वेस्ट यूपी का मेरठ जोन, जहां हर दशक में पकड़ा गया एक आतंकी

1 hour ago

Last Updated:November 11, 2025, 16:51 IST

Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट के बाद वेस्ट यूपी हाई अलर्ट पर है. मेरठ जोन में सघन चेकिंग और साइबर निगरानी तेज कर दी गई है. एडीजी भानु भास्कर ने कहा, इस बार पढ़े-लिखे लोगों को गुमराह करने की कोशिश की गई है. पुलिस और जनता मिलकर संदिग्धों पर कड़ी नज़र रखे हुए हैं.

वेस्ट यूपी का मेरठ जोन, जहां हर दशक में पकड़ा गया एक आतंकी

Delhi Blast: दिल्ली में हुए हालिया ब्लास्ट के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश (वेस्ट यूपी) में सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ गई है. मेरठ जोन को हाई अलर्ट पर रखा गया है. एडीजी मेरठ जोन भानु भास्कर ने न्यूज़ 18 से बातचीत में बताया कि सभी जिलों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. अंतरजनपदीय और अंतरराज्यीय सीमाओं पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही है. नदी मार्गों, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है.

एडीजी ने कहा कि एटीएस और एसटीएफ टीमें अपने स्तर से अभियान चला रही हैं, जबकि साइबर सेल और पुलिस मित्र सोशल मीडिया पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं. एडीजी ने बताया कि नागरिक भी पुलिस की मदद कर रहे हैं, ‘लोग खुलकर सूचनाएं दे रहे हैं और हम उनका नाम पूरी तरह गोपनीय रख रहे हैं.’

इस बार पढ़े-लिखे लोगों को प्रभावित करने की कोशिश: एडीजी
एडीजी भानु भास्कर ने कहा कि इस बार आतंकी संगठनों ने पढ़े-लिखे और शिक्षित वर्ग को गुमराह करने की कोशिश की है. उन्होंने बताया कि मेरठ जोन की सीमाएं दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से लगती हैं, इसलिए सभी राज्यों की पुलिस के बीच लगातार समन्वय और संवाद किया जा रहा है.

एडीजी ने कहा, ‘कुछ लोग पथभ्रष्ट होकर गलत रास्ते पर चले गए हैं. जनता ऐसे लोगों को बेनकाब करने में हमारी मदद कर रही है. सोशल मीडिया और साइबर प्लेटफ़ॉर्म पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.’

डॉक्टर मॉड्यूल पर शिकंजा
दिल्ली ब्लास्ट के बाद जांच एजेंसियों की नजर अब एक ‘डॉक्टर मॉड्यूल’ पर है. जानकारी के मुताबिक, अब तक जितने भी आरोपी गिरफ्त में आए हैं, वे सभी डॉक्टर हैं. डॉ. आदिल, डॉ. उमर, डॉ. परवेज़ और डॉ. शाहीन के नाम इस मॉड्यूल से जुड़े बताए जा रहे हैं. एडीजी ने कहा कि इस मामले में फिलहाल अधिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की जा सकती, लेकिन जांच में तेजी लाई गई है.

वेस्ट यूपी से आतंकियों का पुराना कनेक्शन
पश्चिमी उत्तर प्रदेश पहले भी आतंकियों के निशाने पर रहा है। पिछले दो दशकों में यहां कई बड़े आतंकी पकड़े जा चुके हैं:
19 अक्टूबर 2018: मेरठ कैट का जवान कंचन पाकिस्तान को सूचना भेजते पकड़ा गया.
27 नवंबर 2015: मेरठ कैंट से आईएसआई एजेंट इजाज़ गिरफ्तार.
16 अगस्त 2014: मेरठ से संदिग्ध आईएसआई एजेंट आसिफ अली गिरफ्तार.
10 जनवरी 2009: सहारनपुर से आमिर अहमद उर्फ़ भूरा गिरफ्तार.
12 दिसंबर 2008: लश्कर-ए-तैयबा आतंकी फहीम अंसारी गिरफ्तार.
21 जून 2007: बिजनौर में दो हुजी आतंकी आरडीएक्स के साथ गिरफ्तार.
23 अगस्त 2005: लश्कर के चीफ कोऑर्डिनेटर अबु रज्जाक मसूद का मुजफ्फरनगर कनेक्शन सामने आया.
10 मार्च 2005: मेरठ से खलील हुसैन शाह नाम का आईएसआई एजेंट गिरफ्तार.
18 अप्रैल 2004: मेरठ से रूबी बेगम नाम की आईएसआई एजेंट गिरफ्तार.
14 मार्च 2003: मुजफ्फरनगर से जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी सज्जाद और इत्तफाकुल गिरफ्तार.
15 जुलाई 2002: मुजफ्फरनगर से एक आईएसआई एजेंट गिरफ्तार.
9 जुलाई 2002: मुरादाबाद से हिज्बुल मुजाहिदीन से ताल्लुक रखने वाले पांच आतंकी गिरफ्तार.

जब शिक्षित वर्ग आतंकी रास्ते पर मुड़ा
देशभर में हाल के वर्षों में शिक्षित युवाओं के कट्टरपंथ की ओर झुकाव ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है.
2024: केरल की एक मेडिकल छात्रा ISIS के ऑनलाइन सेल से जुड़ी पाई गई.
2023: मुंबई के सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने डार्क वेब से बम कोडिंग सीखी और युवकों को ट्रेनिंग दी.
2022: दिल्ली के एक जूनियर डॉक्टर पर कट्टरपंथी संगठन को शरण देने का आरोप लगा.
2021: बेंगलुरु के एक आईटी कर्मचारी ने विदेशी फंडिंग से दो लाख डॉलर की क्रिप्टो राशि आतंकी समर्थकों को भेजी.

भरोसा ही हमारी सबसे बड़ी ताकत
मेरठ जोन पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अब पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं. साइबर मॉनिटरिंग, फिजिकल चेकिंग और जनता के सहयोग के जरिए इस बार सुरक्षा तंत्र पहले से ज़्यादा सतर्क है. एडीजी भानु भास्कर का संदेश साफ है, ‘जनता और पुलिस के बीच भरोसा ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है.’

Rahul Goel

मैं राहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहा हूं. मुझे हिंदी मीडिया में 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. मैंने प्रिंट में रिपोर्टिंग से लेकर डिजिटल मीड...और पढ़ें

मैं राहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहा हूं. मुझे हिंदी मीडिया में 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. मैंने प्रिंट में रिपोर्टिंग से लेकर डिजिटल मीड...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Meerut,Uttar Pradesh

First Published :

November 11, 2025, 16:51 IST

Read Full Article at Source