Last Updated:February 25, 2025, 15:09 IST
Indian Railway- बगैर टिकट ट्रेन से यात्रा करने वाले सावधान हो जाएं. भारतीय रेलवे ऐसे लोगों के लिए खास प्लान बना रहा है. महाकुंभ के दौरान कई स्टेशनों पर नई व्यवस्था का प्रयोग के तौर पर इस्तेमाल किया जा चुका...और पढ़ें

सांकेतिक फोटो
नई दिल्ली. रेलवे स्टेशनों में मेट्रो जैसी व्यवस्था हो जाएगी. भीड़ कम करने के लिए रेलवे खास प्लान बना रहा है. जल्द ही इस दिशा में काम भी शुरू हो जाएगा. प्रयोग के तौर पर कुछ स्टेशनों पर यह व्यवस्था लागू हो जाएगी, जो काफी सफल साबित हो रही है. इस वजह से नई व्यवस्था को स्थाई तौर पर लागू किया जा सकता है. रेलवे व्यवस्था लागू करने से पहले अन्य पहलुओं पर मंथन भी कर रहा है.
महाकुंभ की वजह से देशभर के तमाम रेलवे स्टेशनों पर खूब भीड़ जुट रही है. नई दिल्ली स्टेशन पर हादसा भी भीड़ की वजह से हुआ था. इसी हादसे के बाद भारतीय रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को कम करने की कवायद शुरू कर चुका है.
ये है रेलवे का प्लान
भारतीय रेलवे मेट्रो जैसी व्यवस्था स्टेशनों पर लागू कर सकता है, जिस तरह मेट्रो के स्टेशनों पर टिकट के बाद ही एंट्री होती है. उसी तरह स्टेशनों पर भी टिकट के बाद ही एंट्री मिलेगी.
एंट्री और एग्जिट दोनों टिकटों की जांच
मौजूदा रेलवे स्टेशनों पर बगैर टिकट यात्रियों को पकड़ने के लिए एग्जिट गेट पर टीटी तैनात रहता है और निकलने वाले यात्रियों के टिकट की जांच होती है. बगैर टिकट पकड़े गए यात्रियों पर फाइन किया जाता है. उसी तरह एंट्री गेट पर टीटी की तैनाती पर विचार किया जा रहा है. इससे उसी को स्टेशन में एंट्री दी जाएगी, जिसके पास टिकट होगा. इस तरह बगैर टिकट यात्रियों को स्टेशन में एंट्री नहीं मिलेगी.
यात्रियों की संख्या का रहेगा पता
रेलवे मंत्रालय के अनुसार इस व्यवस्था से कई लाभ होंगे. पहला रेलवे स्टेशनों में भीड़ पर लगाम लगाया जा सकेगा. दूसरा बगैर टिकट यात्रा नहीं कर पाएंगे. इससे रेलवे को राजस्व का लाभ होगा. तीसरा सबसे बड़ा फायदा होगा कि स्टेशनों पर भीड़ का आंकलन रहेगा, जिसके हिसाब से व्यवस्था की जा सकेगी. मसलन भीड़ को मैनेज करने के लिए आरपीएफ की संख्या बढ़ानी है या फिर अन्य इंतजाम करने हैं. इस वजह से रेलवे इस पर मंथन कर रहा है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 25, 2025, 15:09 IST