विपक्ष के वोट भी NDA के पक्ष में... राधाकृष्‍णन की जीत पर किरेन रिजिजू का दावा

6 hours ago

इस बीच बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग भी शुरू हो गई है. बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने कटाक्ष क‍ि “सभी 315 ने वोट दिया… लेकिन असली सवाल है किसे! इस पर जयराम रमेश ने लिखा, बीजेपी सिर्फ अंकगण‍ित में जीती है. नैत‍िक रूप से उसकी हार है. बीजेपी सांसद निश‍िकांत दुबे ने राहुल गांधी पर तंज कसा. उन्‍होंने कहा, राहुल गांधी जी इस बार चुनाव बैलेट पेपर पर हुए हैं. उधर, पूर्व उपराष्‍ट्रपत‍ि जगदीप धनखड़ ने भी सीपी राधाकृष्‍णन को जीत की बधाई दी है. उन्‍होंने एक्‍स पर लिखा, आपका इस प्रतिष्ठित पद पर चयन हमारे राष्ट्र के प्रतिनिधियों द्वारा व्यक्त विश्वास और भरोसे को दर्शाता है.

September 9, 2025 22:24 IST

Vice President Election Result 2025 LIVE: विपक्ष के वोट भी NDA के पक्ष में... सीपी राधा कृष्‍णन की जीत पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का बड़ा दावा

उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन की जीत पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि कई विपक्षी दलों ने भी हमारे उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया. उन्होंने इसे एक सकारात्मक संकेत बताया, जो विपक्ष और सरकार के बीच लोकतांत्रिक सहमति और सम्मान को दर्शाता है. रिजिजू ने कहा कि यह मत विभाजन नहीं बल्कि सहयोग का उदाहरण है, जो संसद में स्वस्थ बहस और निर्णय प्रक्रिया को मजबूत करता है. उन्होंने राधाकृष्णन की जीत को लोकतंत्र की जीत करार देते हुए कहा कि यह परिणाम संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जनता के विश्वास को दिखाता है.

September 9, 2025 22:12 IST

Vice President Election Result 2025 LIVE: तमिलनाडु की सबसे पिछड़े समुदायों से आते हैं राधाकृष्‍णन... तेलंगाना बीजेपी नेता NV सुभाष ने दी बधाई

उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन की जीत पर तेलंगाना BJP नेता NV सुभाष ने बधाई दी. उन्होंने कहा कि राधाकृष्णन ने कुल 452 वोट पाकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया, जबकि UPA उम्मीदवार को केवल 300 वोट ही मिले. सुभाष ने राधाकृष्णन की सामाजिक पृष्ठभूमि पर भी प्रकाश डाला, उन्होंने कहा कि वे तमिलनाडु की सबसे पिछड़ी समुदायों से आते हैं. तेलंगाना सरकार और BJP कार्यकर्ताओं ने उनके इस सफल चुनाव पर खुशी जताई और बधाई दी. उन्होंने इसे लोकतंत्र और प्रतिनिधित्व की सफलता के रूप में भी माना.

September 9, 2025 22:10 IST

Vice President Election Result 2025 LIVE: महाराष्ट्र के लिए गर्व की बात...उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत पर महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे ने दी बधाई

उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन की जीत पर महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे ने खुशी और गर्व व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह महाराष्ट्र के लिए गर्व की बात है क्योंकि राधाकृष्णन पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल रह चुके हैं और उन्होंने वहां से अपने नेतृत्व का परिचय दिया. शिंदे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने उनके बेटे सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे को भी चुनाव में जिम्मेदारी दी. उन्होंने कहा कि राधाकृष्णन की जीत में जनता ने भरोसा जताया है और 152 वोटों के अंतर से उन्हें प्राथमिकता दी गई। यह उनकी लोकप्रियता और कार्यों की सराहना है.

September 9, 2025 21:46 IST

Vice President Election Result 2025 LIVE: उम्‍मीद है कार्यकाल पूरा करेंगे... कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने कसा तंज

उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन की जीत पर कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने बधाई दी. उन्होंने कहा कि वे नए उपराष्ट्रपति को हार्दिक शुभकामनाएं. उम्मीद है कि वे अपना पूरा कार्यकाल निभाएंगे, जैसा कि पिछले उपराष्ट्रपति के साथ नहीं हुआ था. रेणुका चौधरी ने लोकतांत्रिक व्यवस्था में उपराष्ट्रपति पद की गरिमा और जिम्मेदारी का महत्व बताते हुए कहा कि देश को ऐसे नेतृत्व की आवश्यकता है जो पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करे. उनके बयान में व्यंग्य भी झलका, लेकिन साथ ही संसदीय परंपराओं को बनाए रखने की अपेक्षा भी व्यक्त की गई.

