वक्फ कानून पर लगेगी रोक? ओवैसी-मदनी-अमानतुल्ला की याचिकाओं पर सुप्रीम सुनवाई

4 hours ago

Live now

Last Updated:April 16, 2025, 10:30 IST

Supreme court on Waqf Law Live Updates: सुप्रीम कोर्ट आज वक्फ संशोधन कानून 2025 के खिलाफ 70 याचिकाओं पर सुनवाई करेगा. चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय पीठ इस मामले को सुनेगी. कई राज्यों ने कानू...और पढ़ें

वक्फ कानून पर लगेगी रोक? ओवैसी-मदनी-अमानतुल्ला की याचिकाओं पर सुप्रीम सुनवाई

वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ दायर 70 याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा.

वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. चीफ जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस केवी विश्वनाथन की 3 सदस्यीय पीठ 70 याचिकाओं पर सुनवाई करेगी. इन याचिकाओं में वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 की कई धाराओं को संविधान विरोधी बताते हुए उन्हें रद्द करने की मांग की गई है.

वहीं वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 के समर्थन में कई राज्यों ने भी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. छत्तीसगढ़, असम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और राजस्थान ने अर्जी दाखिल कर मामले में पक्षकार बनने की अनुमति मांगी है. इन राज्यों ने वक्फ कानून को चुनौती देने वाले याचिकाकर्ताओं की इस दलील का विरोध किया कि वक्फ संशोधन अधिनियम संविधान का उल्लंघन करता है. उधर केंद्र सरकार को भरोसा है कि सुप्रीम कोर्ट संसद से पारित इस कानून को गिराएगा नहीं.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 16, 2025, 10:30 IST

homenation

वक्फ कानून पर लगेगी रोक? ओवैसी-मदनी-अमानतुल्ला की याचिकाओं पर सुप्रीम सुनवाई

Read Full Article at Source