Last Updated:February 25, 2025, 15:04 IST
प्रयागराज महाकुंभ में 63 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई, जिसमें पीएम मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ और कई बॉलीवुड सितारे शामिल थे. महाकुंभ 26 फरवरी को समाप्त हो रहा है. लेकिन, इस महाकुंभ के बड़े नेता और सितारे...और पढ़ें

महाकुंभ में अब तक 63 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई है.
हाइलाइट्स
महाकुंभ में 63 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई.पीएम मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में डुबकी लगाई.राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अमिताभ बच्चन ने डुबकी नहीं लगाई.प्रयागराज महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु डुबकी लगा रहे हैं. ऐसे दावे किए गए हैं कि इस महाकुंभ का योग बेहद खास है. ऐसा योग 144 सालों बाद बना है. महाकुंभ 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन खत्म होने जा रहा है. इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार का दावा है कि इस महाकुंभ में अब तक करीब 63 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं. डुबकी लगाने वालों में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित बॉलीवुड के कई सितारे और उद्योगपति शामिल रहे. लेकिन, तमाम ऐसे बड़े नेता और सितारे हैं जो महाकुंभ नहीं पहुंचे.
वैसे तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने देशभर के मुख्यमंत्रियों और सम्मानित लोगों को महाकुंभ के लिए आमंत्रित किया था. लेकिन, तमाम लोगों ने अभी तक डुबकी नहीं लगाई है. इसमें कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव, उनके बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी, केरल के सीएम पिनारई विजयन, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया ने महाकुंभ में डुबकी नहीं लगाई. ये कुछ बड़े राजनेताओं के नाम हैं. ऐसे में तमाम अन्य नेता और चर्चित लोग हैं जिन्होंने महाकुंभ में डुबकी नहीं लगाई.
स्नान करना बेहद निजी मामला
वैसे महाकुंभ में डुबकी लगाना या न लगाना पूरी तरह उस व्यक्ति का निजी ममला है. लेकिन, डुबकी नहीं लगाने वाले बड़े नेताओं में अधिकतर विपक्ष के हैं. वैसे विपक्ष के ही कई बड़े नेताओं ने महाकुंभ में डुबकी लगाई है. इसमें यूपी के पूर्व सीएम और सपा मुखिया अखिलेश यादव का नाम प्रमुख है. अखिलेश यादव और उनकी सांसद पत्नी डिंपल यादव ने महाकुंभ में डुबकी लगाई.
कांग्रेस नेताओं की बात करें को गांधी परिवार इससे दूर रहा. खुद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी डुबकी लगाने नहीं गए. वहीं कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार परिवार संग प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ में डुबकी लगाई. फिल्मी सितारों की बात करे तो अक्षय कुमार ने डुबकी लगाई. एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी प्रयागराज पहुंची. वहीं महानायक अमिताभ बच्चन महाकुंभ नहीं पहुंचे, जबकि प्रयागराज अमिताभ बच्चन का गृह जनपद है. इस बार के महाकुंभ में बड़ी संख्या में विदेशी नागरिकों ने भाग लिया. सबसे अधिक चर्चा एप्पल के संस्थापक दिवंगत स्टीव जॉब की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स की रही. उन्होंने महाकुंभ में स्नान किया.
First Published :
February 25, 2025, 15:04 IST