Last Updated:December 02, 2025, 11:40 IST
Live: आज दिन भर की बड़ी खबरों पर हमारी पैनी नजर रहेगी. मुंबई में इंडियो एयरलाइंस के विमान की इमर्जेंसी लैंडिंग, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की रिपोर्ट कार्ड, कर्नाटक में सीएम सिद्दारमैया और उनके ...और पढ़ें

डीके शिवकुमार और सिद्दारमैया के बीच आज फिर मीटिंग होगी.
Live: मुंबई एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. धमकी भरा मैसेज आने के बाद ये लैंडिंग कराई गई. यह फ्लाइट कुवैत से हैदराबाद जा रही थी. फ्लाइट में बम की खबर का ई-मेल हैदराबाद एयरपोर्ट प्रशासन को आया था. मुंबई में फ्लाइट लैंड कराने के बाद उसे आइसोलेशन पार्क में भेजा गया, चेकिंग जारी है. ये अभी-अभी की बड़ी खबर है. इसके अलावा आज दिन में कई अन्य खबरें सुर्खियां बनने वाली है. पश्चिम बंगाल में आज सीएम ममता बनर्जी आज अपने 15 साल के शासन का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगी. उधर दक्षिण के कर्नाटक में आपसी कलह से जूझ रही कांग्रेस के दोनों टॉप लीडर्स आज फिर नाश्ते पर मिल रहे हैं. इसके अलावा अन्य तमाम बड़ी खबरों पर हम आपको पल-पल की जानकारी देते रहे हैं.
December 2, 202511:40 IST
Live: पीएम मोदी से मिले जयशंकर, दो दिन भारत आ रहे पुतिन
Live: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दो दिन बाद चार तारीख से शुरू हो रही भारत यात्रा के बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है.
December 2, 202510:45 IST
Live: मुंबई में रामी होटल ग्रुप पर इनकम टैक्स का छापा
Live: रामी होटल ग्रुप के कई ठिकानों पर आईटी की छापेमारी. लगभग 30 से अधिक स्थानों पर एक साथ सर्च ऑपरेशन शुरू. आज सुबह से सर्च ऑपरेशन शुरू होने की जानकारी है. टैक्स चोरी मामले में आईटी की ओर से सर्च ऑपरेशन शुरू होने की सूत्रों से जानकारी है. रामी होटल ग्रुप देश का एक प्रमुख और प्रसिद्ध होटल व्यवसायी समूह है.
December 2, 202510:06 IST
भारत को नॉर्थ कोरिया बनाने की कोशिश की जा रही- इमरान मसूद
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा है कि देश के सभी मोबाइल फोन में संचार साथी ऐप डालने को लेकर कहा है कि भारत को नॉर्थ कोरिया बनाने की कोशिश की जा रही है. आप कैसे बोलिए, आप कैसे खाना खाइए, आप ऐसे पहनिए जैसे बातें कही जाएंगी. उन्होंने कहा कि आप लोगों के निजता पर हमला कर रहे हो. आप सिंगापुर का मॉडल क्यों नहीं अपनाते. लोगों के फोन में घुसकर आपको क्या मिलेगा.
December 2, 202509:20 IST
Live: इंद्रप्रीत मर्डर केस में सीसीटीवी वीडियो सामने आया
Live: चंडीगढ़ में कल हुए इंद्रप्रीत के मर्डर मामले में एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जिसमें हमलावरों की क्रेटा गाड़ी नजर आ रही है. यह गाड़ी सेक्टर 26 में एक जगह रुकती है और इसमें एक शख्स भाग कर बैठता हुआ नजर आ रहा है.
December 2, 202509:18 IST
Live: दिल्ली में फर्जी वीजा रैकेट का भंडाफोड़
Live: दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने एक और बड़े फर्जी वीजा रैकेट का भंडाफोड़ किया है. तमिलनाडु बेस्ड यह नेटवर्क भारतीय नौकरीपेशा युवाओं को नकली फ्रेंच डी-टाइप वीजा दिलवाकर विदेश भेजने की कोशिश कर रहा था. तीन भारतीय यात्रियों के पास से मिले फर्जी वीजा ने पूरे रैकेट का पर्दाफाश कर दिया. IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 के इमिग्रेशन काउंटर पर 28 अक्टूबर को तीन यात्री नवीराज सुब्रमणियम, मोहन गांधी इलंगोवन और प्रभाकरण सेंथिलकुमार क्लियरेंस के लिए पहुंचे थे, लेकिन इमिग्रेशन जांच के दौरान सभी के पास लगे फ्रेंच डी-टाइप वीजा को संदिग्ध पाया गया. वीजा में सुरक्षा फीचर्स नहीं थे और प्राथमिक जांच में पता चला कि ये पूरी तरह फर्जी हैं.
First Published :
December 02, 2025, 08:54 IST

52 minutes ago
