वाह! स्कूल प्रिंसिपल बने नेशनल Swimmer! अब देशभर के अधिकारियों को देंगे टक्कर

1 month ago

Last Updated:March 09, 2025, 19:02 IST

Gujarat News: भावनगर के प्रिंसिपल बी. ए. वाला का चयन ऑल इंडिया सिविल सर्विस स्विमिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है, वे गुजरात का प्रतिनिधित्व करेंगे. शिक्षा अधिकारी डी. डी. रामानुज ने बधाई दी है.

वाह! स्कूल प्रिंसिपल बने नेशनल Swimmer! अब देशभर के अधिकारियों को देंगे टक्कर

प्रिंसिपल बी. ए. वाला का चयन सिविल सर्विस स्विमिंग प्रतियोगिता के लिए

हाइलाइट्स

प्रिंसिपल बी. ए. वाला ऑल इंडिया सिविल सर्विस स्विमिंग प्रतियोगिता में चयनित.वाला गुजरात का प्रतिनिधित्व करेंगे, शिक्षा अधिकारी ने दी बधाई.छात्रों ने भी स्विमिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, कई मेडल जीते.

भावनगर: गुजरात के भावनगर के एक प्रिंसिपल का चयन ऑल इंडिया सिविल सर्विस स्विमिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है. इस प्रतियोगिता में वे गुजरात का प्रतिनिधित्व करेंगे. पालीताना तालुका के शेत्रुंजी डेम केंद्रवर्ती स्कूल के प्रिंसिपल बी. ए. वाला का ऑल इंडिया सिविल सर्विस स्विमिंग प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है. प्रिंसिपल बी. ए. वाला अखिल भारतीय सिविल सेवा (All India Civil Services) की तीन प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे. वे 2018 से इन प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहे हैं. प्रिंसिपल वाला के मार्गदर्शन में, उनके छात्र भी हर साल भावनगर जिले में विभिन्न प्रतियोगिताओं में सबसे अधिक मेडल जीत रहे हैं. जिला स्तर पर गोल्ड मेडल जीतने के बाद, उन्होंने राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भी पहला स्थान प्राप्त किया था.

छात्रों को भी बना रहे हैं चैंपियन
अब, वे आगामी समय में भारत में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की स्विमिंग प्रतियोगिता में गुजरात का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस प्रतियोगिता के लिए वे पिछले काफी समय से कड़ी तैयारी कर रहे हैं और अपने छात्रों को भी आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

परंपरा तोड़ दी! शादी की लिस्ट से लेकर हर निर्णय महिलाओं ने लिया, अब हर तरफ हो रही तारीफ

पालीताना तालुका की शेत्रुंजी डेम केंद्रवर्ती स्कूल के प्रिंसिपल बी. ए. वाला गुजरात राज्य का गौरव बढ़ाने के लिए तैयार हैं. प्रिंसिपल वाला को अखिल भारतीय सिविल सेवा की तैराकी प्रतियोगिता के लिए गुजरात सचिवालय के खिलाड़ी के रूप में चुना गया है. आगामी दिनों में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रिंसिपल वाला देश के सभी राज्यों के खिलाड़ियों के सामने प्रतिस्पर्धा करेंगे और गुजरात का प्रतिनिधित्व करेंगे.

शिक्षा अधिकारी ने दी बधाई
प्रिंसिपल बी. ए. वाला के मार्गदर्शन में, उनके छात्र 2018 से भावनगर जिले में सबसे अधिक स्विमिंग मेडल जीत रहे हैं. पालीताना तालुका प्राथमिक शिक्षा अधिकारी डी. डी. रामानुज ने इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है. खास बात यह है कि स्विमिंग पूल की सुविधा न होने के बावजूद, छात्रों ने स्विमिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. इसके अलावा, प्रिंसिपल छात्रों को अन्य खेलों में भी प्रोत्साहित करते हैं, जिसके परिणामस्वरूप वे विभिन्न प्रतियोगिताओं में मेडल जीत रहे हैं.

First Published :

March 09, 2025, 19:02 IST

homenation

वाह! स्कूल प्रिंसिपल बने नेशनल Swimmer! अब देशभर के अधिकारियों को देंगे टक्कर

Read Full Article at Source