'शराब घोटाले' पर CAG रिपोर्ट पेश, लेकिन आगे क्‍या होगा, स्‍पीकर ने बताया

1 month ago

February 25, 2025, 14:41 (IST)

Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: आतिशी समेत दिल्‍ली के 21 AAP विधायकों को पूरे मौजूदा विधानसभा सत्र के लिए किया गया सस्‍पेंड

Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: एलजी वीके सक्‍सेना के अभिभाषण के दौरान शोर मचाने को लेकर दिल्‍ली विधानसभा के स्‍पीकर विजेंद्र गुप्‍ता ने आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों को इस पूरे सत्र के लिए सस्‍पेंड कर दिया है. मंत्री परवेश वर्मा विपक्षी की नेता आतिशी सहित 21 विधायकों के खिलाफ यह प्रस्‍ताव लेकर आए थे, जिसे सदन में मौजूद सभी बीजेपी विधायकों ने एक मत से स्‍वीकार कर लिया.

February 25, 2025, 14:31 (IST)

Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: एलजी वीके सक्‍सेना के अभिभाषण के दौरान शोर मचाने वाले विधायकों पर कड़ी कार्यवाही का प्रस्‍ताव लेकर आए परवेश वर्मा

Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: दिल्‍ली के मंत्री परवेश वर्मा एक प्रस्‍ताव लेकर आए हैं. इस प्रस्‍ताव के तहत एलजी के अभिभाषण के दौरान शोर मचाने वाले विधायकों पर कड़ी कार्यवाही की बात कही गई है. इस प्रस्‍ताव में विपक्ष की नेता आतिशी भी शामिल हैं. परवेश वर्मा ने कहा कि हम बदले की भावना से काम नहीं करना चाहते. जिस तरह से एलजी के भाषण के दौरान शोर-शराबा किया, उसपर एक्‍शन होना चाहिए. पिछले 11 साल इन्‍होंने काम नहीं किया. ये अब भी हाउस को डिस्‍टर्ब करना चाहते हैं.

February 25, 2025, 14:19 (IST)

Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: क्‍या है PUC स्‍कैम? जिसका सीएजी रिपोर्ट में हुआ खुलासा, दिल्‍ली विधानसभा में रिपोर्ट पेश

Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: दिल्‍ली विधानसभा में कुल 14 सीएजी रिपोर्ट पेश होनी हैं. इनमें से एक है कथित पीयूसी यानी प्रदूषण कंट्रोल सर्टिफिकेट घोटाला. न्‍यूज18 इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक केवल सितंबर 2019 के कुल 6,643 मामलों में यह पाया गया कि एक ही वक्‍त, एक ही समय पर गाड़ियों को फिट मानते हुए उन्‍हें सर्टिफिकेट जारी कर दिए गए. पीयूसी से जुड़े ऐसे कई मामले सामने आए हैं. एक वक्‍त पर एक साथ इतने सर्टिफिकेट कैसे जारी हो सकते हैं.

February 25, 2025, 14:03 (IST)

Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: दिल्‍ली विधानसभा का सत्र दो दिन बढ़ाया गया, आखिर क्‍यों पड़ी इसकी जरूरत? जानें

Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: दिल्‍ली विधानसभा का सत्र केवल तीन दिन का था लेकिन अब इसे दो और दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है. ऐसा क्‍यों किया गया इसका पता बीजेपी नेता अरविंदर सिंह लवली के बयान से चलता है. उन्‍होंने कहा कि पिछले 10 साल से सदन में एक भी सीएजी रिपोर्ट पेश नहीं की गई है. यह बेहद टाइम लेने वाला काम है. केवल विशेष सत्र तो केवल सभी सीएजी रिपोर्ट को पेश करने के लिए बुलाने की जरूरत है. इन रिपोर्ट के दम पर बीजेपी की मंशा अरविंद केजरीवाल की पिछली सरकार को घेरने की है.

