्यान और संग्रहालय दिव्यांगजनों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर पुनः डिज़ाइन किए गए हैं.
इसके अतिरिक्त, राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइटें अब 22 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध हैं, जिससे देश के विविध भाषाई समुदायों को आसानी से जानकारी प्राप्त हो सके. राष्ट्रपति मुर्मू ने प्रेसीडेंट्स एस्टेट में आगंतुकों और निवासियों के लिए कई नई सुविधाओं का उद्घाटन भी किया है, जिनमें आगंतुक सुविधा केंद्र, राष्ट्रपति निलयम, हैदराबाद में निलयम निकुंज, मशोबरा स्थित राष्ट्रपति निवास में कैफेटेरिया, स्मृति चिह्न दुकान (सोविनियर शॉप), स्वागत कक्ष और पुनर्निर्मित जिम शामिल हैं.
उन्होंने “ई-उपहार सीजन 2” की भी शुरुआत की, जिसमें 250 से अधिक उपहारों की ऑनलाइन नीलामी की जा रही है. इससे प्राप्त आय बच्चों के कल्याण से जुड़ी पहलों के लिए दान की जाएगी. राष्ट्रपति भवन को मार्च 2027 तक नेट ज़ीरो बनाने की दिशा में भी कई ठोस कदम उठाए गए हैं. राष्ट्रपति ने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि बीते तीन वर्षों में ऐसे कार्य और निर्णय लिए गए जिनसे राष्ट्रपति भवन और आम नागरिकों के बीच जुड़ाव बढ़ा है.
उन्होंने विशेष रूप से इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि अब दिव्यांगजनों के लिए राष्ट्रपति भवन और उससे जुड़े परिसर अधिक सुलभ हो गए हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य में और भी अनेक नई पहलें की जाएंगी, जो देश के नागरिकों को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय रूप से जोड़ेंगी.
राष्ट्रपति की उप प्रेस सचिव नविका गुप्ता ने बताया कि वह फिजी, अल्जीरिया, मॉरिटानिया और मलावी का दौरा करने वाली पहली भारतीय राष्ट्राध्यक्ष हैं. मुर्मू के राष्ट्रपति कार्यकाल के तीसरे वर्ष से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रपति ने देश के विभिन्न इलाकों और समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े आदिवासी नेताओं से मुलाकात की.
उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में अपनी यात्राओं के दौरान बच्चों से मुलाकात की और समाज के सभी वर्गों, विशेष रूप से आदिवासी और स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के साथ बातचीत करके महिला-नेतृत्व वाले विकास को बढ़ावा दिया.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi