व्हाट्सएप कॉल पर बुलाया और 4 युवकों के हवाले किया...प्रेम त्रिकोण में हुआ कांड

5 hours ago
हत्याकांड का खुलासा करते एसपी अवधेश दीक्षित, गिरफ्तार आरोपी और मृतक सिकंदर राम (फाइल फोटो)हत्याकांड का खुलासा करते एसपी अवधेश दीक्षित, गिरफ्तार आरोपी और मृतक सिकंदर राम (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

लव ट्रायंगल में हुई सिकंदर राम की हत्या, प्रेमिका ने कॉल कर बुलाया, बॉयफ्रेंड ने बेदर्दी से मारा.महिला से अवैध संबंध के कारण हुई हत्या, तीसरे बॉयफ्रेंड समेत पांच लोगों दिया घटना को अंजाम.17 और 18 दिसंबर की रात में थावे थाना क्षेत्र के गोपलामठ गांव के सिकंदर राम की हुई थी हत्या.

गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज जिले के थावे थाने के गोपलामठ गांव में हुए चर्चित सिकंदर राम की हत्या का पुलिस ने 72 घंटे में खुलासा कर लिया है. पुलिस ने लव के ट्रायंगल में सिकंदर राम की हत्या का खुलासा किया है, जिसमें उसकी शादीशुदा प्रेमिका और बॉयफ्रेंड के साथ सिकंदर के करीबी दोस्त समेत सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान भूसाव गांव के मुकेश कुमार, गोपलामठ गांव के विश्वजीत कुमार, अरविंद कुमार, सुजीत कुमार राम और संतोषी देवी शामिल हैं. पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन उसकी प्रेमिका के घर से बरामद कर लिया है. वहीं, अन्य आरोपियों के पास से कुल छह मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं.

गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि केस से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर जेल भेजा जा रहा है. पुलिस के अनुसार महिला शादीशुदा है और उसकी शादी कुचायकोट में हुई थी, लेकिन वह मायके में अधिकांश समय रहने लगी. गोपलामठ गांव के रहनेवाले सुजीत कुमार से महिला का अवैध संबंध हो गया. इस बीच मृतक सिकंदर राम भी महिला के संपर्क में आ गया और उसके साथ अवैध संबंध में रहने लगा.

सुजीत को जब इस बात की भनक लगी तो उसने अपनी प्रेमिका के रास्ते से सिकंदर राम को हटाने के लिए साजिश रची और प्रेमिका से व्हाट्सएप कॉल करके 17 दिसंबर की रात गोपलामठ चंवर में बुलवाया. यहां पहले से सुजीत कुमार, उसके साथी अरविंद कुमार, विश्वजीत कुमार, सिकंदर का दोस्त मुकेश कुमार मौजूद थे. सिकंदर के आने के बाद महिला संतोषी देवी ने उसे चार युवकों के हवाले कर दिया, जहां बेरहमी से पिटाई की गयी और फिर ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गयी.

मृतक सिकंदर का मोबाइल प्रेमिका अपने घर लेकर चली गयी, जहां से पुलिस ने बरामद किया और हत्या में शामिल सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने कहा कि हत्या में सभी आरोपियों को मनवीय और वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. वहीं, इन सभी आरोपियों के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल चलाने के लिए न्यायालय में अनुशंसा की जायेगी, ताकि दोषियों को सजा मिल सके. कार्रवाई में थावे थानाध्यक्ष धीरज कुमार, अपर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह समेत पुलिस टीम शामिल रही.

Tags: Bihar crime news, Gopalganj Police

FIRST PUBLISHED :

December 22, 2024, 08:53 IST

Read Full Article at Source