Last Updated:September 09, 2025, 13:50 IST
Mushroom Murder: आज हम आपको क्राइम स्टोरी में बताने जा रहे हैं मशरूम मर्डर की पूरी कहानी, आखिर क्यों और कैसे एरिन पैटरसन ने अपने परिवार के 3 सदस्यों को मौत के घाट उतारा था.

कहते हैं कि भरोसा इंसान के रिश्तों की नींव होता है, लेकिन क्या हो जब यह भरोसा किसी की जान का दुश्मन बन जाए? ऑस्ट्रेलिया के एक छोटे से शहर में हुई एक ऐसी घटना ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया, जहां एक महिला ने अपने ही रिश्तेदारों को जहरीले मशरूम खिलाकर मौत के घाट उतार दिया.
जुलाई 2023 की दोपहर. एरिन पैटरसन नाम की 50 साल की महिला ने अपने ससुराल के लोगों को लंच पर बुलाया और परिवार के लोगों को बहाना बनाया कि उसे कैंसर हो गया है और वह अपने बच्चों को यह बात कैसे बताए, इस पर सभी की राय लेना चाहती है. यह सुनकर उसके एक्स ससुर डॉन पैटरसन, पत्नी गेल पैटरसन और डॉन की बहन हीथर विल्किंसन उसके घर पहुंचे. सभी को लगा कि मुश्किल घड़ी में हमें अपनी बहू का साथ देना जरूरी है. लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि यह लंच असल में मौत का निमंत्रण है.
जहरीले मशरूम का खेल
एरिन ने खाने में मशरूम की डिश बनाई. लेकिन यह कोई साधारण मशरूम नहीं थे, बल्कि बेहद खतरनाक ‘डेथ कैप मशरूम’ थे. इम मशरूम की खासियत यह है कि इन्हें खाने से लिवर और किडनी बुरी तरह फेल हो जाते हैं और इंसान की धीरे-धीरे मौत हो जाती है.
एरिन ने दो तरह की प्लेटें तैयार किए
ऑरेंज प्लेट: इसमें उसने खुद के लिए सामान्य मशरूम रखे.
ग्रे प्लेट: इसमें ससुराल के रिश्तेदारों के लिए जहरीले मशरूम रख दिए.
जैसे ही तीनों रिश्तेदारों ने खाना खाया, उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. परिवार वालों को लगातार उल्टी और तेज दर्द से सबकी हालत खराब हो गई. तीनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां भी मदद देर से पहुंची. वजह यह रही कि एरिन ने डॉक्टरों को नहीं बताया कि उन्होंने मशरूम खाए हैं. नतीजा यह हुआ कि एंटीडोट समय पर नहीं दिया जा सका. फिर क्या था कुछ ही दिनों में डॉन, गेल और हीथर तीनों की मौत हो गई.
पति की किस्मत अच्छी रही
इस लंच में एरिन का एक्स पति सिमोन पैटरसन भी बुलाया गया था. लेकिन संयोग से वह वहां मौजूद नहीं था. अगर होता, तो शायद उसकी भी मौत तय थी. पुलिस का मानना है कि असल निशाना वही था, लेकिन किस्मत ने उसे बचा लिया. वहीं तीन मौतों के बाद पुलिस ने नवंबर 2023 में एरिन को गिरफ्तार कर लिया. शुरुआत में उसने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया. लेकिन जांच के दौरान कई बातें संदिग्ध साबित हुईं.
हत्या का कारण क्या था?
जैसे- उसने डॉक्टरों को मशरूम खाने की बात छुपाई, खाना खुद अलग प्लेट में खाया, रिश्तेदारों की मौत के बाद भी उसका व्यवहार अजीब रहा, आखिरकार दबाव बढ़ने पर एरिन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि एरिन ने अब तक यह साफ नहीं किया कि आखिर उसने इतना खतरनाक कदम क्यों उठाया. क्या यह बदले की भावना थी? क्या वह अपने पति को ही असली निशाना बनाना चाहती थी? या फिर कोई और राज छिपा है? हालांकि, इसका जवाब अभी भी रहस्य बना हुआ है।
मशरूम किलर को मिली 33 साल की सजा
सुनवाई के दौरान यह केस लगातार सुर्खियों में रहा. यहां तक कि इसकी कार्यवाही का लाइव टेलिकास्ट भी किया गया. जज ने माना कि एरिन ने सिर्फ 3 लोगों की जान नहीं ली, बल्कि अपने बच्चों से उनके दादा-दादी और रिश्तों का सहारा भी छीन लिया. आखिरकार अदालत ने उसे तीन-तीन हत्या के जुर्म में 33 साल की सजा सुनाई और यह भी तय किया कि उसे पैरोल नहीं मिलेगी. इस केस ने 2023 में अंतरराष्ट्रीय मीडिया में खूब जगह बनाई. ‘मशरूम मर्डर’ नाम से यह हर जगह चर्चा का विषय बन गया.
यामिनी सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. फिलहाल न्यूज18 में ये क्राइम सेक्शन को देख रही हैं. इन्हें देश (Nation) और विदेश () मामलों में भी गहरी रुचि है. खबरों से जुड़ी और जानकारी के लिए ...और पढ़ें
यामिनी सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. फिलहाल न्यूज18 में ये क्राइम सेक्शन को देख रही हैं. इन्हें देश (Nation) और विदेश () मामलों में भी गहरी रुचि है. खबरों से जुड़ी और जानकारी के लिए ...
और पढ़ें
First Published :
September 09, 2025, 13:46 IST