ऑरेंज स्किन, सफेद आंखें और...इस देश में मिली अजीब विशालकाय मछली, रिसर्चर्स ने भी पकड़ लिया माथा

2 hours ago

Rare Shark Fish: कभी-कभी दुनिया के किसी हिस्से में कुछ हैरान करने वाली चीजें पाई जाती है जिसे देखकर, सुनकर लोग आश्चर्य में पड़ जाते हैं, ऐसी ही एक खबर से हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं. कोस्टा रिका के टोर्टुगुएरो नेशनल पार्क के पास समुद्र में मछली पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान छह फीट से ज्यादा लंबी एक शार्क मछली पकड़ी गई. दुर्लभ नारंगी त्वचा और सफेद आंखों वाली इस शार्क को देखकर लोग दंग रह गए. इस तरह की शार्क पहली बार मिली है.

रंग में बदलाव
इसका रंग सामान्य भूरी नर्स शार्क से बिल्कुल अलग था. इसकी पहचान शोधकर्ताओं ने जैंथिज्म के रूप में की है, जिसे जैंथोक्रोइज्म भी कहा जाता है. यह एक दुर्लभ आनुवंशिक स्थिति है, जिसमें त्वचा में लाल रंग की कमी और पीले या नारंगी रंग की अधिकता होती है. कैरिबियन क्षेत्र में कार्टिलाजिनस मछलियों - जिनमें शार्क, रे और स्केट्स शामिल हैं, यहां पर जैंथिज्म का पहला मामला मिला है. शार्क की सफेद आंखों की वजह से लोग और ज्यादा हैरान में पड़ गए हैं, ये इसे काफी ज्यादा अनोखा बनाती हैं. ये ऐल्बिनिजम जैसे लक्षण भी दिखाती हैं.

शोधकर्ताओं का दावा
आमतौर पर नर्स शार्क समुद्र तल में घुलने-मिलने के लिए अपने भूरे रंग पर निर्भर रहती हैं, चमकीले नारंगी रंग या सफेद आंखें शिकारियों के संपर्क में आने की संभावना को बढ़ा सकती हैं. इसके बावजूद भी ये नर्स शार्क जीवित रही, जिसकी वजह से इसके आगे के जीवन के संभावनाओं के बारे में भी बल मिला है. हालांकि कुछ शोधकर्ताओं का दावा है कि जैंथिज्म प्रभावित जानवरों में जीवित रहने की दर को कम कर सकता है. 

Add Zee News as a Preferred Source

क्यों खास होती है नर्स शार्क?
इसके अलावा शोधकर्ताओं ने कहा कि नर्स शार्क काफी ज्यादा खास होती हैं क्योंकि ये बिना तैरे अपने गलफड़ों से पानी खींचकर सांस ले सकती हैं. साथ ही साथ उनका मानना है कि जैंथिज्म मुख्य रूप से आनुवंशिक कारणों से होता है हालांकि ये आहार जैसे कई अन्य कारक भी रंग को प्रभावित कर सकते हैं. samaa tv के मुताबिक वे इस मामले की जांच करना चाहते हैं कि इस अनोखी शार्क की हकीकत क्या है.

F&Q
सवाल- क्यों अनोखी है ये मछली?

जवाब- इसका रंग सामान्य भूरी नर्स शार्क से बिल्कुल अलग है और शोधकर्ताओं ने इसकी पहचान जैंथिज्म के रूप में की है. 

Read Full Article at Source