रेलवे स्टेशन पर खड़ी थीं 4 ट्रेनें, RPF ने ली तलाशी, जो मिला देखकर उड़े होश

3 hours ago

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर खड़ी थीं 4 ट्रेनें, RPF ने ली तलाशी, फिर जो मिला, देखकर बड़े-बड़े अफसरों के उड़े होश

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर खड़ी थीं 4 ट्रेनें, RPF ने ली तलाशी, फिर जो मिला, देखकर बड़े-बड़े अफसरों के उड़े होश

नई दिल्ली. आरपीएफ ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर चार ट्रेनों से भारी मात्रा में सोने की छड़ें, चांदी और 85 लाख रुपये से अधिक की बेहिसाबी नकदी जब्त की. रेल मंत्रालय ने शुक्रवार को एक प्रेस बयान में ये जानकारी दी है. बयान में कहा गया है कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए मंत्रालय ने 4 सितंबर को ट्रेनों से 4.01 करोड़ रुपये का सामान बरामद किया. रेल मंत्रालय ने कहा कि आरपीएफ टीम कई आने वाली ट्रेनों की जांच करते समय हाई अलर्ट पर थी.

कोचों की तलाशी के दौरान उन्हें चार अलग-अलग ट्रेनों से 24 संदिग्ध पैकेज मिले. शुरू में जो पार्सल सामान्य लग रहे थे, उनमें आश्चर्यजनक रूप से 498 ग्राम सोने की छड़ें, 365 किलोग्राम चांदी और 85.72 लाख रुपये की बेहिसाब नकदी थी. रेल मंत्रालय ने कहा कि आयकर विभाग के सहयोग से काम कर रही आरपीएफ टीम ने आगे की जांच के लिए वस्तुओं का सावधानीपूर्वक दस्तावेजीकरण और सुरक्षा की.

रेल मंत्रालय ने हरियाणा में विधानसभा चुनावों के दौरान रेलवे की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने में इस अभियान को एक बड़ी सफलता बताया. प्रेस नोट में कहा गया कि यह अभियान हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में 16 अगस्त से 5 अक्टूबर के बीच हुए विधानसभा चुनावों को सुरक्षित करने के लिए आरपीएफ के व्यापक प्रयासों में से एक था. दोनों राज्यों में तैनात बल की 60 कंपनियों के साथ, आरपीएफ ने चुनाव अवधि के दौरान शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. आरपीएफ के प्रयासों की सराहना करते हुए रेल मंत्रालय ने कहा कि चुनाव के दौरान आरपीएफ की सतर्कता के कारण 12.86 करोड़ रुपये कीमत के अवैध सामान को पकड़ा गया और हरियाणा तथा जम्मू-कश्मीर में हाल ही में संपन्न हुए चुनावों में आदर्श आचार संहिता लागू करने में मदद मिली.

PFI बना रही थी आतंकियों की फौज! इस बहाने से देती थी हथियार चलाने की ट्रेनिंग, खुल गया कच्चा चिट्ठा

रेलवे के प्रेस नोट में कहा गया है कि जब्त की गई वस्तुओं में मादक पदार्थ, तस्करी की गई शराब, बेहिसाब नकदी और ऐसी वस्तुएं शामिल हैं, जिनका संभावित रूप से मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता था. इसमें कहा गया है कि आरपीएफ के ये प्रयास चुनावों में गड़बड़ी को रोकने में सहायक रहे और चुनावी प्रक्रिया के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने तथा परिणामों को प्रभावित करने वाली अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए आरपीएफ की प्रतिबद्धता को सामने रखा.

Tags: CRPF Operations, New delhi railway station

FIRST PUBLISHED :

October 18, 2024, 22:08 IST

Read Full Article at Source