रिमांड रूम में जाते ही टूट गई रान्या, गोल्ड तस्करी का बयां किया सबसे बड़ा सच

1 month ago

Last Updated:March 07, 2025, 10:35 IST

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव ने इस हफ्ते की शुरुआत में बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के मामले में गिरफ्तार होने के बाद पूरे देश को चौंका दिया. अब उन्होंने पुलिस के सामने अपने जुर्म को कबूल लिया है. उन्होंने जो...और पढ़ें

रिमांड रूम में जाते ही टूट गई रान्या, गोल्ड तस्करी का बयां किया सबसे बड़ा सच

रान्या राव ने फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.

हाइलाइट्स

एक्ट्रेस रान्या राव ने कबुला जुर्म.रान्या राव का पति भी इस जुर्म में शामिल?14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं रान्या.

नई दिल्ली. कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को सोना तस्करी के मामले में बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किए जाने के कुछ दिनों बाद, अब यह खुलासा हुआ है कि उन्होंने राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) को दिए अपने बयान में अपराध कबूल कर लिया है. अपने बयान में उन्होंने चौंकाने वाले दावे किए हैं. वह सिर्फ दुबई ही नहीं बल्कि दूसरे देशों की भी जर्नी की है.

CNN-News18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रान्या राव ने स्वीकार किया कि उनके पास से 17 सोने के बिस्कुट बरामद हुए हैं. पुलिस के शक के घेरे में सिर्फ वो नहीं उनके पति जतिन हुकेरी भी आ गए हैं.

दुबई ही नहीं यहां भी की जर्नी
रान्या राव ने यह भी बताया कि उन्होंने सिर्फ दुबई ही नहीं, बल्कि यूरोप, अमेरिका और मिडिल ईस्ट की भी जर्नी की थी. हालांकि, उन्होंने और कोई जानकारी शेयर करने से मना कर दिया और अधिकारियों से आराम करने की अनुमति मांगी.

2024 में 30, पिछले 15 दिनों में 4 बार गई थीं दुबई
रान्या राव, पुलिस महानिदेशक (कर्नाटक राज्य पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन) रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं. दुबई उन्होंने कई बार यात्रा की और इस कारण से वो अधिकारियों की नजर में थीं. उन्होंने पिछले साल में 30 बार और पिछले 15 दिनों में 4 बार दुबई की यात्रा की और हर बार कई किलो सोना लाती थीं.

2.06 करोड़ के गहने और 2.67 करोड़ रुपये नकद बरामद
गिरफ्तारी के बाद, बेंगलुरु राजस्व खुफिया निदेशालय ने उनके बेंगलुरु स्थित घर पर छापेमारी के दौरान 2.06 करोड़ रुपये के सोने की ज्वैलरी और 2.67 करोड़ रुपये नकद बरामद किए. गिरफ्तारी के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

रान्या के पति पर पुलिस की निगाहें
इस मामले को कर्नाटक में सबसे बड़े सोना जब्ती मामलों में से एक माना जा रहा है. रान्या राव की गिरफ्तारी के बाद पुलिस कि निगाहें अब एक्ट्रेस के पति जतिन हुकेरी पर भी हैं. पुलिस का आरोप है कि वह अक्सर एक्ट्रे, के साथ दुबई की यात्रा करते थे, जहां से वह कथित तौर पर सोना तस्करी करती थीं.

चार महीने पहले शादी के बंधन में बंधीं रान्या राव 
रान्या राव और जतिन हुकेरी करीब चार महीने पहले शादी के बंधन में बंधे. दोनों की एक ताज वेस्ट एंड में एक हाई-प्रोफाइल शादी की थी. शादी के बाद दोनों बेंगलुरु के पॉश लावेल रोड पर हाई राइज अपार्टमेंट में बस गए.

कौन हैं रान्या के पति?
जतिन हुकेरी पेशे से आर्किटेक्ट हैं, जिन्होंने बेंगलुरु के आरवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से आर्किटेक्चर और इंटीरियर डिजाइन में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है. उन्होंने लंदन के रॉयल कॉलेज ऑफ आर्ट-एग्जीक्यूटिव एजुकेशन में डिसरप्टिव मार्केट इनोवेशन में आगे की पढ़ाई की.

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

March 07, 2025, 10:35 IST

homeentertainment

रिमांड रूम में जाते ही टूट गई रान्या, गोल्ड तस्करी का बयां किया सबसे बड़ा सच

Read Full Article at Source