वो 5 चेहरे जिनसे राहुल गांधी ने बताया जान का खतरा, आख‍िर इन्‍होंने कहा क्‍या?

1 week ago

Last Updated:August 13, 2025, 20:03 IST

Rahul Gandhi Death Threat: राहुल गांधी ने अपनी जान को खतरा बताते हुए ज‍िन 5 लोगों का जिक्र क‍िया है, उनके बारे में जानना जरूरी है. आख‍िर इन लोगों ने ऐसा क्‍या कहा, जिसे राहुल गांधी को अपनी जान जाने का डर लगने ल...और पढ़ें

वो 5 चेहरे जिनसे राहुल गांधी ने बताया जान का खतरा, आख‍िर इन्‍होंने कहा क्‍या?कांग्रेस नेता राहुल गांधी. (PTI PHOTO)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोर्ट में अपनी जान को खतरा बताकर सनसनी मचा दी है. पुणे की कोर्ट में राहुल ने दावा क‍िया क‍ि पिछले 15 दिनों से वे चुनाव आयोग के खिलाफ ‘वोट चोरी’ को लेकर जो सवाल उठा रहे हैं, उससे कई लोग नाखुश हैं. पहले भी उन्‍हें धमक‍ि‍यां दी गई हैं. उन्‍होंने सत्‍यकी सावरकर, बीजेपी नेता रवनीत बिट्टू, तरविंदर सिंह मारवाह के बयानों का जिक्र क‍िया है. इतना ही नहीं, महात्‍मा गांधी की हत्‍या का संदर्भ द‍िया है. आख‍िर राहुल गांधी को क‍िससे डर लग रहा है? और ज‍िन लोगों का नाम उनकी ओर से कोर्ट में ल‍िया गया, उन्‍होंने क्‍या कहा था? हम आपको उन 5 चेहरों के बारे में बताने जा रहे हैं.

राहुल गांधी के वकील मिलिंद पवार कहा, ये सारे तथ्‍य रिकॉर्ड पर आने चाह‍िए, इसल‍िए मैंने अर्जी दाख‍िल की. दो सांसद पहले ही राहुल गांधी को धमकी दे चुके हैं. रवनीत सिंह बिट्टू ने तो सार्वजनिक रूप से राहुल गांधी को देश का नंबर एक आतंकवादी कहा था. बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह ने राहुल गांधी को धमकी दी है कि तुम्हारा भी वही हश्र होगा जो तुम्हारी दादी का हुआ था. मैंने यही बात कोर्ट को बताई है. कोर्ट ने हमारी अर्जी स्‍वीकार कर ली है और अगली सुनवाई पर इस पर बहस होगी.

वो 5 चेहरे जिनसे राहुल गांधी डर गए

सत्‍यकी सावरकर
अर्जी में कहा गया क‍ि राहुल गांधी के ख‍िलाफ केस करने वाले सत्यकी सावरकर महात्‍मा गांधी की हत्‍या करने वाले नाथूराम गोडसे और गोपाल गोडसे के मातृपक्ष के वंशज हैं. इन्‍होंने खुद ही विनायक दामोदर सावरकर से भी संबंध होने का दावा किया है. इन लोगों की वंशावली ह‍िंसक गत‍िव‍िध‍ियों के ल‍िए मशहूर है. ये कभी भी राहुल गांधी को नुकसान पहुंचा सकते हैं. गलत तरीके से फंसा सकते हैं.

रवनीत सिंह बिट्टू
अर्जी में दावा क‍ि बीजेपी सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी को ‘देश का नंबर 1 आतंकवादी’ कहा. दरअसल, राहुल गांधी ने अमेर‍िका में सिखों को लेकर एक विवाद‍ित बयान द‍िया था, जिस पर गुस्‍साए रवनीत बिट्टू ने कहा था- जो लोग बम, बंदूक और गोला-बारूद बनाने में माहिर हैं, वे राहुल गांधी की बातों की सराहना कर रहे हैं. जब ये लोग उनका समर्थन करते हैं तो वह देश का नंबर 1 आतंकवादी’ बन जाते हैं. इस बयान पर कांग्रेस ने बिट्टू के ख‍िलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी.

तरविंदर सिंह मारवाह
बयान के विरोध में भाजपा नेता तरविंदर सिंह मारवाह ने सोनिया गांधी के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी को धमकी दी थी. उन्‍होंने कहा था, ‘राहुल गांधी बाज आ जा, नहीं तो आने वाले टाइम में तेरा भी वही हाल होगा जो तेरी दादी का हुआ.’ बाद में कांग्रेस नेता अजय माकन ने उनके ख‍िलाफ तुगलक रोड थाने में एफआईआर करवाई थी.

अश्विनी वैष्णव और सुधांशु त्रिवेदी
राहुल गांधी ने अश्विनी वैष्णव और सुधांशु त्रिवेदी के बयानों को भी आधार बताया है. अर्जी में संसद में उनके उस भाषण का भी जिक्र किया गया, जिसमें उन्होंने कहा था, सच्चा हिंदू कभी हिंसक नहीं होता. हिंदू नफरत नहीं फैला सकता. भाजपा नफरत और हिंसा फैलाती है और आप हिंदुओं का प्रतिनिधित्व नहीं करते. राहुल गांधी की ओर से कहा गया, संसद में उनके बयान के बाद अश्विनी वैष्णव और सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कांफ्रेंस की थी. उसमें राहुल गांधी पर हिंदू समुदाय का अपमान करने और उनके पद की गरिमा को गिराने का आरोप लगाया था. राहुल गांधी को इनसे भी डर लग रहा है.

Gyanendra Mishra

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

August 13, 2025, 19:59 IST

homenation

वो 5 चेहरे जिनसे राहुल गांधी ने बताया जान का खतरा, आख‍िर इन्‍होंने कहा क्‍या?

Read Full Article at Source