वो 18 बदनसीब... बनासकांठा की पटाखा फैक्‍ट्री में हुए धमाके, मौत ने मचाया तांडव

1 day ago

Last Updated:April 01, 2025, 16:19 IST

Gujarat Fire News: गुजरात के बनासकांठा के स्थित दीसा में एक पटाखे फैक्‍ट्री में मंगलवार दोपहर अचानक एक जोरदार धमाका हुआ. इस हादसे में 17 लोगो की मौत हो गई ज‍बकि पांच अन्‍य घायल हो गए. मौत का आंकड़ा अभी ओर बढ़ स...और पढ़ें

वो 17 बदनसीब... बनासकांठा की पटाखा फैक्‍ट्री में हुए धमाके, मौत ने मचाया तांडव

गुजरात में यह बड़ा हादसा हुआ. (PTI)

Gujarat Fire News:  गुजरात के बनासकांठा जिले में मंगलवार को एक पटाखा गोदाम में विस्फोट के बाद आग लगने और इमारत के गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए, अधिकारियों ने यह जानकारी दी. यह घटना देसा शहर के पास एक औद्योगिक क्षेत्र में सुबह करीब 9.45 बजे हुई. पुलिस अधीक्षक अक्षयराज माकवाना ने कहा, “इस घटना में 18 लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए जब एक बड़े विस्फोट के बाद इमारत की छत गिर गई.”

उन्होंने बताया कि पीड़ित मध्य प्रदेश के मजदूर और उनके परिवार के सदस्य थे, और उनमें से अधिकांश की मौत छत गिरने से हुई. माकवाना ने कहा कि यह यूनिट पटाखे रखने के लिए थी, और अब तक कोई सुराग नहीं मिला है कि वहां पटाखे बनाए जा रहे थे. पहले, अधिकारियों ने कहा था कि यह एक फैक्ट्री थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय विधायक प्रवीण माली सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि विस्फोट से इमारत का एक हिस्सा ढह गया. मलबे में फंसे लोगों को निकालने का काम जारी है. आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है. अधिकारी स्थिति को संभालने में जुटे हैं और जांच चल रही है. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, शुरुआती जांच में बॉयलर में तकनीकी खराबी को विस्फोट का कारण माना जा रहा है. फैक्ट्री में पटाखे होने के कारण स्थिति बेहद जल्‍दी बेकाबू हो गई. ऐसा माना जा रहा है कि बॉयलर के फटने से चिंगारी निकली और उसने पास रखे पटाखों को आग लगा दी. आग इतनी तेजी से फैली कि मजदूरों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला.

बनासकांठा के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऐसा हो सकता है कि फैक्ट्री में सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया गया हो. बॉयलर की नियमित जांच और रखरखाव में लापरवाही की बात सामने आ रही है. साथ ही, ज्वलनशील पदार्थों को ठीक ढंग से स्टोर न करने की आशंका भी जताई जा रही है. हालांकि, सटीक कारण जानने के लिए जांच जारी है. फिलहाल, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी हैं. जांच पूरी होने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि यह हादसा तकनीकी गड़बड़ी से हुआ या मानवीय चूक से.

First Published :

April 01, 2025, 13:16 IST

homenation

वो 17 बदनसीब... बनासकांठा की पटाखा फैक्‍ट्री में हुए धमाके, मौत ने मचाया तांडव

Read Full Article at Source