लाल किले के पास आतंकी ब्लास्ट के बाद क्या शुरू होगा 'ऑपरेशन सिंदूर पार्ट-2'?

1 hour ago

Last Updated:November 11, 2025, 16:23 IST

लाल किले के पास धमाके के बाद देश में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. दिल्ली, यूपी, हरियाणा और पंजाब में जांच तेज कर दी गई है. सवाल बड़ा है, क्या भारत अब अपनी लंबी दूरी की मिसाइलों और हथियारों से फिर एक बार पाकिस्तान को जवाब देगा? क्या 'ऑपरेशन सिंदूर पार्ट-2' अब बस शुरू होने वाला है?

लाल किले के पास आतंकी ब्लास्ट के बाद क्या शुरू होगा 'ऑपरेशन सिंदूर पार्ट-2'?दिल्ली में आतंकी धमाके के बाद रिज्यूम होगा 'ऑपरेशन सिंदूर'? (File Photo : PTI)

नई दिल्ली: लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट ने देश को दहला दिया है. इस धमाके के बाद अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का दूसरा चरण शुरू होने वाला है? सोमवार शाम हुए इस धमाके में 10 लोगों की मौत हो चुकी है और कई घायल हैं. घटना के बाद मंगलवार सुबह गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर सुबह 11 बजे उच्च स्तरीय बैठक बुलाई. इस बैठक में गृह सचिव, खुफिया ब्यूरो के निदेशक, दिल्ली पुलिस कमिश्नर, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी (वीडियो लिंक से), और एनआईए समेत कई एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक के बाद जांच की जिम्मेदारी एनआईए को सौंप दी गई. दोपहर में फिर गृहमंत्रालय में दूसरी बैठक हुई.

सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार इस धमाके को आतंकी हमले के एंगल से जांच रही है. हालांकि, गृह मंत्री शाह ने कहा कि जब तक एजेंसियां किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचतीं, तब तक कुछ कहना जल्दबाजी होगी. लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को मिले संकेत साफ बताते हैं कि यह एक ‘प्री-प्लांड’ हमला था.

दरअसल, कुछ दिन पहले ही फरीदाबाद में इंटर-स्टेट टेरर मॉड्यूल के तहत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए थे. अब उसी दिन शाम को दिल्ली में धमाका होना कई सवाल खड़े कर रहा है. माना जा रहा है कि आतंकियों ने किसी दबाव या जल्दबाजी में यह ब्लास्ट किया.

खुफिया सूत्रों के मुताबिक, लश्कर-ए-तैयबा के नए मॉड्यूल की गतिविधियां हाल में बढ़ी हैं. एक वीडियो में लश्कर कमांडर सैफ ने दावा किया था कि ‘हाफिज सईद खाली नहीं बैठा है, संगठन बांग्लादेश के रास्ते भारत में घुसपैठ की तैयारी कर रहा है.’ एजेंसियों को यह भी इनपुट मिला है कि लश्कर ने बांग्लादेश में अपना लॉजिस्टिक नेटवर्क खड़ा करना शुरू कर दिया है, ताकि असम, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में अपनी पकड़ मजबूत की जा सके. इस पूरे ऑपरेशन में आईएसआई के समर्थन की भी बात सामने आ रही है.

‘एक्ट ऑफ वॉर’ माना जाएगा यह हमला?

अगर जांच में लश्कर या जैश-ए-मोहम्मद का हाथ साबित होता है, तो भारत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एक और जवाबी कार्रवाई कर सकता है. सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि देश के अंदर कोई भी आतंकी हमला अब ‘एक्ट ऑफ वॉर’ माना जाएगा. साथ ही, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर यह भी कहा गया था कि वह अभी खत्म नहीं हुआ है.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद जैश और लश्कर के कई कैंप पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिफ्ट किए गए थे, जो भारत की सीमा से करीब 350 किलोमीटर की दूरी पर हैं. वायुसेना प्रमुख ने हाल में कहा था कि कोई भी आतंकी कैंप हमारी रेंज से बाहर नहीं है.

इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो मंगलवार को भूटान दौरे पर थे, उन्होंने भी इस घटना पर कड़ा संदेश दिया. उन्होंने कहा, ‘इस षड्यंत्र के पीछे जो भी हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. हमारी एजेंसियां इस साजिश की जड़ तक जाएंगी.’

फिलहाल, एनआईए की टीमें दिल्ली, फरीदाबाद और हरियाणा के कई इलाकों में जांच कर रही हैं. 1 हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. लाल किले के पास ब्लास्ट में प्रयुक्त कार फरीदाबाद के सेक्टर 37 के सेकेंड हैंड डीलर से खरीदी गई थी. इस गाड़ी के मालिक कई बार बदले गए और अब आतंकी मॉड्यूल से जुड़े होने के संकेत मिल रहे हैं.

Deepak Verma

दीपक वर्मा न्यूज18 हिंदी (डिजिटल) में डिप्टी न्यूज एडिटर के रूप में काम कर रहे हैं. लखनऊ में जन्मे और पले-बढ़े दीपक की जर्नलिज्म जर्नी की शुरुआत प्रिंट मीडिया से हुई थी, लेकिन जल्द ही उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म...और पढ़ें

दीपक वर्मा न्यूज18 हिंदी (डिजिटल) में डिप्टी न्यूज एडिटर के रूप में काम कर रहे हैं. लखनऊ में जन्मे और पले-बढ़े दीपक की जर्नलिज्म जर्नी की शुरुआत प्रिंट मीडिया से हुई थी, लेकिन जल्द ही उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 11, 2025, 16:23 IST

homenation

लाल किले के पास आतंकी ब्लास्ट के बाद क्या शुरू होगा 'ऑपरेशन सिंदूर पार्ट-2'?

Read Full Article at Source