रेलवे घोटाला में लालू परिवार की कल कोर्ट में पेशी, आरोप तय करने पर होगी बहस

1 month ago

Last Updated:March 09, 2025, 20:27 IST

कल राऊज एवेन्यू कोर्ट में रेलवे टेंडर घोटाले में आरोप तय करने के लिए लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव की कल पेशी या वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेशी होगी. इस दौरान आरोप तय करने पर ...और पढ़ें

रेलवे घोटाला में लालू परिवार की कल कोर्ट में पेशी, आरोप तय करने पर होगी बहस

रेलवे टेंडर घोटाला में लालू परिवार की मुसीबत बढ़ी. (Image:PTI)

नई दिल्ली. आईआरसीटीसी घोटाले यानी रेलवे टेंडर घोटाला मामले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में आरोप तय करने को लेकर राऊज एवेन्यू कोर्ट में कल सोमवार 10 मार्च को बहस होगी. केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) की ओर से दलीलें कोर्ट में पूरी हो चुकी हैं. इस मामले में हुई पिछली सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कोर्ट को बताया था कि लालू प्रसाद यादव सहित अन्य कई आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए उनके पास पर्याप्त सबूत मौजूद हैं.

राऊज एवेन्यू कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने दस्तावेज कोर्ट को सौप दिया है. राऊज एवेन्यू कोर्ट की सीबीआई की एक विशेष अदालत में लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और आईआरसीटीसी होटल मामले में सीबीआई द्वारा नामजद अन्य लोगों को कल कोर्ट में या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के मार्फत पेश होना पड़ेगा. इस दौरान उनके खिलाफ आरोप तय करने का काम किया जाएगा.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 09, 2025, 20:27 IST

homenation

रेलवे घोटाला में लालू परिवार की कल कोर्ट में पेशी, आरोप तय करने पर होगी बहस

Read Full Article at Source