February 25, 2025, 13:54 (IST)

Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: आप विधायक सदन में होते तो मजा आता... CAG रिपोट पर बोलते हुए AAP विधायक ने ली चुटकी

Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: दिल्ली विधानसभा सत्र में बोलते हुए भाजपा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा कि विपक्षी नेता इस वक्‍त दिल्ली विधानसभा से बाहर हैं. अगर वे सदन में भी मौजूद होते तो उनकी गलतियों गिनवाने में मजा आता। एलजी अभिभाषण पर हंगामा करने पर आप विधायकों को सदन से बाहर निकाला गया था.

February 25, 2025, 13:44 (IST)

Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: दिल्‍ली शराब नीति से सरकार को 2000 करोड़ का नुकसान, सीएजी की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: दिल्ली विधानसभा सत्र में सीएम रेखा गुप्ता द्वारा मंगलवार को पेश की गई सीएजी रिपोर्ट से पता चला कि राज्य सरकार को 2021-2022 की आबकारी नीति के कारण 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. इस नुकसान के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार की कमजोर नीतियों को जिम्‍मेदार ठहराया गया. रिपोर्ट में लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया में उल्लंघनों को भी चिह्नित किया गया है. न्‍यूज जेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि अब समाप्त हो चुकी शराब नीति के गठन के लिए बदलाव का सुझाव देने के लिए गठित एक विशेषज्ञ पैनल की सिफारिशों को तत्कालीन उपमुख्यमंत्री और आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया ने नजरअंदाज कर दिया था.

February 25, 2025, 13:33 (IST)

Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: सीएजी रिपोर्ट पेश होने के दौरान दिल्‍ली विधानसभा में क्‍यों नहीं है एक भी AAP विधायक? जानें

Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: जिस वक्‍त दिल्‍ली विधानसभा में सीएजी रिपोर्ट पेश हो रही है, तब सदन में आम आदमी पार्टी का एक भी विधायक मौजूद नहीं है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि स्‍पीकर विजेंद्र गुप्‍ता ने सभी को विधानसभा से बाहर निकाल दिया है. एलजी वीके सक्‍सेना के अभिभाषण के दौरान हल्‍ला मचाने पर आतिशी सहित सभी को एक दिन के लिए सस्‍पेंड कर दिया गया था.

February 25, 2025, 13:20 (IST)

Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: कुछ दिनों में पंजाब के 20 AAP MLA हमारी पार्टी में होंगे शामिल... बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह का दिल्‍ली विधानसभा में दावा

Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने आज दिल्‍ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल सरकार को लेकर पेश हुई सीएजी रिपोर्ट पर बोलते हुए एक बड़ा दावा किया. उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली से इनकी सरकार चली गई है. अब पंजाब में भी इनकी सरकार का नामोनिशान मिटने वाला है. थोड़े दिनों में आम आदमी पार्टी के 20 विधायक हमारी पार्टी में शामिल ना हो सकते हैं.

February 25, 2025, 13:08 (IST)

Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: केजरीवाल ने 5 हजार का घोटाला कर खरीद लिए बिटकॉइन, बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह का दावा

Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: बीजेपी के सिख विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने अरविंद केजरीवाल सरकार को कथित शराब घोटाले को लेकर पेश सीएजी रिपोर्ट पर कहा कि मेरे हिसाब से अरविंद केजरीवाल ने पिछले 10 सालों में करीब पांच हजार करोड़ रुपये का घोटाला किया है. उसने इन पैसों की मदद से बिटकॉइन खरीदे ताकि कोई उसे पकड़ नहीं पाए. उसने अन्‍ना हजारे से लेकर स्‍वाति मालीवाल तक को धोखा दिया.

February 25, 2025, 12:54 (IST)

Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: 10 साल से दिल्‍ली विधानसभा में पेश नहीं हुई एक भी CAG रिपोर्ट... अरविंद सिंह लवली ने AAP को घेरा

Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: बीजेपी विधायक अरविंदर सिंह लवली ने आम आदमी पार्टी सरकार को आज दिल्‍ली विधानसभा में जमकर आड़े हाथों लिया. CAG रिपोर्ट पार्ट-1 पर अपनी बात रखते हुए लवली ने कहा कि अरविंद केजरीवाल खुद को कट्टर ईमानदार करते है लेकिन सच यह है कि पिछले 10 सालों में दिल्‍ली विधानसभा में सीएजी की एक भी रिपोर्ट को उन्‍होंने पेश नहीं होने दिया. उन्‍होंने खुद लोकतंत्र का गला घोटने का प्रयास किया.

