वैक्‍सीन लाने में 20 साल लगते थे, हमने 9 महीने में बनाया, नड्डा का तीखा वार

8 hours ago

Live now

Last Updated:March 19, 2025, 16:35 IST

Parliament Budget Session: संसद में बजट सत्र के दूसरे भाग का आज छठवां दिन है. कई मुद्दों पर गरमागरम बहस हो रही है. विपक्ष ने हेल्‍थ में हो रहे कामों पर सवाल उठाए तो स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जेपी नड्डा ने जवाब द‍िया.

वैक्‍सीन लाने में 20 साल लगते थे, हमने 9 महीने में बनाया, नड्डा का तीखा वार

संसद के बजट सत्र में किन खास मुद्दों पर आज हो सकती है चर्चा?

Parliament Budget Session: बजट सत्र के दूसरे भाग का छठवां दिन है. संसद में बीते दिन काफी गहमा-गहमी देखी गई. विपक्ष ज्वलंत मुद्दों जैसे कि नागपुर आगजनी, मणिपुर हिंसा, वक्फ बोर्ड बिल और औरंगजेब मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगी. वहीं, विपक्ष रेलवे को लेकर भी सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. इसी बीच स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जेपी नड्डा ने विपक्ष पर करारा हमला क‍िया. उन्‍होंने कहा, ट‍िटनेस, पोल‍ियो और टीबी की दवा आने में 20 साल लग गए. जापानी इंसेफ‍िलाइट‍िस की दवा लाने में 100 साल लग गए. लेकिन पीएम मोदी की लीडरश‍िप में तुरंत ये काम कर रहे हैं. 9 महीने के अंदर हमने कोविड के दो वैक्‍सीन बनाकर दी. उसका भी मजाक उड़ाया गया. लेकिन कई ऐसे लोग हैं जो वैक्‍सीन दो दो बार लगवा ली लेक‍िन ट्वीट नहीं क‍िया.

आज राज्यसभा में गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा हो सकती है. संसद ने मंगलवार को अनुदानों की अनुपूरक मांगों को मंजूरी दे दी, जिसमें चालू वित्त वर्ष में 51,463 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च और 2025-26 के लिए मणिपुर बजट शामिल है. साथ ही, राज्यसभा ने चार विधेयकों को लोकसभा को लौटा दिया.

चार विधेयकों पर चर्चा के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जवाब दिए जाने के बाद, राज्यसभा ने विनियोग विधेयक, 2025; विनियोग (संख्या 2) विधेयक, 2025; मणिपुर विनियोग (लेखानुदान) विधेयक, 2025; और मणिपुर विनियोग विधेयक, 2025 को लौटा दिया.

वहीं बेरोजगारी पर बोलते हुए विजय वसंत ने कहा, ‘बेरोज़गारी सिर्फ़ एक आंकड़ा नहीं है; यह एक वास्तविकता है जो देश भर में लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित करती है. सरकार द्वारा निरंतर विकास और सुधार के दावों के बावजूद, भारत में बेरोज़गारी दर चिंताजनक स्तर पर बनी हुई है, जिसका अर्थव्यवस्था, ख़ास तौर पर हमारे युवाओं, महिलाओं और हाशिए पर पड़े समुदायों पर गंभीर असर पड़ रहा है.’

Parliament Budget Session: गेट फाउंडेशन के साथ केंद्र ने समझौता किया

संसद बजट सत्र लाइव: रेलमंत्री अश्विणी वैष्णव ने एक्स पर जानकारी दी कि ‘बेहतर कॉर्पस, मजबूत स्वास्थ्य सेवा, बेहतर शिक्षा और जलवायु लचीलापन के लिए एआई समाधान – भारत एआई मिशन और के बीच जल्द ही समझौता ज्ञापन.’

संसद बजट सत्र लाइव: संसद में किससे मिलने पहुंचे थे बिल गेट्स?

Parliament Budget Session: अरबपति और समाज सेवक बिल गेट्स आज संसद में पहुंचे थे. वे सदन के प्रश्नकाल के दौरान संसद में पहुंचे थे. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से संसद भवन में मुलाकात करके तुरंत निकल आए.

