Last Updated:March 04, 2025, 14:08 IST
ये भारत का दोस्त देश है. घूमने के लिहाज से बहुत सुंदर भी और प्राचीन स्मारकों से भरपूर भी. कहा जाता है दुनिया में सभ्यता की शुरुआत जिन जगहों पर हुई, उसमें ये देश भी शामिल है. भारत का एक रुपया यहां 500 रुपए के बर...और पढ़ें

हाइलाइट्स
ईरान में 1 भारतीय रुपया 481 ईरानियन रियाल के बराबर हैईरान में डॉलर रखना जुर्म है, जेल भी हो सकती हैईरान में घूमने और रहने का खर्च भारतीयों के लिए कम हैभारत का एक दोस्त देश है, जिसकी अमेरिका से लगी रहती है. ये देश बहुत सुंदर है और बहुत प्राचीन भी. दुनिया में हजारों साल पहले जहां सभ्यताएं फली-फूलीं, उसमें एक देश ये भी है. फारस से इसका खास रिश्ता है. इस देश में भारतीय रुपए की कीमत खासी ज्यादा है.
ये देश ऐसा है जहां भारत का 1000 रुपया एक दिन के घूमने, रहने और खाने के साथ हल्की फुल्की खरीदारी के लिए काफी हो सकता है.
ये बहुत खूबसूरत और प्राचीन देश है, जिसका ऐतिहासिक महत्व भी खूब है. भारत के इस देश से बहुत पुराने रिश्ते रहे हैं. ये देश दुनिया के सबसे बड़े तेल उत्पादक देशों में है लेकिन अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण उसकी हालत खस्ता चल रही है. इस देश में भारत का 01 रुपया कम से कम 481 रुपए के बराबर है.
अब हम आपको बताते हैं कि ये देश कौन सा है. ये देश ईरान है, जहां कि आधिकारिक मुद्रा रियाल ए ईरान है, जिसे अंग्रेजी में ईरानियन रियाल कहा जाता है. एक जमाने में रियाल की कीमत अच्छी खासी थी लेकिन पिछले कुछ सालों में ये औंधे मुंह गिरा है.
वो खूबसूरत देश जहां रुपया जेब में है तो करिए मौज. रुपए की कीमत यहां काफी ज्यादा है.(Image generated by leonardo AI)
वजह ये है कि अमेरिका ने इस देश पर कई तरह के आर्थिक प्रतिबंध सालों से लगाए हुए हैं. जिसके चलते ये दुनिया को अपना तेल भी नहीं बेच पा रहा.
कितनी है 01 रुपए की कीमत
इसकी आर्थिक हालात बहुत खस्ता है लेकिन भारत के साथ उसकी प्रगाढ़ता जारी है. भारत का एक रुपया एक साल पहले यहां 507 रुपए के बराबर था लेकिन 4 मार्च 2025 को इसकी कीमत 481 ईरानियन रियाल के बराबर हो गई.
इसका मतलब ये हुआ कि अगर कोई भारतीय 10000 रुपया लेकर ईरान चला जाए तो वह लग्जरी तरीके से वहां कई दिन ठहर सकता है, घूम सकता है. अगर वह अच्छे फाइव स्टार होटल में रुकना चाहे तो जरूर थोड़े ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. यहां पांच सितारा होटल का एक दिन का किराया अधिकतम 7000 रुपए तक है लेकिन मध्यम श्रेणी के होटल आराम से 2000 रुपए से 4000 रुपए के बीच मिल जाते हैं.
डॉलर रखना जुर्म है वहां
ईरान में डॉलर रखना बहुत बड़ा जुर्म है. अगर ये पता लग गया कि ईरान में आपके पास डॉलर है तो आप बुरे फंसेंगे. जेल भी हो सकती है. ईरान ने पिछले कुछ सालों से डॉलर को स्वीकार करना बंद कर दिया है. लेकिन रुपया आराम से जेब में रखकर घूम सकते हैं. ईरान अब भारत समेत कई देशों के साथ वहां की स्थानीय मुद्रा में ही कारोबार करता है. इसकी वजह से वहां डॉलर की स्मगलिंग का अवैध धंधा भी खूब फल-फूल रहा है.
