Last Updated:May 22, 2025, 14:50 IST
Red Envelope Society Mystery: देश के कई एयरपोर्ट लाउंज में हाल के दिनों में लाल लिफाफ से जुड़ी ऐसी ही रहस्यमयी घटनाएं सामने आई हैं. यहां लाल कपड़े पहने एक महिला को यात्रियों को लाल लिफाफे देते हुए देखा गया. वह ...और पढ़ें

बेंगलुरु एयरपोर्ट लाउंज में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने अचानक लाल रंग का एक लिफाफा खा लिया. यह लिफाफा उसे कुछ ही मिनट पहले उसे सौंपा गया था.
चश्मदीदों के मुताबिक, सुरक्षाकर्मियों ने जब उस शख्स से लिफाफे के बारे में सवाल किया, तो उसने जवाब देने की बजाय उसे फाड़ा और टुकड़े-टुकड़े कर खा गया. लिफाफे पर एक सुनहरी मुहर लगी थी, जो उस रहस्य को और गहरा बना रही है कि आखिर इसके अंदर क्या था.
लिफाफा देखते ही भाग पड़ते हैं लोग
बीते कुछ दिनों से देश के विभिन्न एयरपोर्ट लाउंज में लाल लिफाफ से जुड़ी ऐसी ही रहस्यमयी घटनाएं सामने आई है. यहां लाल कपड़े पहने एक महिला को यात्रियों को लाल लिफाफे सौंपते हुए देखा गया है. वह चुपचाप आती है, बिना कोई शब्द बोले लिफाफा थमाकर तुरंत वहां से चली जाती है.
लिफाफा पाने वाले लोग अक्सर घबराए या बेचैन नजर आते हैं और कुछ तो वहां से तुरंत भाग खड़े होते हैं. कुछ रिपोर्ट्स में तो यह भी कहा गया है कि लिफाफे के अंदर पाए जाने वाले QR कोड खोलते ही गायब हो जाते हैं, जिससे रहस्य और गहरा हो गया है.
‘रेड एनवेलप सोसायटी’ का गहराया रहस्य
सोशल मीडिया पर इस ‘रेड एनवेलप सोसायटी’ को लेकर कई तरह की थ्योरीज़ सामने आ रही हैं. कुछ लोग इसे किसी गुप्त क्लब या मिशन से जोड़ रहे हैं, तो कुछ इसे खजाने की खोज या शाही रहस्यों से जुड़ा मान रहे हैं. हालांकि, अब तक किसी थ्योरी को पुख्ता सबूत नहीं मिला है.
एयरपोर्ट स्टाफ का कहना है कि लिफाफा खाने वाला व्यक्ति काफी घबराया हुआ था. उसकी पहचान अब तक सामने नहीं आई है और यह भी नहीं पता चला कि लिफाफे के अंदर क्या था.
इस रहस्य के गहराते जाने के साथ, अब देशभर से ऐसी घटनाएं रिपोर्ट हो रही हैं. जांचकर्ता और ऑनलाइन यूजर्स इसे इंस्टाग्राम अकाउंट @red.envelope.society से भी जोड़ रहे हैं, जहां पर रहस्यमयी संदेश पोस्ट किए जा रहे हैं. (PTI इनपुट के साथ)
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
Bangalore,Bangalore,Karnataka
रेड ड्रेस में आती है महिला, देती है लाल लिफाफा, देखते ही पीला पड़ जाता है शख्स