February 25, 2025, 12:23 (IST)

Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: चुनाव के बाद तुरंत पेश की जाए CAG रिपोर्ट.... स्‍पीकर विजेंद्र गुप्‍ता ने बताया कैसे कोर्ट के आदेश पर पेश हो रही रिपोर्ट

Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: दिल्‍ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल सरकार के दौरान सीएजी रिपोर्ट पेश नहीं करने का मुद्दा स्‍पीकर विजेंद्र गुप्‍ता ने उठाया. उन्‍होंने ‘शराब घोटाले’ के लेकर सीएजी रिपोर्ट सदन में पेश करते हुए कहा कि खुद सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सरकार को फटकार लगाई और कहा था कि चुनाव के बाद जैसे ही नई सरकार का गठन होता है, सबसे पहले इस रिपोर्ट को दिल्‍ली विधानसभा में पेश किया जाए.

February 25, 2025, 12:16 (IST)

Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: केजरीवाल के 'शराब घोटाले' की CAG रिपोर्ट पेश, CM का AAP को घेरने का प्‍लान

Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: अरविंद केजरीवाल सरकार के कथित शराब घोटाले की सीएजी रिपोर्ट दिल्‍ली विधानसभा में पेश कर दी गई है. यह सीएजी रिपोर्ट का पार्ट-1 है. सीएम रेखा गुप्‍ता सरकार ने यह रिपोर्ट पेश की. इसी मामले में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को जेल जाना पड़ा. ईडी और सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है. बीजेपी ने सदन में आम आदमी पार्टी को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है.

February 25, 2025, 11:56 (IST)

Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: मोदी से बाबा साहेब से बड़े हैं क्‍या? आतिशी ने फिर उठाया भगत सिंह की तस्‍वीर हटाने का मुद्दा

Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: बाबा साहेब की जगह नरेंद्र मोदी जी की तस्वीर लगा दीजिए. सचिवालय और विधानसभा के मुख्यमंत्री के दफ्तर में बाबा साहेब की जगह मोदी जी की तस्वीर. मैं बीजेपी से पूछना चाहती हूं कि आपको लगता है कि मोदी जी बाबा साहेब अंबेडकर बड़े हैं. हमने इसी मुद्दे पर आज प्रदर्शन किया. हम सड़क से संबंधित इसके खिलाफ प्रदर्शन करते रहेंगे.

February 25, 2025, 11:36 (IST)

Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: आयुषमान भारत, महिलाओं को 2500...LG वीके सक्‍सेना ने गिनवाए रेखा गुप्‍ता सरकार के लक्ष्‍य

Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: वीके सक्‍सेना ने कहा कि सरकार की प्रमुखता सड़कों के सुधार को लेकर होगी. सरकार का प्रयास होगा कि दिल्ली में राजस्व को बढ़ाया जाए ताकि योजनाओं के लिए राशि उपलब्ध हो. रोजगार को बढ़ाने वाली योजनाओं को लागू किया जाएगा. मेरी सरकार सभी कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने का काम करेगी. सरकार पारदर्शिता लागू करने और समयबदिता को लागू करने के लिए जोर देगी. सरकारी व्यवस्था और प्रक्रियाओं की समीक्षा की जाएगी. पीएम मोदी आयुष्मान भारत दिल्ली वासियों के कल्याण के लिए विकसित दिल्ली के लिए काम किया जाएगा. मेरी सरकार ने दिल्ली की पहली कैबिनेट बैठक में आयुष्मान योजना को लागू कर दिया. प्रत्येक लाभार्थी को 10 लाख का मुक्त इलाज प्राप्त हो सके, हर गरीब महिला को ₹2500 दिए जाएंगे, गर्भवती महिला को 21000 की आर्थिक मदद और पोषण किट दी जाएगी.

