रोहित गोदारा गैंग के 7 शूटर गिरफ्तार, STF ने डबल मर्डर की साजिश को किया नाकाम

48 minutes ago

Last Updated:December 01, 2025, 20:32 IST

Rohit Godara Gangster News: हरियाणा पुलिस की एसटीएफ सोनीपत यूनिट ने रोहित गोदारा-नवीन बाक्सर गैंग के सात शूटरों को गिरफ्तार कर दिल्ली और राजस्थान में दो हत्याओं की साजिश नाकाम की है.

रोहित गोदारा गैंग के 7 शूटर गिरफ्तार, STF ने डबल मर्डर की साजिश को किया नाकामगिरफ्तार शूटरों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद हुए,

चंडीगढ़. हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फ़ोर्स (STF) सोनीपत यूनिट ने उत्तरी भारत के सबसे खतरनाक संगठित अपराध नेटवर्क में से एक पर बड़ा प्रहार किया है. 30 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 की रात चलाई गई एक संयुक्त और सटीक कार्रवाई में कुख्यात रोहित गोदारा-नवीन बाक्सर गैंग के सात सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. एसटीएफ की इस कार्रवाई से इस खूंखार गैंग के दिल्ली और राजस्थान में दो महत्वपूर्ण हत्याओं को अंजाम देने का षड्यंत्र समय रहते नाकाम हो गया.

रोहित गोदारा उन माफियाओं में शामिल है, जो भारत से फरार होकर विदेश में छिपा हुआ है. वहीं से वह हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और राजस्थान जैसे राज्यों में फिरौती, सुपारी किलिंग, फायरिंग और धमकी जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देने के लिए एक खतरनाक नेटवर्क चला रहा है. उसके साथ नवीन बाक्सर, महेन्द्र साहरण समेत अन्य मोस्ट वांटेड अपराधी भी फर्जी पासपोर्ट पर विदेश में छिपे हुए हैं.

सोशल मीडिया का दुरुपयोग

यह गैंग सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को विदेश भेजने और पैसे का लालच देकर अपराध के चक्र में फंसा रहा था. भिवानी कोर्ट परिसर में हुई लवजीत की हत्या और दादरी में अस्पताल संचालकों को दी गई धमकी इसी गैंग की करतूत थी.

सात शूटर दबोचे गए

एसटीएफ सोनीपत यूनिट लंबे समय से इस गैंग की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखे हुए थी. गहन खुफिया जानकारियों के आधार पर बीती रात टीम ने सात शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया. इनकी पहचान रोहित उर्फ कटवालिया, मोहम्मद साजिद, मानव कुमार, विकास पाल, हैप्पी सिंह, जबरजंग सिंह और विजय कुमार के रूप में हुई है.

एसटीएफ की जांच में पता चला है कि ये युवक गैंग के लिए हथियार सप्लाई करने, टारगेट की रेकी करने, पैसे का इंतजाम करने और संवेदनशील घटनाओं की पूरी योजना बनाने जैसे काम कर रहे थे. इन्हीं तैयारियों के दौरान एसटीएफ ने समय पर दबिश देकर राजस्थान और दिल्ली में होने वाली दो हत्याओं की योजना को विफल कर दिया.

गिरफ्तार अपराधी व बरामद हथियार

रोहित उर्फ कटवालिया से 30 बोर पिस्तौल, 36 जिंदा राउंड, एक मैगजीन और मोबाइल फोन बरामद हुए. मोहम्मद साजिद से PX5 .30 बोर पिस्तौल, 25 जिंदा राउंड और दो मोबाइल फोन मिले. मानव कुमार के पास से ZIGANA 9MM पिस्तौल, 25 राउंड और मोबाइल फोन बरामद हुआ. विकास पाल से INDIAN 9MM पिस्तौल, 24 राउंड, एक एक्स्ट्रा मैगजीन और मोबाइल फोन मिला. हैप्पी सिंह के पास PX3 .30 बोर पिस्तौल, 36 जिंदा राउंड, एक एक्स्ट्रा मैगजीन और मोबाइल फोन मिला. जबरजंग सिंह से STAR .30 बोर पिस्तौल और 25 जिंदा राउंड बरामद किए गए. विजय कुमार से INDIAN 9MM पिस्तौल, 26 राउंड, एक एक्स्ट्रा मैगजीन और दो मोबाइल फोन बरामद हुए.

गिरफ्तार शूटरों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद हुए, जो उनकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी को दर्शाते हैं. हरियाणा पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई संगठित अपराध और गैंगस्टर नेटवर्क को जड़ से खत्म करने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है. सभी आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड पर लेकर इस गैंग के अंतरराज्यीय संबंधों और आगे की योजनाओं का खुलासा किया जाएगा. एसटीएफ की यह सफलता अपराधियों के लिए एक स्पष्ट चेतावनी है कि हरियाणा में अपराध के लिए कोई जगह नहीं है.

Location :

Chandigarh,Chandigarh,Chandigarh

First Published :

December 01, 2025, 20:32 IST

homecrime

रोहित गोदारा गैंग के 7 शूटर गिरफ्तार, STF ने डबल मर्डर की साजिश को किया नाकाम

Read Full Article at Source