रुक जा बेटा... गिड़गिड़ाती रही 58 साल की महिला, मनमानी करते रहे अफसर, खुली पोल

3 hours ago

Last Updated:March 04, 2025, 10:07 IST

Airport News: आईजीआई एयरपोर्ट पर महिला गिड़गिड़ाती रही और एआईयू के अफसर अपना काम करते रहे. वह तब तक नहीं रुके, जब तक उन्‍हें मनमाफिक चीज नहीं मिल गई. जानें क्‍या है पूरा मामला...

रूक जा बेटा... गिड़गिड़ाती रही 58 साल की महिला, मनमानी करते रहे अफसर, खुली पोल

Airport News: करीब 58 साल की एक बुजुर्ग महिला बिखलते हुए बार-बार एक ही बात कह रही थी, रुक जा बेटा… प्‍लीज रुक जा… लेकिन, इस महिला के सामने मौजूद कुछ अफसर अपनी ‘मनमानी’ में लगे हुए थे. किसी भी तरह से रुकता न देख यह महिला एक बार फिर गिड़गिड़ाई, प्‍लीज! मान जा मेरी बात… क्‍यों बर्बाद कर रहा है…कुछ नहीं है इसमें… वहीं, महिला की बातों को अनसुना कर एयरपोर्ट के अफसर अब तक अपना काम पूरा कर चुके थे. उन्‍हें जो चाहिए था, उन्‍हें वह मिल चुका था.

दरअसल, कस्‍टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट के अफसरों के सामने गिड़गिड़ा रही यह महिला रियाद से आने वाली फ्लाइनस एयरलाइंस की फ्लाइट XY-46 आईजीआई एयरपोर्ट पहुंची थी. ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन में डाक्‍यूमेंट की स्‍क्रुटनी और बैगेज बेल्‍ट से अपना बैगेज लेने के बाद यह महिला एयरपोर्ट से बाहर जाने के लिए टर्मिनल एग्जिट गेट की तरफ बढ़ गई. उसने कस्‍टम ग्रीन चैनल क्रॉस किया ही था, तभी एआईयू के अफसरों ने उन्‍हें रोक लिया. महिला से बैगेज का एक्‍स-रे कराने के लिए कहा गया.

एक्‍स-रे में डाला गया हैंड मिक्‍सर, और फिर…
इस दौरान, महिला के पास मौजूद हैंड मिक्‍सर को एक्‍स-रे के लिए डाला गया. एक्‍स-रे के दौरान, स्‍क्रीन पर नजर आया एक कलर एआईयू अफसरों को परेशान करने लगा. इस बाबत महिला से भी पूछा गया, लेकिन उसने कुद नहीं बताया. आखिर में, एआईयू अफसरों ने हैंड मिक्‍सर को तोड़ने का फैसला किया. वहीं, हैंड मिक्‍सर को टूटता देख महिला बिलख पड़ी और अफसरों को ऐसा ना करने के लिए कहने लगी. अफसर समझ गए कि महिला अब अपना इमोशनल कार्ड खेलने की कोशिश कर रही है.

और इस तरह खुल गई मामले की पूरी पोल
एआईयू ने अपनी कार्रवाई तक तक जारी रखी, जब तक उन्‍हे हैंग मिक्‍सर के अंदर से वह खास चीज नहीं मिल गई. दरअसल, यह खास चीज सोने का एक टुकड़ा था, जिसे तस्‍करी के इरादे से हैंड मिक्‍सर के अंदर बेहद चालाकी से छिपाया गया था. इस हैंड मिक्‍सर के भीतर से करीब 466 ग्राम सोना बरामद किया गया है, जिसकी कीमत लाखों रुपए में बताई गई है. एआईयू के अफसर अब इस महिला की संलिप्‍तता और स्‍मगलिंग नेवटर्क से जुडे़ लोगों का पता लगाने के लिए मामले की जांच कर रही है.

First Published :

March 04, 2025, 10:07 IST

homenation

रूक जा बेटा... गिड़गिड़ाती रही 58 साल की महिला, मनमानी करते रहे अफसर, खुली पोल

Read Full Article at Source