Last Updated:March 08, 2025, 10:23 IST
Shimla Viral Video: शिमला के रानी झांसी पार्क में तीन युवकों ने शराब के नशे में एक युवती से बदसलूकी की. युवती ने 11 हजार रुपये मांगे, लेकिन युवक ने गालियां दीं. पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया.

शिमला के रिज मैदान के पास जमकर हंगामा हुआ.
हाइलाइट्स
शिमला में युवती से बदसलूकी करने पर तीन युवक हिरासत में.युवती ने 11 हजार रुपये मांगे, युवक ने गालियां दीं.पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर थाने भेजा.शिमला. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में झांसी पार्क में हंगामा देखने को मिला. यहां पर एक युवती के साथ तीन युवकों ने बदलसलूकी की. युवक शराब के नशे में धुत्त थे. घटना से जुड़ी कुछ वीडियो भी सामने आई है. पूरा मामला पुलिस तक भी पहुंचा है. महिला पुलिस कर्मचारी और अन्य बाद में सभी को थाने ले गए. घटना के दौरान माल रोड पर भीड़ लग गई.
जानकारी के अनुसार, शिमला के रानी झांसी पार्क के पास शुक्रवार को यह घटना पेश आई. यहा पर तीन युवक शराब पीकर हंगामा कर रहे थे.
वायरल वीडियो के अनुसार, युवती ने युवक को 11 हजार रुपये दिए थे और इन पैसों को युवती मांग रही थी. रोते रोते युवती ने बताया कि वह युवक को जानती है और उसने उसे 11 हजार रुपये दिए थे. लेकिन अब वह नहीं लौटा रहा है. घटना के दौरान साफ नजर आ रहा था कि युवक ने शराब पी थी. इस दौरान युवक ने जेब से जब सिगरेट का पैकेट निकाला तो एक अन्य युवक ने उसे रोक लिया और कहा कि यह सार्वजनिक प्लैस है. वहीं, शराब में धुत्त युवक कहता नजर आया, जो करना है कर लो…मैं यहीं खड़ा हूं. लड़की अपने पैसों के लिए गिड़गिड़ाती और रोती-बिलखती नजर आ रही है, लेकिन युवक सार्वजनिक स्थल पर उसे गालियां देता रहा. यह घटना शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे की बताई जा रही है. युवकों के हंगामे के दौरान कुछ लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उन्हें भी गालियां देना शुरू कर दिया.
मौके पर लग गई भीड़
इस दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया और वहां से गुजर रही महिलाएं डर गईं. इसी बीच, एक प्रत्यक्षदर्शी ने मामले की सूचना एसपी शिमला को दी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. आरोपियों ने पुलिस को भी धमकियां दीं, लेकिन पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर सदर थाने ले गई. हालांकि, मामले में पुलिस का आधिकारिक बयान अभी तक सामने नहीं आया है. एसएचओ सदर धर्म सेन नेगी ने बताया कि युवक मानसिक रूप से परेशान है। परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए हैं.
Location :
Shimla,Shimla,Himachal Pradesh
First Published :
March 08, 2025, 10:23 IST