September 9, 2025 21:35 IST

Vice President Election Result 2025 LIVE: हार नहीं, संविधान की रक्षा की लड़ाई.. उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA की जीत पर कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत

उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन की जीत पर कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह जीत एक बड़ी जिम्मेदारी है, जिसमें संविधान के मूल्यों की रक्षा करना शामिल है. उन्होंने उम्मीद जताई कि शपथ ग्रहण के समय पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी मौजूद रहेंगे. भगत ने स्पष्ट किया कि यह विपक्ष की हार नहीं है, बल्कि संविधान की रक्षा की दिशा में अभियान है. उन्होंने कहा कि संविधान के मूल्यों को बनाए रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है और यह काम राहुल गांधी पूरी निष्ठा से कर रहे हैं. लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा में उनका योगदान महत्वपूर्ण है.

September 9, 2025 21:21 IST

Vice President Election Result 2025 LIVE: खुशी है सीपी राधाकृष्‍णन महाराष्‍ट्र के निवासी... देवेंद्र फडणवीस ने ऐसा दावा क्‍यों क‍िया?

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन की जीत पर कहा, महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन अब देश के उपराष्ट्रपति चुने गए हैं… मैं उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देता हूं, प्रधानमंत्री और NDA के सभी दलों को भी धन्यवाद देता हूं. मुझे विश्वास है कि सी.पी. राधाकृष्णन देश के उपराष्ट्रपति के रूप में इस पद की गरिमा बढ़ाएंगे.मुझे खुशी है कि जब उनके चुनाव की घोषणा हुई, तो उनका पता महाराष्ट्र दिया गया. मुझे खुशी है कि सी.पी. राधाकृष्णन जो महाराष्ट्र के निवासी हैं, देश के उपराष्ट्रपति बने हैं… विपक्ष बड़बोलापन कर रहा था… लेकिन हुआ उल्टा और विपक्षी दल अपने वोट नहीं बचा पाए; उनके वोटों की एक बड़ी संख्या सी.पी. राधाकृष्णन को चली गई.

September 9, 2025 21:12 IST

Vice President Election Result 2025 LIVE: विपक्ष भी पीएम मोदी के नारे के साथ... बीजेपी सांसद रव‍िक‍िशन ने क्‍यों कहा ऐसा?

उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन की जीत पर BJP सांसद रवि किशन ने कहा कि विपक्ष भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास’ में विश्वास रखता है. उन्होंने कहा कि आज के परिणाम ने यह साबित कर दिया कि विपक्ष भी मोदी जी की राजनीति और ‘न्यू इंडिया’ की सोच का सम्मान करता है. रवि किशन ने इसे ऐतिहासिक परिणाम बताया और कहा कि यह लोकतंत्र की मजबूती और सर्वसम्मति से आगे बढ़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने इस जीत को देश के विकास के लिए सकारात्मक संदेश करार दिया.

September 9, 2025 21:05 IST

Vice President Election Result 2025 LIVE: साउथ से उम्‍मीदें पूरी नहीं हुईं... बी सुदर्शन रेड्डी की हार पर कांग्रेस सांसद तार‍िक अनवर ने क्‍या कहा ?

उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन की जीत पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा कि चुनाव परिणाम अभी आया है और अब इसकी समीक्षा की जाएगी. वे देखेंगे कि कहाँ गलती हुई और क्रॉस वोटिंग किस स्तर पर हुई. उन्होंने माना कि संख्या उनके पक्ष में नहीं थी, फिर भी उन्हें उम्मीद थी कि सांसद अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर विपक्ष के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि दक्षिण भारत से उन्हें जो समर्थन मिलने की उम्मीद थी, वह पूरी नहीं हुई. बावजूद इसके, उन्होंने परिणाम का स्वागत करते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया का सम्मान किया.

September 9, 2025 20:59 IST

Vice President Election Result 2025 LIVE: उपराष्‍ट्रपत‍ि चुनाव पर जगदीप धनखड़ ने क‍िया ट्ववीट, जानें क्‍या ल‍िखा

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एक्स पर पोस्ट कर सी. पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी. उन्होंने कहा, आपका इस प्रतिष्ठित पद पर चयन हमारे राष्ट्र के प्रतिनिधियों द्वारा व्यक्त विश्वास और भरोसे को दर्शाता है. धनखड़ ने राधाकृष्णन को शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई कि वे इस जिम्मेदारी को कुशलता और समर्पण से निभाएंगे.

