लो जी, अब स्‍टेशनों पर झटपट बनेंगे FOB, रेलवे ने खोजी नई तकनीक, यहां बना

1 month ago

Last Updated:March 04, 2025, 15:55 IST

Indian Railway News- फुट ओवर ब्रिज( एफओबी) बनाने की ऐसी तकनीक खोजी है, जिससे झटपट तैयार किया जा सकेगा. इस तकनीक का सफल प्रयोग किया जा चुका है. प्रयागराज में इसी तकनीक से एफओबी बनाया गया है.

लो जी, अब स्‍टेशनों पर झटपट बनेंगे FOB, रेलवे ने खोजी नई तकनीक, यहां बना

दूसरे स्‍टेशनों पर भी इसी तकनीक से बनाए जाएंगे.

नई दिल्‍ली. भारतीय रेलवे ने फुट ओवर ब्रिज( एफओबी) बनाने की ऐसी तकनीक खोजी है, जिससे झटपट तैयार किया जा सकेगा. इस तकनीक का सफल प्रयोग किया जा चुका है. प्रयागराज में इसी तकनीक से एफओबी बनाया गया है, रेल मंत्रालय के अनुसार इस तकनीक से देश के अन्‍य व्‍यस्‍त स्‍टेशनों पर एफओबी बनाए जाएंगे.

रेलवे स्‍टेशनों पर एफओबी बनाने में उन स्‍टेशनों पर अधिक परेशानी होती है, जो व्‍यस्‍त होते हैं. लगातार ट्रेनों के आने जाने की वजह से काफी समय लगता है. इसके अलावा कई बार ब्‍लाक भी लिया जाता है, जिससे ट्रेनों का ऑपरेशन बाधित होता है. इन्‍हीं परेशानियों को ध्‍यान में रखते हुए नई तकनीक खोजी गयी है.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव के अनुसार प्रयागराज स्‍टेशन पर महाकुंभ से एफओबी बनाना था, चूंकि समय कम था, इसलिए इंजीनियरों से कम समय में एफओबी बनाने को कहा गया. जिसे इंजीनियरों ने संभव कर दिखाया. इस एफओबी को केवल डेढ़ महीनें में बनाया गया है. रेल मंत्री ने कहा कि इस तकनीक से देश में अन्‍य स्‍टेशनों में एफओबी बनाए जाएंगे.

10 स्‍टेशनों में एफओबी से सफर होगा आसान

झांसी डिवीजन द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं संरक्षा को ध्यान में रखते 10 स्‍टेशनों में एफओबी बनाए जा रहे हैं. इनमें बिजरोठा, बिजौली, दैलवारा, खजरहा, जखौरा, जाखलौन, जीरोन, बुढ़पुरा, माताटीला और कोटरा शामिल हैं. यहां पर एफओबी को स्‍वीकृति मिल चुकी है. इन फुट ओवर ब्रिज का निर्माण 3 मीटर चौड़ाई के साथ किया जाएगा, जिससे यात्री सुरक्षित और सुविधाजनक रूप से प्लेटफार्मों के बीच आवागमन कर सकेंगे. इन कार्यों के लिए वर्क आईडी भी जारी कर दी गई है, और शीघ्र ही निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा. डिवीजन में रेलवे ट्रैक दोहरीकरण का काम तेजी से किया जा रहा है, इससे कई स्टेशनों पर प्लेटफार्मों की संख्या में वृद्धि हुई है. यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से फुट ओवर ब्रिज का निर्माण एक महत्वपूर्ण कदम है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 04, 2025, 15:55 IST

homebusiness

लो जी, अब स्‍टेशनों पर झटपट बनेंगे FOB, रेलवे ने खोजी नई तकनीक, यहां बना

Read Full Article at Source