Last Updated:April 01, 2025, 14:36 IST
Mohammad Yunus 7 Sister Comment: वीना सीकरी ने बांग्लादेश के सलाहकार मोहम्मद यूनुस के नॉर्थ-ईस्ट भारत पर दिए बयान की कड़ी निंदा की और चेतावनी दी कि बांग्लादेश को तटवर्ती अधिकार की उम्मीद नहीं करनी चाहिए.

भारत से पंगा लेकर चैन से नहीं बैठ पाएगा बांग्लादेश. (News18)
Mohammad Yunus 7 Sister Comment: अंतरिम सरकार के सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने चीन दौरे के दौरान भारत के नॉर्थ-ईस्ट को लेकर बयान पर बांग्लादेश में भारत की पूर्व राजनयिक वीना सीकरी ने पड़ोसी देश को लताड़ लगाई. उन्होंने साफ कर दिया कि अगर बांग्लादेश इस तरह आख दिखाएगा तो बदले में बांग्लादेश को भी भारत से नदी और तट पर अधिकार नहीं मांगना चाहिए. चीन में मोहम्मद यूनुस ने कहा कि भारत की 7 बहनें यानी नॉर्थ-ईस्ट के राजय समुद्र से घिरे हुए हैं. हम (बांग्लादेश) इस पूरे क्षेत्र के लिए महासागर के एकमात्र संरक्षक हैं.
बांग्लादेश में भारत की पूर्व उच्चायुक्त वीना सीकरी ने कहा, “मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस का बयान बेहद चौंकाने वाला है. उन्हें इस तरह का बयान देने का बिल्कुल भी अधिकार नहीं है. वह जानते हैं कि नॉर्थ-ईस्ट भारत का अभिन्न अंग है और हमने नॉर्थ-ईस्ट भारत से बंगाल की खाड़ी तक पहुंच पर बांग्लादेश सरकार के साथ बहुत करीबी चर्चा की है और इस पर औपचारिक समझौते भी हुए हैं.
वीना सीकरी ने कहा कि हमें इस बयान की निंदा करनी चाहिए और मैं बांग्लादेश को एक बात बहुत स्पष्ट रूप से बता सकती हूं कि यदि वे पूर्वोत्तर भारत को कनेक्टिविटी अधिकार देने में रुचि नहीं रखते हैं तो वे तटवर्ती क्षेत्र के रूप में किसी भी अधिकार की उम्मीद नहीं कर सकते हैं. इसलिए उन्हें यह बहुत स्पष्ट रूप से पता होना चाहिए और उन्हें इस बारे में कोई भ्रम नहीं होना चाहिए.”
First Published :
April 01, 2025, 14:36 IST