September 9, 2025 20:57 IST

Vice President Election Result 2025 LIVE: राधाकृष्णन का राष्‍ट्रपत‍ि को धन्‍यवाद

उपराष्ट्रपति चुने जाने पर सी. पी. राधाकृष्णन ने एक्स पर पोस्ट कर भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु को धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा, मैं भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती @rashtrapatibhvn जी का हार्दिक धन्यवाद करता हूं. राधाकृष्णन ने राष्ट्रपति द्वारा दी गई शुभकामनाओं के लिए आभार जताया और कहा कि वे देश की सेवा के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण से काम करेंगे.

September 9, 2025 20:56 IST

Vice President Election Result 2025 LIVE: नई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा ने निभाएंगे...राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सीपी राधाकृष्‍णन को दी जीत की बधाई

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर पोस्ट कर सी. पी. राधाकृष्णन को भारत का उपराष्ट्रपति चुने जाने पर हार्दिक बधाई दी. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में राधाकृष्णन का लंबा और समृद्ध अनुभव देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देगा. राष्ट्रपति ने उनकी सफल और प्रभावशाली कार्यकाल की शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि वे अपनी नेतृत्व क्षमता और सेवा भाव से लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूत करेंगे. उन्होंने कहा कि उनके अनुभव का लाभ संसद और देश को मिलेगा और वे नई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता से निभाएंगे। यह लोकतंत्र के लिए एक सकारात्मक क्षण है.

September 9, 2025 20:52 IST

Vice President Election Result 2025 LIVE: चुनाव सिर्फ सत्ता की लड़ाई नहीं था... उपराष्‍ट्रपत‍ि चुनाव के नतीजों पर खरगे ने क्‍या कहा?

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर पोस्ट कर सी. पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने पर बधाई दी. साथ ही उन्होंने विपक्ष के उम्मीदवार जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को उनके सिद्धांतों और संघर्षपूर्ण लड़ाई के लिए धन्यवाद दिया. खड़गे ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ सत्ता की लड़ाई नहीं था, बल्कि विचारधाराओं का संघर्ष था. उन्होंने यह भी लिखा कि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए ऐसे चुनाव आवश्यक हैं, ताकि सत्ता में अहंकार और अधिनायकवादी प्रवृत्तियों पर अंकुश लगाया जा सके. विपक्ष की एकजुटता और लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए उनके योगदान की सराहना की.

September 9, 2025 20:47 IST

Vice President Election Result 2025 LIVE: समाज की जड़ों से उभरकर आए नेता की जीत... अमित शाह ने कुछ इस अंदाज में दी सीपी राधाकृष्‍णन को बधाई

गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर सी. पी. राधाकृष्णन को भारत का उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि राधाकृष्णन एक ऐसे नेता हैं जो समाज की जड़ों से उभरकर आए हैं और प्रशासन का गहरा ज्ञान रखते हैं। अमित शाह ने विश्वास जताया कि उनकी समझ और नेतृत्व क्षमता संसद में लोकतांत्रिक मूल्यों को और मजबूत करेगी और वंचित वर्गों की सेवा में मदद करेगी. उन्होंने राधाकृष्णन को राज्यसभा की गरिमा और मर्यादा बनाए रखने की जिम्मेदारी सौंपे जाने पर शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व से देश को लाभ मिलने की आशा व्यक्त की.

September 9, 2025 20:43 IST

Vice President Election Result 2025 LIVE: शिवराज सिंह चौहान बोले- बड़े अंतर से जीत हासिल की

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन की जीत पर कहा, यह अद्भुत और अकल्पनीय जीत है. जिस बड़े अंतर से उन्होंने जीत हासिल की है, उससे साबित होता है कि देश को प्रधानमंत्री मोदी और NDA पर भरोसा है. सी.पी. राधाकृष्णन को बधाई. वे एक परिश्रमी, तपस्वी, कल्पनाशील समाजसेवी और उदार सोच वाले व्यक्ति हैं. हम सौभाग्यशाली होंगे कि हमें उनके संरक्षण में काम करने का अवसर मिलेगा क्योंकि वे राज्यसभा का संचालन करेंगेन उन्हें बहुत-बहुत बधाई.

