रोमांच पर था फुटबॉल मैच, तभी आसमान से बरसने लगे रॉकेट, हैरान कर देगा वीडियो

1 month ago

Last Updated:February 19, 2025, 09:52 IST

Kerala Football Tournament: केरल में एक लाइव फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. दर्शकों की ओर रॉकेट्स बरसने से 58 लोग घायल हो गए हैं. पटाखों से बचने के लिए भागते समय कुछ लोग गिरकर झुलस गए और कुछ घायल हो गए....और पढ़ें

रोमांच पर था फुटबॉल मैच, तभी आसमान से बरसने लगे रॉकेट, हैरान कर देगा वीडियो

मलप्पुरम: केरल के मलप्पुरम जिले में मंगलवार रात एक बड़ा हादसा हुआ. यहां एक फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान पटाखे फोड़े जा रहे थे. इस दौरान, पटाखे नियंत्रण से बाहर हो गए और सीधे दर्शकों की गैलरी में गिर गए. इससे कई लोग झुलस गए. इस दुर्घटना में 58 से अधिक लोग घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अरीकोड के थेराट्टम्मल में सेवन्स फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में पटाखों की आतिशबाजी के कारण यह घटना हुई. पुलिस ने बताया कि घटना में घायल लोगों को इरोड के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इनमें से ज्यादातर दर्शकों की चोटें गंभीर नहीं हैं. यह घटना युनाइटेड एफसी नेल्लीकुथ और केएमजी मावूर के बीच फाइनल मैच से पहले हुई. 54 लोग डिस्चार्ज मैदान के बीच में पटाखों की आतिशबाजी शुरू होते ही, पटाखे गैलरी की आगे की पंक्तियों में बैठे दर्शकों की ओर उड़ गए. पटाखों से बचने के लिए भागते समय कुछ लोग गिरकर झुलस गए और कुछ घायल हो गए. सौभाग्य से यह बड़ा हादसा नहीं हुआ. हालांकि, इस दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं और उनका इलाज नजदीकी निजी अस्पताल में चल रहा है. वहीं 54 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. केरल के मलप्पुरम में सेवन्स फुटबॉल टूर्नामेंट एक प्रतिष्ठित स्थानीय स्पर्धा मानी जाती है. यह वहां का एक प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम है जो समुदायों को एक साथ लाता है. ये फुटबॉल मैच अक्सर छोटे मैदानों पर खेले जाते हैं. यह टूर्नामेंट नवंबर से मई तक चलता है, जिसमें दर्शकों की बड़ी भीड़ जुटती है. ऐसी ही भीड़ मंगलवार के कार्यक्रम में थी. लेकिन पटाखों की आतिशबाजी शुरू होने के बाद यह हादसा हो गया. (फोटो NW18)

हाइलाइट्स

केरल फुटबॉल मैच में पटाखों से 58 लोग घायल.मलप्पुरम में आतिशबाजी से दर्शकों में अफरातफरी.54 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज, 4 गंभीर रूप से घायल.

मलप्पुरम: केरल के मलप्पुरम जिले में मंगलवार रात एक बड़ा हादसा हुआ. यहां एक फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान पटाखे फोड़े जा रहे थे. इस दौरान, पटाखे नियंत्रण से बाहर हो गए और सीधे दर्शकों की गैलरी में गिर गए. इससे कई लोग झुलस गए. इस दुर्घटना में 58 से अधिक लोग घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अरीकोड के थेराट्टम्मल में सेवन्स फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में पटाखों की आतिशबाजी के कारण यह घटना हुई.

पुलिस ने बताया कि घटना में घायल लोगों को इरोड के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इनमें से ज्यादातर दर्शकों की चोटें गंभीर नहीं हैं. यह घटना युनाइटेड एफसी नेल्लीकुथ और केएमजी मावूर के बीच फाइनल मैच से पहले हुई.

फुटबॉलच्या Live सामन्यात हाहाकार, प्रेक्षकांवर बरसले रॉकेट्स pic.twitter.com/3QYfDlzWiQ

— News18Lokmat (@News18lokmat) February 19, 2025

54 लोग डिस्चार्ज
मैदान के बीच में पटाखों की आतिशबाजी शुरू होते ही, पटाखे गैलरी की आगे की पंक्तियों में बैठे दर्शकों की ओर उड़ गए. पटाखों से बचने के लिए भागते समय कुछ लोग गिरकर झुलस गए और कुछ घायल हो गए. सौभाग्य से यह बड़ा हादसा नहीं हुआ. हालांकि, इस दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं और उनका इलाज नजदीकी निजी अस्पताल में चल रहा है. वहीं 54 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.

केरल के मलप्पुरम में सेवन्स फुटबॉल टूर्नामेंट एक प्रतिष्ठित स्थानीय स्पर्धा मानी जाती है. यह वहां का एक प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम है जो समुदायों को एक साथ लाता है. ये फुटबॉल मैच अक्सर छोटे मैदानों पर खेले जाते हैं. यह टूर्नामेंट नवंबर से मई तक चलता है, जिसमें दर्शकों की बड़ी भीड़ जुटती है. ऐसी ही भीड़ मंगलवार के कार्यक्रम में थी. लेकिन पटाखों की आतिशबाजी शुरू होने के बाद यह हादसा हो गया.

First Published :

February 19, 2025, 09:52 IST

homenation

रोमांच पर था फुटबॉल मैच, तभी आसमान से बरसने लगे रॉकेट, हैरान कर देगा वीडियो

Read Full Article at Source