दुनिया की सबसे पुरानी मुद्राओं में
वैसे ईऱान में रियाल बहुत पुरानी मुद्रा है. इसे पहली बार 1798 में पेश किया गया था लेकिन 1825 में, रियाल को जारी करना बंद कर दिया गया. इसे दोबारा फिर जारी किया गया. वर्ष 2012 के बाद से ही रियाल का तेजी से गिरना शुरू हो गया. जून 2020 तक, ईरानी रियाल 2018 की शुरुआत से लगभग पांच गुना गिर गया. वहां मुद्रास्फीति रिकॉर्ड तौर पर बढ़ने लगी. अब वहां चीजें बहुत महंगी हो चुकी हैं.
तेजी से वहां महंगाई बढ़ी
2022 में ईरान की मुद्रास्फीति दर 42.4% थी, जो दुनिया में दसवीं सबसे अधिक है. इसके चलते बेरोजगारी भी बढ़ी है. हालांकि ईरान में ज्यादातर लोग रोजगार करने की जगह अपना काम करना पसंद करते हैं. वहां की 27.5 फीसदी आबादी ही औपचारिक रोज़गार में रही है लेकिन गरीबी बढ़ते हुए 50 फीसदी से ज्यादा हो चुकी है. भ्रष्टाचार भी खूब है.
खूबसूरत देश और खूबसूरत जगहें
वैसे ईरान खूबसूरत देश है. वहां प्रकृति के शानदार नजारों के साथ अविश्वसनीय वास्तुकला को देखा जा सकता है. ये आकर्षक देश है और यहां कई खूबसूरत जगहें हैं. यहां के लोग अतिथियों का स्वागत गर्मजोशी से स्वागत करते हैं. यहां की सभ्यता 7000 सालों से ज्यादा पुरानी है. ईरान में बर्फ से ढके पहाड़, हरे-भरे, गहरे जंगल, मनोरम टीलों और नमक की झीलों के साथ सूखे रेगिस्तान हैं. ईरान में उत्तर के इलाकों में हरे जंगल पाए जाते हैं. ये कई खूबसूरत शहरों का घर है.
किन और देशों में भारतीय रुपए की कीमत बहुत ज्यादा
सिएरा लियोन की अर्थव्यवस्था भी पिछले दिनों काफी हिचकोले खाती रही. फिलहाल वहां भारत का एक रुपया 238.32 रुपए के बराबर है. इसी तरह इंडोनेशिया में भारत के 01 रुपए की कीमत 190 रुपए के बराबर है. वियतनाम में ये कीमत 300 रुपए के आसपास है. ये सभी खूबसूरत देश हैं, जहां कम पैसे में आसानी से घूमा जा सकता है. वियतनाम अपनी खूबसूरत प्राकृतिक लोकशंस के अलावा स्ट्रीट फूड के लिए जाना जाता है.
इंडोनेशिया में पूरी दुनिया घूमने जाती है. भारतीय भी यहां बड़े पैमाने पर सैर सपाटे के लिए जाते हैं. इंडोनेशिया को द्वीपों का समूह कहा जाता है. यहां कई प्राचीन भारतीय देवी-देवताओं के मंदिर भी मिलेंगे.
ईरान में आप टैक्सी में आराम से 100 से 200 रुपए में घूम सकते हैं. बस में 20 रुपए से 60 रुपए का टिकट लेकर दूर तक की यात्राएं कर सकते हैं. अगर आपने कोई कार ली है तो 30 लीटर की टंकी आराम से 1000 रुपए में फुल हो जाएगी. यहां 30 रुपए में एक लीटर तेल मिल जाएगा. ईरान में क्रेडिट कार्ड व्यापक रूप से स्वीकार नहीं किए जाते हैं, इसलिए नकदी की जरूरत यहां होती है
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
March 04, 2025, 14:08 IST