September 9, 2025 20:40 IST

Vice President Election Result 2025 LIVE: वैसे राहुल जी चुनाव EVM से नहीं बैलेट पेपर से हुआ... निशिकांत दुबे ने कसा तंज

बीजेपी सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने एक्स पर राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि उपराष्ट्रपति का चुनाव EVM से नहीं, बल्कि बैलेट पेपर से हुआ था. उनका इशारा विपक्ष द्वारा चुनाव परिणाम पर उठाए जा रहे सवालों की तरफ था. उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और नियमों के अनुसार हुई है. दुबे का यह बयान उस समय आया जब विपक्ष कुछ सांसदों की क्रॉस वोटिंग और निरस्त वोटों को लेकर चर्चा कर रहा था.

September 9, 2025 20:38 IST

Vice President Election Result 2025 LIVE: दुर्भाग्‍य से 15 वोट रद्द... कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने क्‍या बताया?

उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन की जीत पर कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश विपक्ष के 15 वोट निरस्त कर दिए गए और विपक्ष को कुल 300 वोट ही मिल सके. गोहिल ने इसे विपक्ष के लिए निराशाजनक बताते हुए कहा कि चुनाव परिणाम से स्पष्ट है कि विपक्ष की स्थिति मजबूत नहीं रही. उन्होंने लोकतांत्रिक प्रक्रिया का सम्मान करते हुए कहा कि पार्टी आगे भी संघर्ष करती रहेगी.

September 9, 2025 20:37 IST

Vice President Election 2025 LIVE: 14 अन्य वोट भी INDI ब्लॉक के ही थे...भागवत कराड का विपक्ष पर निशाना

उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन की जीत पर केंद्रीय मंत्री डॉ. भागवत कराड ने कहा कि NDA ने अपनी जीत वैसा ही दर्ज की, जैसी उम्मीद थी. उन्होंने आरोप लगाया कि INDI ब्लॉक को कम वोट मिले क्योंकि 14 सांसद क्रॉस वोटिंग में शामिल हुए और 14 अन्य वोट भी INDI ब्लॉक के ही थे जिन्हें निरस्त कर दिया गया. कराड ने इसे विपक्ष की एकता और अनुशासन में कमी बताते हुए कहा कि NDA की पकड़ संसद में मजबूत है. उन्होंने राधाकृष्णन की जीत को लोकतंत्र में जनता और सांसदों का भरोसा बताया.

September 9, 2025 20:32 IST

Vice President Election 2025 LIVE: राहुल गांधी को भी धन्यवाद... उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधा कृष्‍णन की जीत पर बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने ऐसा क्‍यों कहा?

उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन की जीत पर बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद थी कि NDA 450 से अधिक वोट हासिल करेगा और आज यह साबित हो गया कि संसद में NDA की पकड़ कितनी मजबूत है. उन्होंने विपक्ष पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने स्वयं कहा था कि विवेक से वोट करें, जिसके चलते उनके 40 सांसदों ने NDA के पक्ष में वोट डाला. संजय जायसवाल ने इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा बताते हुए NDA की व्यापक स्वीकार्यता की चर्चा की.

September 9, 2025 20:28 IST

Vice President Election 2025 LIVE: उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति साबित होंगे...पीएम मोदी ने राधाकृष्‍णन को दी जीत की बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सी. पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत पर बधाई दी. उन्होंने लिखा कि राधाकृष्णन का जीवन हमेशा समाज की सेवा और गरीब व वंचित वर्गों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित रहा है. पीएम मोदी ने विश्वास जताया कि वे एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति साबित होंगे और संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करेंगे. साथ ही, उन्होंने कहा कि राधाकृष्णन संसद में स्वस्थ बहस और संवाद को बढ़ावा देंगे. प्रधानमंत्री ने उनके सार्वजनिक जीवन की उपलब्धियों को सराहा और देश की लोकतांत्रिक परंपराओं को आगे बढ़ाने में उनकी भूमिका पर भरोसा व्यक्त किया.

September 9, 2025 20:24 IST

Vice President Election 2025 LIVE: राधाकृष्णन को बधाई देने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के आवास पर जुटे NDA नेता

उपराष्ट्रपति चुने गए सी. पी. राधाकृष्णन केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी के आवास पर पहुंचे, जहाँ उनका स्वागत करने के लिए कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, किरण रिजिजू, अर्जुनराम मेघवाल, राम मोहन नायडू और संजय झा भी वहां पहुंचे. सभी नेताओं ने राधाकृष्णन को उनकी बड़ी जीत पर बधाई दी और उनके साथ बातचीत की. थोड़ी देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रह्लाद जोशी के आवास पहुँचेंगे और व्यक्तिगत रूप से सी. पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति बनने पर शुभकामनाएं देंगे.

Read Full Article at Source