Last Updated:February 18, 2025, 17:37 IST
आदित्य ठाकरे ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की नियुक्ति पर सवाल उठाए, इसे सही और निष्पक्ष नहीं बताया. राहुल गांधी ने भी इस चयन का विरोध किया.

आदित्य ठाकरे ने मुख्य चुनाव आयुक्त के चयन पर सवाल उठाए हैं. (Image:PTI)
हाइलाइट्स
आदित्य ठाकरे ने मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पर सवाल उठाए.राहुल गांधी ने भी इस चयन का विरोध किया.आदित्य ठाकरे ने नियुक्ति को सही और निष्पक्ष नहीं बताया.मुंबई. शिवसेना (UBT) के नेता आदित्य ठाकरे ने नए मुख्य चुनाव आयुक्त के चयन पर सवाल उठाए हैं. आदित्य ठाकरे ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के अपॉइंटमेंट पर सवाल उठाते हुए कहा कि ‘इनका अपॉइंटमेंट सही और फेयर नहीं है.’ इस तरह देखा जाए तो उद्धव बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना के नेता और विधायक आदित्य ठाकरे ने चुनाव आयोग के नए चीफ पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर कहा है कि चुनाव आयोग के नए चीफ ज्ञानेश कुमार की नियुक्ति सही नहीं है.
पिछले साल महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव में महा विकास आघाड़ी की हार हुई थी. उसके बाद भी उद्धव गुट के नेता समेत पूरी महा विकास आघाड़ी के नेता चुनाव प्रक्रिया पर सवाल खड़े करते रहे हैं. उसी सिलसिले में एक बार फिर महा विकास आघाड़ी और उद्धव गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने नए चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है.
This appointment- not free and fair. Just like the elections conducted in our country.
The most important post in our electoral process, determining the voice of the people remaining free from fear, is appointed by the ruling party.
How can the elections be free and fair? https://t.co/y0IdYnE57v
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) February 18, 2025
उद्धव ठाकरे ने कहा कि ‘यह नियुक्ति- स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं है. ठीक वैसे ही जैसे हमारे देश में चुनाव होते हैं. हमारी चुनावी प्रक्रिया में सबसे महत्वपूर्ण पद, भयमुक्त रहकर जनता की आवाज को निर्धारित करने वाला पद, सत्ताधारी पार्टी द्वारा नियुक्त किया जाता है. चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष कैसे हो सकते हैं?’
इससे पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मुख्य चुनाव आयुक्त के चयन के लिए बुलाई गई बैठक में पहुंचे और थोड़ी देर में ही उससे बाहर निकल आए. उनका कहना था कि जब मुख्य चुनाव आयुक्त को चुनने वाली समिति के केस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है तो ऐसे वक्त में समिति की बैठक क्यों बुलाई गई है. राहुल गांधी ने इस बैठक का विरोध किया. कांग्रेस ने भी मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के चयन पर सवाल उठाए.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
February 18, 2025, 17:29 IST