राहुल गांधी कब करेंगे शादी? खत्म हुआ सस्पेंस, बिहार के लड़के से कही दिल की बात

2 hours ago

Last Updated:November 07, 2025, 00:00 IST

Rahul Gandhi Marriage: राहुल गांधी ने बिहार में एक चुनावी कैम्पेन के दौरान अपनी शादी को लेकर एक लड़के से बात की. वह बिहार के अररिया में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे, जहां एक लड़के ने उनसे उनकी शादी के बारे में सवाल पूछा.

राहुल गांधी कब करेंगे शादी? खत्म हुआ सस्पेंस, बिहार के लड़के से कही दिल की बातराहुल गांधी अपनी शादी के सवालों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: राहुल गांधी जहां एक तरफ वोट चोरी को लेकर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं, वहीं उनके बिहार चुनाव कैंपेन का एक हल्का-फुल्का पल ऑनलाइन वायरल हो गया है. गुरुवार को चुनाव प्रचार के लिए अररिया पहुंचे विपक्ष के नेता राहुल गांधी एक छोटे लड़के से बात करते हुए दिख रहे हैं. इस बातचीत का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें मुस्कुराता हुआ लड़का अर्श नवाज़, गांधी के पास जाता हुआ दिख रहा है, जो उससे बात करने के लिए रुके.

बच्चे ने 55 साल के कांग्रेस नेता से वही सवाल पूछा जो बहुत से लोग जानना चाहते हैं, “आप शादी कब करेंगे?” क्योंकि वीडियो में आवाज़ नहीं थी, इसलिए लड़के ने बताया कि राहुल गांधी ने जवाब दिया कि वह “अपना काम पूरा होने के बाद” शादी करेंगे. लड़के ने कहा, “मैंने राहुल गांधी से पूछा कि वह शादी कब करेंगे, और उन्होंने जवाब दिया कि वह अपना काम पूरा होने के बाद शादी करेंगे.”

राहुल गांधी से उनकी शादी के बारे में अक्सर सवाल पूछे जाते हैं, आखिरी बार ऐसा तब हुआ था जब वह पुरानी दिल्ली में घंटेवाला मिठाई की दुकान पर दिवाली के मौके पर ट्रेडिशनल मिठाइयां बनाने की कोशिश कर रहे थे. दुकान के मालिक सुशांत जैन ने मज़ाक में कहा था कि वह राहुल गांधी को जल्द ही शादी करते देखना चाहते हैं, और शादी की मिठाइयों का ऑर्डर भी लेना चाहते हैं. उन्होंने कहा था, “पूरा भारत उनके बारे में बात कर रहा है कि वह सबसे एलिजिबल बैचलर हैं. मैंने कहा कि राहुल जी, प्लीज़ जल्दी शादी कर लीजिए – हम इंतज़ार कर रहे हैं, ताकि हमें आपकी शादी की मिठाइयों का ऑर्डर भी मिल सके.”

इस बीच, बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बृहस्पतिवार को 121 सीटों पर लगभग 65 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो राज्य के चुनावी इतिहास में अब तक का सबसे अधिक मतदान प्रतिशत है. इस ऐतिहासिक मतदान ने लगभग 20 वर्षों से सत्ता पर काबिज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के बीच ‘सुशासन बनाम सबको नौकरी’ की जंग को निर्णायक मोड़ पर ला दिया है.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Araria,Araria,Bihar

First Published :

November 06, 2025, 23:55 IST

homenation

राहुल गांधी कब करेंगे शादी? खत्म हुआ सस्पेंस, बिहार के लड़के से कही दिल की बात

Read Full Article at Source