विश्‍व की विविधता को स्‍वीकार करते हुए हिन्‍दू....बंगाल रैली में गरजे भागवत

3 weeks ago

Last Updated:February 16, 2025, 11:42 IST

Mohan Bhagwat Bengal Rally: मोहन भागवत ने बंगाल में रैली को संबोधित करते हुए विविधता में एकता की बात की और रामायण के उदाहरण दिए. कलकत्ता हाईकोर्ट की मंजूरी के बाद यह आरएसएस चीफ की बंगाल में रैली हो रही है. ममता...और पढ़ें

विश्‍व की विविधता को स्‍वीकार करते हुए हिन्‍दू....बंगाल रैली में गरजे भागवत

कोर्ट की इजाजत के बाद बंगाल में हो रही रैली. (News18)

Mohan Bhagwat Bengal Visit: आरएसएस चीफ मोहन भागवत इस वक्‍त बंगाल में एक रैली को संबोधित कर रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि विश्व की विविधता को स्वीकार करके हिन्दू चलता है, हम आजकल कहते हैं विविधता में एकता, हिन्दू समझता है कि एकता की ही विविधता है. यहां राजा महाराजाओं को कोई याद नहीं करता लेकिन उस राजा को याद करते हैं जिसने पिता के लिए 14 साल वनवास किया, जिसने भाई की खड़ाउ रखकर वापस लौटने पर भाई को राज्य दिया. कलकत्‍ता हाईकोर्ट की मंजूरी के बाद उनकी यह जनसभा हो रही है. इससे पहले बंगाल पुलिस ने रैली करने की इजाजत नहीं दी थी.

Location :

Kolkata,West Bengal

First Published :

February 16, 2025, 11:42 IST

homenation

विश्‍व की विविधता को स्‍वीकार करते हुए हिन्‍दू....बंगाल रैली में गरजे भागवत

Read Full Article at Source