February 25, 2025, 11:31 (IST)

Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: एलजी वीके सक्‍सेना ने दिल्‍ली विधानसभा में बनाए रेखा गुप्‍ता सरकार के 5 संकल्‍प

Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: LG वीके सक्‍सेना ने सदन में अपने अभिभाषण के दौरान कहा कि सरकार पांच प्रमुख चीजों पर काम करेगी जिसमें यमुना पुनरुद्धार, भ्रष्टाचार मुक्त शासन, अनाधिकृत कलियों का नियमित करना शामिल है. इसके अलावा लोगों को स्वच्छ जल दिया जाएगा, साथ ही विकसित दिल्ली संकल्प पत्र को लागू किया जाएगा.

February 25, 2025, 11:26 (IST)

Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: मौजूदा योजनाए रहेंगी जारी, नई सरकार उन योजनाओं को और प्रभावी बनाएंगी

Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: एलजी वीके सक्‍सेना ने दिल्‍ली विधानसभा में अपने अभिभाषण के दौरान कहा कि पिछले 1़0 साल में काफी ज्‍यादा टकराव देखने को मिला है. मेरी सरकार अब केंद्र के साथ समन्‍वय करके चलेगी. पिछली सरकार की किसी भी योजना को बंद नहीं किया जाएगा. उनमें मौजूद करप्‍शन को मिटाकर उन्‍हें और ज्‍यादा प्रभावी बनाने का प्रयास किया जाएगा.

February 25, 2025, 11:19 (IST)

उपराज्‍यपाल सदन में दे रहे थे भाषण, मंत्री परवेश वर्मा सहित बीजेपी विधायक लगा रहे थे मोदी, मोदी के नारे

Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: आज दिल्‍ली विधानसभा में उपराज्‍यपाल वीके सक्‍सेना के अभिभाषण के दौरान मंत्री परवेश वर्मा सहित कपिल मिश्रा और अन्‍य बीजेपी विधायक मोदी मोदी के नारे लगाते हुए नजर आए. उधर, आम आदमी पार्टी ने सदन में हंगामे का प्रयास किया. एक-एक कर 13 आप विधायकों को सदन से बाहर निकाल दिया गया.

February 25, 2025, 11:14 (IST)

Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: दिल्‍ली विधानसभा में एलजी के अभिभाषण के बीच आतिशी सहित 10 AAP विधायक सस्‍पेंड

Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: दिल्‍ली विधानसभा में इस वक्‍त उपराज्‍यपाल वीके सक्‍सेना का अभिभाषण चल रहा है. इस दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक सदन में जमकर हंगामा कर रहे हैं. स्‍पीकर बनने के अगले ही दिन विजेंद्र गुप्‍ता भी सदन में एक्‍शन मोड में नजर आए. उन्‍होंने विपक्ष की नेता आतिशी सहित 10 आप विधायकों को पूरे दिन के लिए सस्‍पेंड कर दिया है.

February 25, 2025, 10:22 (IST)

Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: आज कुल 14 सीएजी रिपोर्ट दिल्‍ली विधानसभा में होंगी पेश, अरविंद केजरीवाल को घेरने की तैयारी में रेखा गुप्‍ता सरकार

Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: दिल्‍ली की नई रेखा गुप्‍ता सरकार ने अरविंद केजरीवाल को घरने के लिए दिल्‍ली विधानसभा में चक्रव्‍यूह रच दिया है. आज एक दो नहीं बल्कि कुल 14 सीएजी रिपोर्ट दिल्‍ली असेंबली में पेश की जाएंगी. इसमें ‘शीशमहल’ सहित डीटीसी में 60,750 करोड़ रुपये की अनियमितताओं के अलावा प्रदूषण जांच के दौरान घाटे पर सवाल उठाए ए हैं.

February 25, 2025, 09:56 (IST)

Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: डीटीसी का घाटा 60,750 करोड़, CAG का दिल्‍ली परिवहन निगम को लेकर बड़ा दावा, आज रिपोर्ट विधानसभा में होशी पेश

Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: दिल्‍ली को लेकर सीएजी रिपोर्ट में दावा किया गया कि DTC यानी दिल्ली परिवहन निगम का घाटा 2015-16 में 25,300 करोड़ रुपये था जो बढ़कर 2021-22 में लगभग 60,750 करोड़ रुपये हो गया है. आज दिल्‍ली विधानसभा में बीजेपी की नई रेखा गुप्‍ता सरकार इस रिपोर्ट को पेश करेगी. डीटीसी पर सीएजी रिपोर्ट यह उन 14 रिपोर्टों में से एक है जिसे AAP सरकार ने विधानसभा में पेश करने से इनकार कर दिया था.

