Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 18, 2025, 14:38 IST
Bihar Politics News: लालू प्रसाद यादव के कुंभ पर बयान से आरजेडी पसोपेश में फंस गई है. अब इसको लेकर राजद सांसद मनोज झा ने सफाई दी है. मनोज झा ने तेजस्वी यादव के कार्यकर्ता दर्शन, जगदानंद सिंह के आरजेडी ऑफिस नहीं...और पढ़ें

पटना में आरजेडी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद मनोज झा और अन्य नेता.
हाइलाइट्स
लालू प्र.यादव के कुंभ बयान पर मुश्किल में आई आरजेडी. सांसद मनोज झा ने लालू यादव के बयान पर भी सफाई दी. तेजस्वी की यात्रा गरीबी और बेरोजगारी पर केंद्रित-मनोज झा.पटना. लालू प्रसाद यादव ने कुंभ को फालतू बताकर आरजेडी के लिए मुसीबत मोल ले ली है. एक के बाद एक हो रहे सियासी हमले के बीच शायद आरजेडी ने भी इसे चूक मान लिया है. दरअसल, इस मुद्दे को लेकर राजद की सफाई आई है. इसको लेकर मीडिया का मोर्चा राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने संभाला और कहा कि लालू जी के बयान का मर्म लोग नहीं समझे. जिस दिन दिल्ली में हादसा हुआ उसके अगले दिन लालू यादव जी का बयान आया. लालू प्रसाद यादव जी स्वयं धार्मिक व्यक्ति हैं और उनकी भावना को समझना चाहिए. इस देश में धार्मिकता हमारे नब्जों में है. जब योगी और मोदी नहीं होंगे तब भी कुंभ होगा.
सांसद मनोज झा ने कुंभ को लेकर दिल्ली में हुए हादसे पर मनोज झा ने कहा कि जो मौतें हुईं, उसमें बिहार के लोगों की ही अधिक मौत हुई, आखिर ये कब तक होता रहेगा. बिहार से पलायन-बेरोजगारी कब रुकेगी. अभी बजट आया जिसमें बिहार के लिए बजट में कुछ खास नहीं है. RJD सांसद मनोज झा ने जहां कुंभ मामले पर सफाई दी, वहीं पटना में तेजस्वी यादव के कार्यकर्ता दर्शन से लेकर लालू यादव को भारतरत्न देने और जगदानंद सिंह के राजद से दूरी पर भी अपनी बात मीडिया के सामने रखी. इस दौरान मनोज झा ने NDA पर जमकर अपनी भड़ास भी निकाली.
मनोज झा ने कहा कि तेजस्वी यादव आपने कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा के आखिरी चरण पर निकल रहे हैं. तेजस्वी अब तक के कार्यकर्ता दर्शन के दौरान जो सबसे भयावह चीज देखे हैं, वो है गरीबी और बेरोजगारी. तेजस्वी की बिजली से लेकर दूसरी सभी घोषणा समाज में क्रांति लाएगी. तेजस्वी यादव डोमिसाइल को लेकर विधि विशेषज्ञ से बात कर रहे हैं, ताकि जब लागू हो तो बाद में कोर्ट में खारिज ना हो जाए.वहीं, इस दौरान मनोज झा ने यह भी कहा कि बिहार में हमारा राजनीतिक संघर्ष किसी राजनीतिक पार्टी या व्यक्ति से नहीं, बल्कि गरीबी और बेरोजगारी से है. तेजस्वी भी कहते हैं कि हमारा लक्ष्य बिहार की समस्याओं को दूर करना है. तेजस्वी की यह कोशिश इसलिए है, ताकि अधिकारी या रिटायर्ड अधिकारी सभी चीजों को अपने चंगुल में ना ले लें.
प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की पिछले तीन माह से प्रदेश कार्यकाल से दूरी बनाने पर मनोज झा ने कहा कि, जगदानंद सिंह लालू यादव के साथ के कर्मठ सिपाही हैं, लेकिन अभी वो कुछ सोच विचार कर रहे हैं. वहीं, तेजस्वी के द्वारा लालू को भारत रत्न देने वाले बयान पर NDA द्वारा की जा रही है बयानबाजी पर मनोज झा ने कहा कि धारा जब मजबूत होती है, तब लोग हकीकत को मान लेते हैं. आज जो BJP है वही आगे भी नहीं रहेगी, बदलाव होगा. जैसे 1977 के बाद अभी बदली हुई और अब BJP है. इस दौरान मनोज झा ने राहुल गांधी के ‘जय बापू-जय संविधान’ कार्यक्रम पर कहा कि ‘जय बापू-जय संविधान’ सबको करना चाहिए. अमित शाह को भी करना चाहिए.
First Published :
February 18, 2025, 14:38 IST