रोते हुए बोली बॉक्सर स्वीटी बूरा-'BJP नेता पति का मर्दों में इंटरेस्ट है'

1 week ago

Last Updated:March 25, 2025, 11:57 IST

Haryana Sweety Boora News: हरियाणा की बॉक्सर स्वीटी बूरा और पति दीपक हुड्डा के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. स्वीटी ने दीपक पर गंभीर आरोप लगाए और तलाक की मांग की है. दोनों BJP नेता हैं.

बॉक्सर स्वीटी बूरा का दावा- BJP नेता पति दीपक हुड्डा का लड़कों में इंटरेस्ट

स्वीटी ने कहा कि हिसार एसपी ने थाने का वीडियो तोड़-मरोड़ कर पेश किया है.

हाइलाइट्स

बॉक्सर स्वीटी बूरा ने पति दीपक हुड्डा पर गंभीर आरोप लगाए.स्वीटी ने दीपक पर लड़कों में इंटरेस्ट होने का दावा किया.स्वीटी ने तलाक की मांग की, संपत्ति या पैसा नहीं मांगा.

हिसार. हरियाणा की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्स स्वीटी बुरा और पति दीपक हुड्डा में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्वीटी बुरा ने थाने के अंदर भाजपा नेता पति दीपक हुड्डा को पीटा और इसकी वीडियो भी सामने आई. अब स्वीटी बूरा ने सोशश मीडिया पर लाइव आकर बड़ा दावा किया है.

स्वीटी बूरा ने कहा कि उनके पति दीपक हुड्डा का लड़कों में इंटरेस्ट है. उन्होंने बताया कि दीपक ने उन्हें वीडियो दिखाने के लिए बुलाया था, लेकिन वीडियो का शुरू और आखिरी हिस्सा गायब था. इस हिस्से में दीपक उन्हें गालियां दे रहा था और बाद में उन्हें पैनिक अटैक आया था. स्वीटी ने आरोप लगाया कि हिसार एसपी दीपक के साथ मिला हुआ है और दोनों को फांसी की सजा होनी चाहिए.

स्वीटी ने कहा कि हिसार एसपी ने थाने का वीडियो तोड़-मरोड़ कर पेश किया है. उन्होंने बताया कि उनके पापा और मामा का नाम भी दीपक ने FIR में लिखवाया है, जबकि वीडियो में साफ दिख रहा है कि उनके पापा और मामा दीपक के पास तक नहीं गए थे. स्वीटी ने कहा कि दीपक ने झूठा मेडिकल करवाया और उनके मामा और पिता का नाम FIR में लिखवाया.


स्वीटी ने हाथ जोड़कर कहा कि अगर वह इतनी बुरी हैं तो दीपक उन्हें तलाक क्यों नहीं दे देते. उन्होंने कहा कि वह सिर्फ तलाक मांग रही हैं और कुछ नहीं. उन्होंने ना प्रॉपर्टी मांगी है, ना पैसा, यहां तक कि जो उनका पैसा दीपक ने खाया है, वह भी नहीं मांग रही हैं.

स्वीटी और दीपक का विवाद

स्वीटी और दीपक की शादी 3 साल पहले हुई थी. स्वीटी ने पति दीपक पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करवाई थी. उन्होंने कहा कि शादी में एक करोड़ और फॉर्च्यूनर देने के बावजूद उन्हें कम दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया. दीपक ने भी स्वीटी और उनके परिवार पर संपत्ति हड़पने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था. दीपक का कहना था कि स्वीटी ने सोते हुए उनका सिर फोड़ा और उन पर चाकू से हमला किया. दोनों की शिकायतों पर हिसार और रोहतक में केस दर्ज हो चुके हैं. स्वीटी और दीपक इस वक्त BJP नेता हैं. दीपक ने महम सीट से पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे.

Location :

Hisar,Hisar,Haryana

First Published :

March 25, 2025, 11:53 IST

homeharyana

बॉक्सर स्वीटी बूरा का दावा- BJP नेता पति दीपक हुड्डा का लड़कों में इंटरेस्ट

Read Full Article at Source