Parliament Budget Session: ‘एनसीबी को तुलजापुर में ड्रग रैकेट रोकना चाहिए’: राजनिंबेलकर

संसद बजट सत्र लाइव:  महाराष्ट्र के उस्मानाबाद के सांसद पवन राजनिंबेलकर ने तुलजापुर में जब्त की गई ड्रग्स का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, ‘ड्रग वितरण में आरोपी महिलाओं में से एक के पास से करीब 5 करोड़ रुपये बरामद किए गए. स्थानीय पुलिस इस रैकेट में शामिल है. इससे छोटे बच्चे प्रभावित होंगे. मैं केंद्र के नारकोटिक्स ब्यूरो से इस रैकेट को रोकने के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह करता हूं.’

संसद बजट सत्र लाइव: जगदीप धनखड़ ने नियम 267 के तहत 8 नोटिस स्वीकार करने से इंकार कर दिया

Parliament Budget Session: कुछ सांसदों ने डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र के मुद्दे पर चर्चा की मांग की, जबकि कुछ ने महाकुंभ से लापता व्यक्तियों के मुद्दे पर चर्चा की मांग की. एक नोटिस में स्टारलिंक के साथ भारतीय कंपनियों के सौदे के प्रतिकूल प्रभाव पर चर्चा की मांग की गई. धनखड़ ने नियम 267 के तहत नोटिस प्रस्तुत करने के लिए आवश्यक प्रक्रिया से संबंधित अपने पिछले फैसलों का हवाला देते हुए कहा कि सदस्यों द्वारा बुधवार के लिए चर्चा का सुझाव देने वाले प्रस्तुत किए गए नोटिस अध्यक्ष द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप नहीं हैं.

Parliament Budget Session: गगनयान मिशन के अंतरिक्ष यात्रियों के बारे में क्यों नहीं बताया जा रहा है?: विपक्ष

संसद बजट सत्र लाइव: गगनयान के अंतरिक्ष यात्रियों से जुड़े एक सवाल के जवाब में अंतरिक्ष मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि चारों अंतरिक्ष यात्रियों को लोगों की नजरों से छिपाकर रखा गया है ताकि उन्हें ध्यान भटकने से बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक महिला रोबोट के साथ गगनयान की टेस्ट फ़्लाइट लॉन्च की जाएगी.

संसद बजट सत्र लाइव: लोकसभा में सुनिता विलियम्स की धरती पर वापसी पर चर्चा, राज्य सभा सेशन भी शुरू

Parliament Budget Session: लोकसभा के प्रश्नकाल में सुनिता विलियम्स की धरती पर वापसी पर चर्चा हुई. प्रधानमंत्री कार्यालाय मंत्री/ केंद्रीय अंतरिक्ष मंत्री जितेंद्र सिंह ने सुनिता विलियम्स के वापसी को भारत के लिए गर्व का क्षण बताया. साथ ही भारत के अपने अंतरिक्ष स्टेशन की बात की. सिंह ने सदन को चंद्रयान 4 और भारत अंतरिक्ष स्टेशन के बारे में जानकारी दी

Parliament Budget Session: बेरोज़गारी सिर्फ़ एक आंकड़ा नहीं है- कांग्रेस नेता

संसद बजट सेशन: बेरोज़गारी सिर्फ़ एक आंकड़ा नहीं है; यह एक वास्तविकता है जो देश भर में लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित करती है. सरकार द्वारा निरंतर विकास और सुधार के दावों के बावजूद, भारत में बेरोज़गारी दर चिंताजनक स्तर पर बनी हुई है, जिसका अर्थव्यवस्था, ख़ास तौर पर हमारे युवाओं, महिलाओं और हाशिए पर पड़े समुदायों पर गंभीर असर पड़ रहा है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 19, 2025, 10:48 IST

homenation

वैक्‍सीन लाने में 20 साल लगते थे, हमने 9 महीने में बनाया, नड्डा का तीखा वार

Read Full Article at Source