'शशि थरूर से कांग्रेस पहले ही किनारा कर चुकी, पार्टी को अच्‍छे लोग पसंद नहीं'

2 hours ago

Last Updated:August 21, 2025, 18:46 IST

'शशि थरूर से कांग्रेस पहले ही किनारा कर चुकी, पार्टी को अच्‍छे लोग पसंद नहीं'शशि थरूर ने पीएम और सीएम को हटाने वाले बिल का समर्थन किया है. (पीटीआई)

मुंबई. कांग्रेस सांसद शशि थरूर पार्टी लाइन से हटकर बयान देते रहे हैं. शशि थरूर अब तक कांग्रेस में ही हैं, लेकिन पार्टी की लगातार अनदेखी झेल रहे हैं. उन्होंने पीएम और सीएम को हटाने वाले बिल का समर्थन किया है. वहीं, कांग्रेस इस बिल का विरोध कर रही है. इसको लेकर शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने प्रतिक्रिया दी है.

कृष्णा हेगड़े ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि कांग्रेस पार्टी को अच्‍छे लोग पसंद नहीं हैं. कांग्रेस ने शशि थरूर से पहले से ही किनारा किया है. थरूर एक वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी रह चुके हैं. वे एक बेहतरीन वक्ता हैं, जिनका भारत और दुनिया में सम्मानजनक कद है और इसी कारण वह तीन बार सांसद भी बने. इसके बावजूद कांग्रेस पार्टी ने उन्हें नजरअंदाज किया है. जब प्रधानमंत्री मोदी ने भारत का पक्ष रखने के लिए उन्हें प्रतिनिधिमंडल का प्रमुख बनाया तो कांग्रेस को यह पसंद नहीं आया. जनता थरूर के साथ है.

हेगड़े ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि हमले के समय मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था कहां थी और सुरक्षाकर्मी इसे रोकने में असफल क्यों रहे. उन्होंने इस पूरे मामले की जांच की मांग की और कहा कि आरोपी ने कानून को हाथ में लिया है, इसलिए उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

उन्होंने आगे कहा कि रेवंत रेड्डी राहुल गांधी के नेता होने के कारण उनके समर्थन में बातें करते हैं, लेकिन यह बातें हकीकत से दूर हैं क्योंकि राहुल गांधी के पास न तो आज बहुमत है और न भविष्य में होने वाला है. यह रेड्डी का निजी विचार है, लेकिन देश का विचार अलग है. देश एक सक्षम, ताकतवर और विकास करने वाले नेता को चाहता है और वह हैं प्रधानमंत्री मोदी. जनता ने उन्हें तीसरी बार जिताकर इतिहास रचा और आने वाले समय में चौथी बार भी जिताएगी.

उन्‍होंने कहा कि विपक्ष अपना संतुलन खो चुका है क्योंकि वह भ्रष्टाचार में लिप्त है. उन्होंने आरोप लगाया कि हर राज्य में जहां विपक्ष ने शासन किया, वहां भ्रष्टाचार फैला. हेगड़े ने नए बिल का उल्लेख किया, जिसमें प्रावधान है कि यदि कोई मंत्री या मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में 30 दिन जेल में रहेगा तो 31वें दिन उसका पद स्वतः समाप्त हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बिल से आधा विपक्ष साफ हो जाएगा, इसलिए वे विरोध कर रहे हैं. सरकार के पास बहुमत है और यह बिल पास होकर लोकतंत्र को मजबूत करेगा.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Mumbai,Maharashtra

First Published :

August 21, 2025, 18:46 IST

homenation

'शशि थरूर से कांग्रेस पहले ही किनारा कर चुकी, पार्टी को अच्‍छे लोग पसंद नहीं'

Read Full Article at Source