अधिक पढ़ें

Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: दिल्‍ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल की सरकार के खिलाफ सीएजी रिपोर्ट को रेखा गुप्‍ता सरकार ने पेश किया. यह सत्र तीन दिन का था, जिसे अब दो और दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है. सीएजी रिपोर्ट पार्ट-1 पर बोलते हुए बीजेपी विधायक अरविंद सिंह लवली ने कहा कि पिछले 10 साल से दिल्‍ली को लेकर एक भी सीएजी रिपोर्ट सदन में पेश नहीं की गई है, यह शर्मा की बात है. इससे पहले आज सदन में उपराज्‍यपाल वीके सक्‍सेना के भाषण के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायकों ने जमकर बवाल काटा. जिसे देखते हुए स्‍पीकर वीके सक्‍सेना ने एक-एक कर विपक्ष की नेता आतिश सहित 15 आप विधायकों को सदन से सस्‍पेंड कर दिया. एलजी ने इस दौरान कहा कि दिल्‍ली की सड़कों के सुधारा जाएगा. दिल्ली में राजस्व को बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा. रोजगार को बढ़ाने वाली योजनाओं को लागू किया जाएगा. मेरी सरकार सभी कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने का काम करेगी. इस बीच द‍िल्‍ली व‍िधानसभा के स्‍पीकर विजेंद्र गुप्‍ता ने बताया क‍ि सीएजी रिपोर्ट पेश होने के बाद क्‍या होगा. उन्‍होंने बताया क‍ि इसे पब्‍ल‍िक अकाउंट कमेटी को भेजा जाएगा. वहां से कार्रवाई तय होगी.

सीएम रेखा गुप्‍ता की सरकार आज एक दो नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी सरकार के दौरान कुल 14 अनियमितताओं को लेकर सीएजी की रिपोर्ट दिल्‍ली विधानसभा में पेश करेगी. बीजेपी सरकार के पहले दिल्‍ली विधानसभा सत्र के दूसरा दिन आज काफी हंगामा होने के आसार हैं. आज अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर सीएजी रिपोर्ट को विधानसभा में पेश किया जा सकता है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने सोमवार को सेशन के पहले ही दिन खूब बवाल काटा था. जिसके बाद सदन की कार्यवाही को आज तक के लिए स्‍थगित करना पड़ा था. दिल्‍ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी बीजेपी सरकार पर महिला सम्‍मान योजना को लेकर वादों से मुकरने का आरोप लगा रही है. सोमवार को पोस्‍टर लेकर आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सदन में हंगामा किया था. उधर, दिल्‍ली विधानसभा के नए स्‍पीकर विजेंद्र गुप्‍ता ने भी हंगामे पर कड़ा स्‍टैंड अख्तियार किया था.

‘जय भीम, जय भारत’, बोलते ही AAP MLA को प्रोटेम स्‍पीकर लवली ने टोका, वजह क्‍या थी

इससे पहले सोमवार को दिल्‍ली विधानसभा सत्र के पहले दिन सभी विधायकों से शपथ ली. शुरुआत में सीनियर विधायक अरविंदर सिंह लवली को प्रोटेम स्‍पीकर बनाया गया था. बाद में दिल्‍ली बीजेपी के कद्दावर नेता विजेंद्र गुप्‍ता को स्‍पीकर की जिम्‍मेदारी सौंपी गई. पीएम मोदी ने पहले ही यह वादा किया था कि दिल्‍ली विधानसभा के पहले सेशन के दौरान अरविंद केजरीवाल के सीएम हाउस को लेकर सीएजी की रिपोर्ट को पेश किया जाएगा. ऐसे में आज ऐसा होने की संभावना प्रबल है.

Read Full Article at Source