Last Updated:April 16, 2025, 13:54 IST
Bengaluru Rehab Centre Video: बेंगलुरु के एक रिहैब सेंटर से डराने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें एक शख्स दूसरे को डंडे से मारता दिख रहा है. मीडिया सूत्रों के अनुसार, रिहैब सेंटर में भर्ती शख्स को उसके वार्डेन ...और पढ़ें

दरिंदों का वीडियो आया सामने
Bengaluru Rehab Centre Video: बेंगलुरु रिहैब सेंटर का वीडिया सामने आया है. इस वीडियो में एक शख्स दूसरे को लाठी-डंडे से मारता दिख रहा है. घटना का वीडियो वायरल हो गया है. इसे अपलोड करने वाले कथित तौर पर रिहैब सेंटर के वार्डेन पर निर्दयता का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि रिहैब में रहने आए शख्स ने जब उनके कपड़े धोने और बाथरूम साफ करने से इनकार कर दिया, तब वार्डेन ने उसके साथ मारपीट की.
वीडियो को एक्स पर Karnataka Portfolio नाम के यूजर ने अपलोड किया है. इसके कैप्शन में लिखा गया है, ‘बेंगलुरु के एक रिहैब सेंटर एक भयावह घटना सामने आई है. इसने इलाके में कानून-व्यवस्था की पूरी तरह से धज्जियां उड़ा दी हैं. एक कैदी को कर्मचारियों ने 30 से ज़्यादा बार बेरहमी से पीटा क्योंकि उसने कथित तौर पर वार्डन के कपड़े धोने और शौचालय साफ करने से इनकार कर दिया था.’
A horrifying incident has come to light from a rehabilitation centre in Bengaluru, exposing the complete collapse of law and order in the area. An inmate was brutally thrashed over 30 times by staff members after he reportedly refused to wash the warden’s clothes and clean the… pic.twitter.com/C5m3gsviEy
— Karnataka Portfolio (@karnatakaportf) April 15, 2025
वार्डन और मालिक अरेस्ट
उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखते हुए घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना के बाद, बेंगलुरु ग्रामीण पुलिस ने केंद्र पर छापा मारा. वार्डन और मालिक दोनों को अमानवीय कृत्यों के लिए गिरफ्तार किया है. ऐसी घटनाएं शहर में रिहैब सेंटर के कामकाज के बारे में गंभीर चिंताएं पैदा करती हैं. पीड़ित को न्याय सुनिश्चित करने और भविष्य में इस तरह के बर्बर कृत्यों को रोकने के लिए तत्काल और सख्त कार्रवाई आवश्यक है. बेंगलुरु पुलिस से भी अपील की गई है.
पहले की घटना है
पुलिस ने घटना की पुष्टि की है. लेकिन कहा कि यह घटना पहले हुई थी. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, मरीज पर हमला करने वाले सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वीडियो की शुरुआत तीन लोगों के कमरे में घुसने से होती है, जहां पीड़ित एक अन्य व्यक्ति के साथ था. उनमें से एक व्यक्ति डंडा लेकर कमरे के कोने में पीड़ित को बेरहमी से पीटना शुरू कर देता है.
कपड़े ना धोने पर पीटा
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, पीड़ित पर इसलिए हमला किया गया क्योंकि उसने वार्डन के कपड़े धोने और शौचालय साफ करने से इनकार कर दिया था। वीडियो ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद पुलिस ने रिहैब सेंटर पर छापा मारा.
Location :
Bangalore,Karnataka
First Published :
April 16, 2025, 13:54 IST